होम

भड़काऊ बयान, भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत

भूपेश बघेल

भिलाई। पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर शिकायत की गई है। दुर्ग बीजेपी जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार का आरोप है कि भूपेश बघेल ने भारत निर्वाचन आयोग के खिलाफ भड़काऊ बयान जारी किया और चुनाव प्रक्रिया को अनुचित रूप से प्रभावित करने की कोशिश की है। बीजेपी नेता ने अपनी लिखित शिकायत में कहा है कि भूपेश बघेल कांग्रेस पार्टी के राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित हैं।

Lok Sabha Elections: छत्तीसगढ़ कांग्रेस को स्थानीय नेता पर नहीं रहा भरोसा, महासमुंद, राजनांदगांव और बिलासपुर में बाहर के लोगों को टिकट!

उन्होंने बीते 26 मार्च को मंगलवार को पाटन विधानसभा के आमालोरी गांव में आयोजित कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में भड़काऊ भाषण दिया। पूर्व CM भूपेश बघेल ने भारत निर्वाचन आयोग के खिलाफ बयान जारी कर EVM की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया। शिकायत में लिखा है- भूपेश बघेल ने सार्वजनिक मंच से बयान दिया है कि अगर राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में 384 से ज्यादा कैंडिडेट होंगे तो निर्वाचन आयोग को राजनांदगांव में बैलेट पेपर से मतदान करवाना होगा। इसलिए पाटन क्षेत्र के कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में नामांकन दाखिल करें।

महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव लोकसभा सीट के लिए नामांकन आज से

जेल से गैंगस्टर संचालित कर रहे थे सट्टा, छापेमारी से और कई तथ्य होंगे उजागर

IPL 2024: पहली बार 38 छक्के.. 500 पार, हैदराबाद की टीम की शिकस्त

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...