दुर्ग। स्कूल शिक्षा विभाग ने दुर्ग शिक्षा संभाग के संयुक्त संचालक हेमंत उपाध्याय को निलंबित कर दिया है। विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सरगुजा में पदस्थापना के दौरान उनके कार्यों में गंभीर अनियमितता पाई गई। साथ ही, उन्होंने स्वेच्छाचारिता और अनुशासनहीनता की। उनका यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का उल्लंघन माना गया है।
DPI में अटैच किए गए
निलंबन आदेश के साथ ही हेमंत उपाध्याय को DPI (डायरेक्टरेट ऑफ पब्लिक इंस्ट्रक्शन) में अटैच कर दिया गया है। बता दें कि इससे पहले भी वे सहायक शिक्षकों के प्रमोशन और शिक्षकों के ट्रांसफर मामले में निलंबित हो चुके हैं और लंबे समय तक DPI में अटैच रहे थे। सरकार बदलने के बाद उन्हें दोबारा संयुक्त संचालक (JD) की पोस्टिंग मिली थी।
मंत्री गजेंद्र यादव की पहली कार्रवाई
दुर्ग से विधायक और हाल ही में बने स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने पद संभालने के बाद यह पहली बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने DPI में पदस्थ डिप्टी डायरेक्टर आर.एल. ठाकुर को दुर्ग संभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
राजनीतिक पहुंच के बावजूद कार्रवाई
हेमंत उपाध्याय को राजनीतिक पहुंच वाला अफसर माना जाता है। ऐसे में मंत्री गजेंद्र यादव द्वारा की गई यह कार्रवाई शिक्षा विभाग में सख्ती का संदेश मानी जा रही है।
छत्तीसगढ़ में ठगी का नया पैंतरा : जादुई कलश से करोड़ों का गोरखधंधा, चार आरोपी गिरफ्तार, दो फरार