विडबंना: PM आवास को गिरवी रख किराए में रह रही है छत्तीसगढ़ की यह बुढ़ी महिला!  

PM आवास

रायपुर PM आवास। शिवरीनारायण। छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश भर में गरीब परिवारों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने प्रदेश एवं केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। इन्ही महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक PM आवास योजना भी है। जो बेघर या कच्चे मकान में निवास करने वालों को केन्द्र सरकार व्दारा पक्का मकान बनवाकर दिए जाने का प्रावधान है ।

शिवरीनारायण नगर में भी नगरपंचायत व्दारा इस योजना के तहत सैकड़ों गरीब परिवारों को PM आवास बनवा कर दिया गया है। नगर में इस योजना से लाभान्वित होने वालों में से एक हितग्राही अनुसुइया केवट पति फिरंगी केवट भी है। जिसे नगर पंचायत शिवरीनारायण ने सन 2020-21 में वार्ड क्रं. 9 में उनके पट्टे की भूमि पर प्रधानमंत्री आवास बनवा कर दिया गया है।

लेकिन अनुसुइया केवट के PM आवास पर वर्तमान में ताला लगा हुआ है और वे अपने बड़े पुत्र के साथ किराया की एक मकान में रह रहे हैं। जब उनसे उनके किराये की मकान में रहने का कारण पूछा गया। तो बताई कि वह कोरोना काल में परिवार के भरण पोषण व अधुरे मकान पूर्ण कराने PM आवास को गिरवी रख कर ब्याज सहित उधार पैसा लिया था।

उधारी पैसे का वह समय-समय पर ब्याज का कुछ-कुछ राशि भुगतान कर रही थी। लेकिन ब्याज का रकम बहुत होने के कारण वह ब्याज का रकम पूरा नही पटा पा रही थी। जो बढ़ कर मूलधन ब्याज सहित लगभग 9 लाख रुपए हो गया था। इसलिए उधार पैसा देने वालों ने मेरा PM आवास को गिरवी में डूब गया, बोल कर हमे आवास से बहार निकाल दिया और आवास में ताला लगा कर हमसे पूरा पैसा मांगने लगे। इसके कारण उनके रकम को वापस करने उनके द्वारा लाये व्यक्ति के पास ही बेचना पड़ा।

अनुसुइया बाई का यह भी कहना है कि उनके PM आवास के पीछे और बाजू में उन लोगों का और कच्ची मकान हैं। PM आवास को छोड़ने के बाद वह इसी कच्चे मकान में रह रही थी। लेकिन कुछ समय बाद उनके पति और छोटे बच्चों ने उन्हें और उनके बड़े बेटा मेलाराम को यह कह कर घर से निकाल दिया। कि तुम लोग PM आवास को बेच दिये हो।

अनुसुईया का कहना है कि वे और उनका बड़ा लड़का मेलाराम दोनो मिलकर परिवार की भरण पोषण कर रहे थे और वे परिवार की जरूरत को पूरा करने कर्ज लिये थे। यदि परिवार के सभी लोग थोड़ा-थोड़ा सहयोग करते तो मेरा आवास नही बिका होता और मैं बेघर नही होती। आज मै अपने बड़े लड़के मेलाराम के साथ किराये के मकान में रह कर दर दर की ठोकर खाने बेबस हूं।

होम पेज पर जाएं और अपने आसपास की खबरों को पाएं…

ज्योतिष से संबंधित खबरों के लिए यहां क्लिक करे

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

कुलिया गांव के श्रीमद्भागवत कथा में भागवताचार्य पं. त्रिभुवन

कलयुग में नाम-जप ही मोक्ष का मार्ग, शाकाहार और वैदिक जीवन से ही मानव जीवन सार्थक, कुलिया गांव के श्रीमद्भागवत कथा में भागवताचार्य पं. त्रिभुवन मिश्रा जी महाराज का संदेश

ChhattisgarhPM residencePM आवासछत्तीसगढ़
[wpr-template id="218"]