Jun 2025 rashiphal: इस माह इनका होगा भाग्योदय, मिलेगी आर्थिक उन्नति, इन्हें रहना होगा अलर्ट, जानिए जून में कैसा रहेगा आपका राशिफल

Jun 2025 rashiphal

Jun 2025 rashiphal : ज्योतिष गणना के मुताबिक, जून माह 2025 में कई अद्भुत योगों का निर्माण हो रहा है। इस महीने में बुध, सूर्य, मंगल और शुक्र राशि परिवर्तन करने वाले है जिसका असर सभी 12 राशियों के जिंदगी में किसी न किसी तरह से अवश्य देखने को मिलने वाली है। बता दें कि जून माह में मिथुन राशि में बुध, सूर्य और गुरु की युति होने वाली है, जिससे गजकेसरी राजयोग का निर्माण हो रहा है। इसके साथ ही सूर्य मिथुन राशि और मंगल सिंह राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे केतु के साथ युति करेंगे। इसके अलावा मीन राशि में शनि और कुंभ राशि में राहु विराजमान है। ऐसे में जून माह कुछ राशि के जातकों के लिए फलदायी साबित हो सकता है। इस राशि के जातकों को अचानक धन लाभ के साथ नौकरी-कारोबारमें बंपर लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं जून माह में पड़ने वाली लकी राशियों का मासिक राशिफल…

मेष (Jun 2025 rashiphal)

इस महीने माह मेष राशि के जातकों के लिए कई मामलों में अनुकूल दिख रही है। आपकी राशि के स्वामी मंगल जून महीना के प्रारंभ में अपनी नीच राशि कर्क में चौथे भाव में मौजूद रहेंगे, जो आपको स्वास्थ्य समस्याएं भी दे सकते हैं। लेकिन, 7 तारीख से वह आपके पंचम भाव में जाकर राजयोग बनाएंगे जो आपको शिक्षा और धन संबंधी मामलों में सफलता प्रदान करेंगे। विद्यार्थियों के लिए इस महीने चुनौतियां आने वाली हैं जो उनको परेशान कर सकती हैं।

विवाहित लोगों के लिए जून की शुरुआत अनुकूल रहेगी और आपके रिश्ते में प्रगाढ़ बढ़ेगा। आर्थिक रूप से कुछ खर्च लगे रहेंगे। हालांकि, आपकी आमदनी में बढ़िया होगी। आपका बैंक-बैलेंस बढ़ेगा और इससे आप राहत की सांस ले सकते हैं। भाई-बहनों का सहयोग आपको काम में मिलेगा। माताजी को स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं। पिताजी से सहयोग प्राप्त होगा। नौकरी करने वाले जातकों को भागदौड़ का सामना करना पड़ेगा। काम के सिलसिले में लंबी यात्राएं और विदेश यात्रा का योग बन सकता है। व्यापार करने वाले जातकों के लिए भी इस महीने अच्छी सफलता की स्थिति बन सकती है। अपने स्वास्थ्य के प्रति आपको सावधानियां रखनी होंगी क्योंकि इस महीने आपका स्वास्थ्य पीड़ित हो सकता है और आप किसी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। धार्मिक क्रियाकलापों में आपकी रुचि बढ़ेगी और आप छोटी-छोटी तीर्थ यात्राएं कर सकते हैं।

जानें कार्यक्षेत्र

Jun 2025 rashiphal:  करियर के दृष्टिकोण से यह महीना मध्यम से कुछ बेहतर रहने की संभावना है। दशम भाव के स्वामी शनि महाराज पूरे महीने द्वादश भाव में विराजमान रहेंगे जिससे कार्यक्षेत्र में भागदौड़ बनी रहेगी। आप कार्यों में अत्यधिक व्यस्त रहेंगे। आपके ऊपर काम का दबाव भी रहेगा लेकिन, काम के सिलसिले में एक राज्य से दूसरे राज्य या एक देश से दूसरे देश जाने का मौका मिलेगा। आपके विदेश यात्रा की संभावनाएं हो सकती हैं। छठे भाव के स्वामी बुध महाराज महीने की शुरुआत में तो सूर्य के साथ दूसरे भाव में होंगे जिससे कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलता और धन लाभ के योग बनेंगे। उसके बाद, वह 6 तारीख को आपके तीसरे भाव में चले जाएंगे जिससे आपको कम्युनिकेशन से अच्छा लाभ मिलेगा और नौकरी में स्थिति मजबूत होगी। उसके बाद वह 22 तारीख से आपके चतुर्थ भाव में आकर दशम भाव को देखेंगे जिससे आप कठिन समय से बाहर निकल सकेंगे और अपनी नौकरी में स्थिति को बेहतर बना पाएंगे। सप्तम भाव पर महीने के अंत तक यानी कि 29 जून तक शुक्र महाराज सप्तमेश होकर दृष्टि डालेंगे जो आपके व्यवसाय के लिए एक अनुकूल परिस्थिति कही जा सकती है। इसके अतिरिक्त, बृहस्पति महाराज की अमृत दृष्टि भी सप्तम भाव पर होगी जिससे व्यापार में निरंतर उन्नति के योग बनेंगे और आपके व्यापार में अच्छी स्थितियां देखने को मिलेंगी। यदि आप इस दौरान विदेशी संपर्कों का लाभ उठा सकें तो और भी बेहतर हो सकता है।

आर्थिक पक्ष

Jun 2025 rashiphal: यदि आपकी आर्थिक स्थिति को देखा जाए, तो यह महीना आपके लिए मिलाजुले परिणाम लेकर आ सकता है। अच्छी बात तो यह है कि आपको इस महीने अच्छी आमदनी प्राप्त होने के योग बन सकते हैं। जून मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, द्वादश भाव में पूरे महीने शनि महाराज विराजमान रहेंगे जो आपके खर्चों में निरंतरता को बनाए रखेंगे इसलिए इस महीने खर्च तो लगे रहने वाले हैं। लेकिन, पूरे महीने एकादश भाव में राहु महाराज विराजमान रहेंगे जो न केवल आपकी इच्छाओं की पूर्ति करेंगे बल्कि आमदनी में भी लगातार बढ़ोतरी करते जाएंगे। व्यापार से भी आपको धन लाभ के योग बनेंगे। 29 तारीख से शुक्र के दूसरे भाव में जाने से व्यापार में और भी अधिक धन लाभ प्राप्त हो सकता है। बृहस्पति महाराज भी सप्तम भाव, नवम भाव और एकादश भाव को देखेंगे। यह आपके व्यापार और आपके कार्यक्षेत्र में वृद्धि करेंगे और आपकी आमदनी को बढ़ाते चले जाएंगे। सूर्य महाराज महीने की शुरुआत में दूसरे भाव में और उत्तरार्ध में आपके तीसरे भाव में आएंगे। ऐसे में, आर्थिक स्थिति में सुधार आ सकता है और सरकारी क्षेत्र से संबंधित लाभ होने के योग बनेंगे। मंगल महाराज सर्वप्रथम तो आपके चतुर्थ भाव में बैठकर एकादश भाव को देखेंगे और उसके बाद 7 तारीख से पंचम भाव में जाकर भी आपके एकादश भाव को देखेंगे जिससे आपको आर्थिक तौर पर लाभ मिलने के अच्छे योग बन सकते हैं। हालांकि, इस महीने आपको शेयर बाजार में निवेश करने से बचने की सलाह दी जाती है।

सेहत

Jun 2025 rashiphal यह महीना स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से उतार-चढ़ाव से भरा रहने की संभावना है। वैसे तो आपकी राशि के स्वामी मंगल महाराज अच्छी स्थिति में रहेंगे, लेकिन महीने की शुरुआत में कर्क राशि में मंगल का होना छाती से जुड़ी समस्याएं दे सकता है। आपको छाती में जकड़न या जलन की समस्या महसूस हो सकती है। उसके बाद, मंगल महाराज 7 तारीख से आपके पंचम भाव में केतु के साथी युति करते हुए अंगारक योग बनाएंगे जो आपके पेट की समस्या दे सकता है। इस दौरान पेट में किसी तरह का अल्सर होने या किसी तरह की शल्य चिकित्सा के योग भी बन सकते हैं इसलिए आपको बहुत ज्यादा सावधानी रखनी चाहिए। ऐसी किसी भी स्थिति से बचने के लिए तैयार रहना चाहिए। इसके अतिरिक्त, पूरे महीने शनि महाराज भी आपके द्वादश भाव में बने रहेंगे जो कि स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अनुकूल स्थिति नहीं कही जा सकती है। आपको स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च करना पड़ सकता है। अपने स्वास्थ्य को अनुकूल बनाए रखने के लिए आपको निरंतर प्रयास करने होंगे। नई दिनचर्याओं को अपनाएं और सुबह की सैर करें जिससे आपको लाभ मिलेगा। ज्यादा से ज्यादा पौष्टिक भोजन करें और एक बार में पूरा पेट भरकर भोजन न करें बल्कि थोड़े-थोड़े समय पर थोड़ा-थोड़ा भोजन करें, इससे पाचन तंत्र में सुधार आएगा और पेट से जुड़ी समस्याओं में कमी आ सकती है। आवश्यक होने पर चिकित्सक से उपचार कराएं।

प्रेम व दांपत्य

Jun 2025 rashiphal:  यदि आप किसी प्रेम संबंध में हैं, तो यह महीना आपके लिए नाजुक रहने की संभावना है। पूरे महीने केतु महाराज का पंचम भाव में विराजमान रहना एक-दूसरे के प्रति गलतफहमी को बढ़ावा दे सकता है जिससे आपके रिश्ते में बार-बार तनाव या टकराव और झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। कुछ लोगों को धोखा भी मिल सकता है जिससे उनका दिल टूट सकता है। पंचम भाव के स्वामी सूर्य महाराज महीने की शुरुआत में दूसरे भाव में बुध के साथ विराजमान रहेंगे जिससे आप अपने प्रियतम को घर के दबाव के कारण खुद से दूर करने की कोशिश कर सकते हैं। उसके बाद, 15 तारीख से सूर्य महाराज तीसरे भाव में बृहस्पति देव के साथ विराजमान होंगे और यहीं पर बुध महाराज भी होंगे। इस दौरान आप अपने दोस्तों से सलाह करके अपने रिश्ते को संभालने का प्रयास करेंगे।

हालांकि, उससे पहले ही 7 तारीख को मंगल महाराज भी पंचम भाव में केतु के साथ आकर युति करेंगे जिससे मंगल-केतु का अंगारक योग प्रेम संबंध को पूरी तरह से बिगाड़ सकता है इसलिए आपको बहुत सावधान रहना होगा। जहां तक विवाहित जातकों की बात है, तो सप्तम भाव के स्वामी शुक्र महाराज लगभग पूरे महीने आपके प्रथम भाव में यानी कि आपकी ही राशि में बने रहेंगे और वहां से सप्तम भाव को देखेंगे। ऐसे में, आपके रिश्ते में प्रेम और अपनत्व तो बढ़ेगा, रूमानियत से भर पल‌ भी आयेंगे और रिश्ते में मधुरता बढ़ेगी तथा आप एक-दूसरे का सम्मान करेंगे। 29 तारीख को शुक्र महाराज आपके दूसरे भाव में चले जाएंगे जिससे जीवनसाथी को कुछ स्वास्थ्य समस्याएं रह सकती हैं, लेकिन ससुराल के प्रति उनका प्रेम बढ़ेगा।

पारिवारिक

यह महीना पारिवारिक जीवन के लिए अनुकूल रहने की संभावना है फिर भी कुछ मामलों में आपको ध्यान देना पड़ेगा। महीने की शुरुआत में मंगल महाराज अपनी नीच राशि कर्क में आपके चतुर्थ भाव में विराजमान रहेंगे जिससे आपका माता जी से झगड़ा हो सकता है, उनसे आपकी तनातनी हो सकती है और उनका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है इसलिए आपको उनसे अच्छे से बातचीत करनी चाहिए। साथ ही, आपको अपने रिश्ते को अच्छे से संभालना चाहिए और उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। दूसरे भाव में सूर्य और बुध एक साथ विराजमान रहेंगे। महीने की शुरुआत में इनका इस भाव में होना पारिवारिक जीवन को अनुकूल बनाएगा। कुटुंब के मामलों में आपको अनुकूल परिणाम मिलेंगे और घर-परिवार में अच्छा सामंजस्य देखने को मिलेगा।

Jun 2025 rashiphal दूसरे भाव के स्वामी शुक्र का आपकी राशि में होना परिवार के लोगों का आपको सहयोग दिलाएगा। तीसरे भाव में बृहस्पति महाराज पूरे महीने विराजमान रहेंगे जिससे आपको भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा। उनके लिए भी यह महीना अनुकूल रहेगा और उनके काम बनेंगे। उनकी प्रगति से आपको प्रसन्नता होगी। 6 तारीख से बुध अपनी ही राशि के तीसरे भाव में बृहस्पति के साथ आ जाएंगे जिससे भाई-बहनों के रिश्ते में अनुकूलता आएगी और घर में खुशी महसूस होगी। 7 तारीख से मंगल महाराज चौथे भाव से निकलकर पंचम भाव में आ जाएंगे जिससे संतान को लेकर कुछ समस्याएं हो सकती हैं, लेकिन माता जी के स्वास्थ्य में सुधार होगा और घर-परिवार की स्थिति अनुकूल रहेगी। पिताजी से आपके संबंध भी मधुर बनेंगे और उनके सहयोग से धन लाभ प्राप्त हो सकता है और व्यापार में उन्नति होगी।

उपाय

गुरुवार के दिन केले के वृक्ष को जल देकर सींचें।

वृष (Jun 2025 rashiphal)

जून मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, यह महीना वृषभ राशि के जातकों को मिश्रित परिणाम देने वाला साबित हो सकता है। महीने की शुरुआत में आपकी राशि में सूर्य और बुध बुधादित्य योग बनाएंगे जो आपके लिए अच्छे परिणाम लेकर आएगा। आपको भूमि, भवन, वाहन, आदि संपत्ति का लाभ मिल सकता है। राशि स्वामी शुक्र के द्वादश भाव में महीने के अंत तक विराजमान रहने के कारण आपको लंबी यात्राएं या विदेश जाने के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। आपके खर्चों में भी बढ़ोतरी होगी, लेकिन वह आप अपनी सुख-सुविधाओं पर करेंगे जो आपको खुशी देंगे फिर भी आपको अपनी आमदनी के अनुपात में जो खर्च हो रहे हैं, उन पर ध्यान देना चाहिए।

पारिवारिक जीवन में उतार-चढ़ाव बना रहेगा क्योंकि चौथे और दसवें भाव में केतु और राहु लगातार पूरे महीने विराजमान रहेंगे। 7 तारीख से मंगल भी तीसरे भाव से निकलकर चौथे भाव में केतु के साथ आ जाएंगे और ऐसे में, मंगल-केतु अंगारक योग बनाएंगे जो पारिवारिक जीवन को परेशानी में डाल सकता है। प्रेम संबंधों के लिए यह महीना अच्छा रहेगा। आप अपने रिश्ते को अहमियत देंगे और आपको अपने प्रियतम के साथ अच्छा समय बिताने के भरपूर अवसर प्राप्त होंगे। विवाहित जातकों के लिए भी यह महीना अनुकूल रहने की संभावना है। आपको अपने जीवनसाथी के अतिरिक्त बाहर किसी से ऐसे संबंध रखने से परहेज करना चाहिए क्योंकि इससे आपका पारिवारिक जीवन संकट में आ सकता है। विद्यार्थी वर्ग के लिए यह महीना अपनी बुद्धि का सही इस्तेमाल करते हुए अपनी शिक्षा में आगे बढ़ने में सफलता प्रदान कर सकता है। आपकी आमदनी अच्छी होगी और नौकरी में उतार-चढ़ाव बने रहेंगे। व्यापार में सफलता मिल सकती है।

कार्यक्षेत्र पक्ष

Jun 2025 rashiphal:  करियर के दृष्टिकोण से, यह महीना उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। वैसे तो दशम भाव के स्वामी शनि महाराज पूरे महीने एकादश भाव में विराजमान रहेंगे जिससे आप अपने कार्यक्षेत्र में मजबूती से जमे रहेंगे और आपके वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग आपको प्राप्त होगा। उनसे सामंजस्य बेहतर बनाने के लिए आपको लगातार प्रयास करते रहने होंगे और इससे आपको फायदा भी मिलेगा। आपके काम में मजबूती आएगी लेकिन पूरे महीने दशम भाव में राहु महाराज का विराजमान होना यह दर्शाता है कि आप अपने काम को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेंगे जिसकी वजह से आपको कार्यक्षेत्र में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। छठे भाव के स्वामी शुक्र महाराज लगभग पूरे महीने द्वादश भाव में विराजमान रहेंगे। ऐसे में, कार्यक्षेत्र में भरपूर मेहनत करने और काम का दबाव आपके ऊपर बना रहेगा, इस पर आपको ध्यान देना होगा। 7 तारीख से मंगल महाराज आपके चतुर्थ भाव में आकर दशम भाव को देखेंगे, तब समस्याएं बढ़ सकती हैं और कार्यक्षेत्र में तनाव भी बढ़ सकता है इसलिए इन बातों का आपको ध्यान रखना होगा।

29 तारीख को शुक्र महाराज आपकी ही राशि में प्रवेश करेंगे, तब कार्यक्षेत्र में कुछ अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। व्यापार करने वाले जातकों के लिए यह महीना अच्छा रह सकता है। बुध और सूर्य बुधादित्य योग बनाएंगे जो आपकी राशि में ही बनेगा और वहां से सप्तम भाव को देखेंगे। व्यापार में अच्छी उन्नति होगी। आप अपनी बुद्धि का सही इस्तेमाल करते हुए व्यापार को नई दिशा में आगे बढ़ाकर उन्नति प्राप्त कर पाएंगे। सप्तम भाव के स्वामी मंगल महाराज महीने की शुरुआत में तीसरे भाव में होंगे जो छोटी-छोटी व्यवसायिक यात्राएं करा सकते हैं। उसके बाद 7 तारीख से आपके चतुर्थ भाव में केतु के साथ विराजमान हो जाएंगे जिससे आपको व्यापार में लाभ तो होगा, लेकिन कई बार कुछ चुनौतियां प्रस्तुत होंगी जिनका आपको डटकर सामना करना पड़ेगा, नहीं तो व्यापार में उतार-चढ़ाव आते जाएंगे।

आर्थिक पक्ष

Jun 2025 rashiphal : यदि आपकी आर्थिक स्थिति को देखा जाए, तो यह महीना आपके लिए मध्यम रूप से फलदायी रहेगा। सर्वप्रथम आपकी राशि के स्वामी शुक्र महाराज महीने की शुरुआत से ही द्वादश भाव में विराजमान रहेंगे जिससे आप बहुत सारा धन खर्च करेंगे। आपके ऊपर अपनी खुशियों और संसाधनों के लिए खर्च करने के लिए पर्याप्त धन उपलब्ध होगा। इसका आप जमकर लुत्फ लेंगे और दोनों हाथों से जी खोलकर पैसा खर्च करेंगे। यह आपको खुशी तो देगा, लेकिन आने वाले समय में आपको चुनौतियां भी दे सकता है इसलिए आपको अपने खर्चों पर लगातार नियंत्रण रखने के लिए प्रयास करते रहना होगा। ऐसा न करने से आपकी आर्थिक स्थिति पर बोझ बढ़ सकता है।

हालांकि, शनि महाराज पूरे महीने एकादश भाव में विराजमान रहकर आपकी आमदनी में लगातार इजाफा करते रहेंगे और ऐसे में, आपको एक से ज्यादा माध्यमों से धन प्राप्त हो सकता है। जून मासिक राशिफल 2025 कहता है कि दूसरे भाव में बृहस्पति महाराज का विराजमान रहना भी आपके लिए लाभदायक रहेगा। इससे आपको धन संचित करने में लाभ मिलेगा। 6 तारीख से बुध के दूसरे भाव में जाने से भी धन लाभ प्राप्त करने के योग बनेंगे। आप कुछ जगहों पर निवेश भी कर सकते हैं। 22 तारीख से बुध के तीसरे भाव में चले जाने से धन संबंधित कुछ विशेष बातें आप कर सकते हैं। आप परिवार वालों से भी इस बारे में विचार-विमर्श कर सकते हैं। कुछ यात्राओं पर खर्च हो सकता है। 29 तारीख को शुक्र आपकी ही राशि में प्रवेश करेंगे, तब आपके खर्च काफी हद तक नियंत्रण में आ जाएंगे जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने लगेगी। आप शेयर बाजार में भी निवेश करके धन अर्जित कर सकते हैं।

सेहत

Jun 2025 rashiphal : यह महीना स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से उतार-चढ़ाव से भरा रहने की संभावना है। चौथे भाव में केतु और सप्तम भाव में राहु महाराज का विराजमान होना शारीरिक समस्याओं को बढ़ावा देने वाला हो सकता है। आपकी राशि के स्वामी भी लगभग पूरे महीने द्वादश भाव में विराजमान रहेंगे जिससे शारीरिक समस्याएं बढ़ सकती हैं। तीसरे भाव से निकलकर मंगल महाराज का 7 तारीख को आपके चतुर्थ भाव में आकर बैठना और केतु के साथ मंगल का अंगारक योग बनाना आपको शारीरिक परेशानियां दे सकता है। छाती में जलन, जकड़न और किसी प्रकार की रक्तचाप संबंधी समस्या आपको परेशान कर सकती है। इस दौरान आपको तत्काल चिकित्सक से संपर्क करने की हम सलाह देते हैं, ऐसा न करने पर आपको शल्य चिकित्सा से गुजरना पड़ सकता है। 29 तारीख को जाकर शुक्र महाराज आपकी राशि में, जो उनकी स्वराशि है, उसमें प्रवेश करेंगे, उससे आपको स्वास्थ्य में निरंतर सुधार देखने को मिलेगा और जो समस्याएं आपको चल रही हैं और ऐसे में, प्रभावों में धीरे-धीरे कमी आनी शुरू हो जाएगी। लेकिन, आपको अपनी आदतों, अपने खान-पान और अपने रहन-सहन के स्तर पर ध्यान देना होगा कि कहां आप चूक रहे हैं क्योंकि शरीर से ज्यादा कुछ नहीं होता इसलिए अपने जीवन में सबसे ज्यादा तवज्जो अच्छे स्वास्थ्य को दें क्योंकि स्वास्थ्य नहीं तो कुछ नहीं।

प्रेम व दांपत्य

यदि आपके प्रेम संबंध की बात की जाए, तो यह महीना आपके लिए ठीक-ठाक रहने की संभावना है। पंचम भाव पर शनि महाराज की पूर्ण दृष्टि पूरे महीने बनी रहेगी जिससे आप अपने प्यार की परीक्षा देते नजर आएंगे। अगर आप प्यार में सच्चे हैं तो आपको सफलता मिलेगी और आपका प्यार परवान चढ़ता हुआ दिखाई देगा। पंचम भाव के स्वामी बुध महाराज सूर्य देव के साथ महीने की शुरुआत में प्रथम भाव में, उसके बाद 6 तारीख को दूसरे भाव में और 22 जून को तीसरे भाव में आ जाएंगे। इससे आपके प्रेम जीवन में लगातार निरंतरता बढ़ेगी। एक-दूसरे से मिलने-जुलने का बराबर समय मिलेगा।

एक-दूसरे के साथ पर्याप्त समय बिताएंगे। एक-दूसरे को इज्जत देंगे और एक-दूसरे से अपने दिल की बात साझा करेंगे जिससे आपका रिश्ता परिपक्व होता चला जाएगा। आप अपने प्रियतम को अपने दोस्तों से भी मिलवा सकते हैं और उनको भी ऐसा करना सही लगेगा। आपके रिश्ते में अपनत्व रहेगा। इस प्रकार आप अपने इस रिश्ते को आगे बढ़ा सकते हैं लेकिन मंगल महाराज के 7 तारीख को चौथे भाव में केतु के साथ आ जाने से आपके प्रियतम को स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं। विवाहित जातकों के लिए महीने की शुरुआत अच्छी रहेगी। बुध और सूर्य आपके सप्तम भाव पर प्रभाव डालेंगे जिससे वैवाहिक संबंध प्रबल होंगे। आप दोनों अपनी बुद्धिमानी का परिचय देते हुए अपने रिश्ते को परिपक्व लोगों की भांति और बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे। सप्तम भाव के स्वामी मंगल महाराज का 7 तारीख से चौथे भाव में केतु के साथ बैठना परिवार में जीवनसाथी के साथ आपकी माताजी या परिवार के लोगों का झगड़ा करा सकता है, इसके प्रति सावधानी रखनी आवश्यक होगी क्योंकि इससे घर का माहौल बिगड़ सकता है।

पारिवारिक

यह महीना पारिवारिक जीवन के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने की प्रबल संभावना है। चतुर्थ भाव के स्वामी सूर्य महाराज बुध महाराज के साथ, जो आपके दूसरे भाव के स्वामी भी हैं, प्रथम भाव में महीने की शुरुआत में रहेंगे जिससे आपको पारिवारिक जीवन में सुख और शांति मिलेगी। परिवार की उत्तरोत्तर वृद्धि होगी। परिवार की आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी और नई संपत्ति खरीदने का मौका मिलेगा। उसके बाद 6 तारीख को बुध आपके दूसरे भाव में चले जाएंगे और 15 तारीख को सूर्य भी वहां आ जाएंगे जिससे आपके कुटुंब के मामलों में बृहस्पति, बुध और सूर्य का प्रभाव रहने से आपके परिवार की इज्जत बढ़ेगी। समाज में उनका ओहदा बढ़ेगा और उनकी ख्याति बढ़ेगी, लेकिन केतु चतुर्थ भाव में और राहु दशम भाव में पूरे महीने विराजमान रहेंगे। 7 तारीख से मंगल महाराज भी चतुर्थ भाव में केतु के साथ आकर अंगारक दोष बनाएंगे जो परिवार में लगातार लड़ाई-झगड़ा करा सकता है और इससे आपके माता-पिता को, विशेषकर आपकी माता जी को स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं इसलिए आपको सर्वप्रथम उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। घर में लड़ाई-झगड़ा न हो या कोई संपत्ति संबंधित वाद-विवाद जन्म न ले पाए, इसका भी आपको ध्यान रखना पड़ेगा। हालांकि, अच्छी बात यह है कि भाई-बहनों से आपके संबंध मधुर बने रहेंगे और उससे आपको समय-समय पर उनका सानिध्य और समर्थन प्राप्त होगा जिससे आप हर चुनौती से बाहर निकल पाएंगे।

उपाय

आपको गौ माता की सेवा करनी चाहिए और उन्हें हरा चारा अथवा हरी सब्जियां खिलाएं।

आपको शनिवार के दिन गरीब लोगों को भोजन कराना चाहिए।

मिथुन (Jun 2025 rashiphal)

जून मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, यह महीना आपको अनुकूल परिणाम देने वाला साबित हो सकता है। इस पूरे महीने आपकी राशि में देवगुरु बृहस्पति विराजमान रहेंगे जो आपको कर्मठ बनाएंगे और आप अपने कार्यक्षेत्र में मजबूत स्थिति प्राप्त करेंगे। शनि महाराज पूरे महीने दशम भाव में विराजमान रहकर नौकरी में स्थिति को प्रबल बनाएंगे। बृहस्पति महाराज तथा शनि महाराज की संयुक्त कृपा से आपके व्यापार की स्थिति भी अच्छी रहेगी। आपकी राशि के स्वामी बुध महाराज महीने की शुरुआत में तो सूर्य के साथ द्वादश भाव में होंगे और उसके बाद 6 तारीख को आपकी ही राशि में प्रवेश करेंगे जो उनकी खुद की राशि है। 15 तारीख को सूर्य भी यहां आकर आपकी राशि में बुध आदित्य योग बनाएंगे जिसमें बृहस्पति भी साथ होंगे।

यह समय आपके लिए बहुत अनुकूल रहेगा। इसके बाद, 22 तारीख को वह आपके दूसरे भाव में जाकर धन लाभ के योग बनाएंगे। शुक्र महाराज 29 तारीख को आपके द्वादश भाव में आकर कुछ खर्च बढ़ाएंगे। लेकिन, आपकी आमदनी में भी इज़ाफ़ा करेंगे। प्रेम संबंधों में यह महीना अनुकूलता लेकर आएगा और रिश्तो में आपसी प्रेम बढ़ेगा और रूमानियत भरे पल आएंगे। आप अपने रिश्ते को अगले स्तर पर ले जाने के लिए शादी की बात भी कर सकते हैं। कुंवारे लोगों की शादी हो सकती है जबकि विवाहित जातकों के लिए भी यह महीना अच्छा रहने की संभावना है। महीने का पूर्वार्ध ज्यादा अनुकूल रहने की संभावना है। विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय रहेगा और ऐसे में, आप अपनी मेहनत को जारी रखें। विदेश यात्रा के भी अच्छे योग इस महीने बन सकते हैं।

कार्यक्षेत्र

करियर के दृष्टिकोण से, यह महीना आपके लिए अनुकूल रहने की संभावना है। पूरे महीने दशम भाव में शनि महाराज विराजमान रहेंगे और बृहस्पति महाराज भी जो आपके दशम भाव और सप्तम भाव के स्वामी हैं, आपके प्रथम भाव में पूरे महीने बने रहेंगे। ऐसे में, नौकरी और व्यापार दोनों ही क्षेत्र में आपको सफलता मिलेगी और आप दोनों ही क्षेत्र में अपना परचम लहराने में कामयाब रहेंगे। महीने की शुरुआत में मंगल महाराज अपनी नीच राशि कर्क में आपके दूसरे भाव में विराजमान रहेंगे जो आपके स्वभाव और वाणी में उग्रता देंगे। इससे बचने की कोशिश करें क्योंकि इससे आपके काम बिगड़ सकते हैं।

आपकी राशि के स्वामी बुध महाराज 6 तारीख से आपकी राशि में प्रवेश करेंगे जहां बृहस्पति महाराज विराजमान हैं और उसके बाद 15 तारीख से सूर्य भी यहीं पर आ जाएंगे। इससे आप अपने काम को बहुत ज्यादा तवज्जो देंगे। ऐसे में, आप अपने काम में अपनी काबिलियत को दिखाएंगे जिससे आपको बहुत ज्यादा अच्छा लाभ मिलने के योग बनेंगे। छठे भाव के स्वामी मंगल महाराज का महीने की शुरुआत में दूसरे भाव में होना भी नौकरी से धन लाभ और अच्छी स्थिति को दिखाता है। इसके बाद, 7 तारीख से मंगल महाराज आपके तीसरे भाव में आ जाएंगे जिससे आप ज्यादा प्रयास करते हुए अपने काम को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे। हालांकि, यहां मंगल और केतु मिलकर अंगारक योग बनाएंगे जो सहकर्मियों से आपको समस्या दे सकता है और यात्राओं के दौरान भी समस्या हो सकती है इसलिए आपको थोड़ी सावधानी रखनी चाहिए।

आर्थिक

Jun 2025 rashiphal:  यदि आपकी आर्थिक स्थिति को देखा जाए, तो यह महीना आपकी आर्थिक स्थिति के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। महीने की शुरुआत में बुध और सूर्य महाराज द्वादश भाव में विराजमान रहेंगे और शनि की दृष्टि भी उन पर होगी जो आपकी आर्थिक स्थिति के लिए थोड़ी समस्या लेकर आ सकती है क्योंकि आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी। दूसरी बात, नीच राशि में होकर मंगल महाराज भी महीने की शुरुआत में कुछ समस्याएं उत्पन्न करेंगे, लेकिन एकादश भाव के स्वामी होने के कारण आपको धन लाभ प्रदान करेंगे।

महीने का उत्तरार्ध आपके लिए ज्यादा अनुकूल रहेगा क्योंकि उस दौरान सूर्य और बुध भी द्वादश भाव से निकलकर आपकी ही राशि में आ जाएंगे जिससे आपको आर्थिक लाभ होने लगेंगे और आपके खर्चों में कमी आएगी। जून मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, एकादश और छठे भाव के स्वामी का दूसरे भाव में होना महीने की शुरुआत में नौकरी से अच्छा लाभ दिला सकता है। उसके बाद, मंगल महाराज आपके तीसरे भाव में चले जाएंगे जिससे आप व्यापार को लेकर जोखिम उठाएंगे और उसमें ज्यादा मेहनत करेंगे। बुध महाराज 22 तारीख से राशि स्वामी और चतुर्थ भाव के स्वामी होकर दूसरे भाव में प्रवेश करेंगे जो आपको निज प्रयासों और संपत्ति के क्रय-विक्रय तथा परिवार की मदद से अच्छा आर्थिक लाभ प्रदान कर सकता है। इस महीने पंचमेश शुक्र का एकादश भाव में 29 तारीख तक विराजमान रहना भी आपकी आर्थिक स्थिति में इजाफा ही करेगा। इस प्रकार, कहें तो यह महीना आपको आर्थिक लाभ प्रदान करेगा, बस महीने की शुरुआत में आपको थोड़ा ध्यान देना होगा।

सेहत

Jun 2025 rashiphal : यह महीना स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से औसत रूप से फलदायी रहने वाला है। अच्छी बात तो यह है कि बृहस्पति महाराज पूरे महीने आपकी ही राशि में विराजमान रहेंगे जो आपके स्वास्थ्य को मज़बूत बनाएंगे और आपको बीमारियों की चपेट में आने से बचाएंगे। लेकिन, महीने की शुरुआत में सूर्य और बुध का द्वादश भाव में होना, राशि स्वामी का द्वादश भाव से संबंध, शनि महाराज की दृष्टि आपके द्वादश भाव पर होने से और दूसरे भाव में मंगल महाराज के उपस्थित होने के कारण आपको कुछ स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं। आंखों में समस्या, रक्तचाप संबंधित समस्याएं और रक्त की अशुद्धि जैसी समस्याएं आपको बार-बार परेशान कर सकती हैं।

इसके अतिरिक्त, जोड़ों में दर्द या नसों से जुड़ी कोई समस्या भी इस दौरान आपकी परेशानी का कारण बन सकती है इसलिए आपको इन समस्याओं के प्रति सावधानी बरतनी चाहिए और आवश्यक होने पर उपचार करना चाहिए। 7 तारीख से मंगल महाराज आपके तीसरे भाव में केतु के साथ विराजमान होकर अंगारक योग बनाएंगे। यह भी आपके स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से अधिक अनुकूल नहीं है। इस दौरान आपके कंधों या कान से जुड़ी किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। किसी प्रकार की चोट लगने की संभावना भी बन सकती है। आप अत्यधिक आवेश में आकर किसी के लड़ाई-झगड़े में शामिल न हो, अन्यथा आप चोटिल हो सकते हैं। इस समय को सावधानी से बिताएं ताकि शारीरिक क्षति न हो और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। इस दौरान अच्छी बात यह होगी कि आप शारीरिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए कसरत पर ध्यान दे सकते हैं जो आपको फायदा देगी।

प्रेम व दांपत्य

यदि आप किसी प्रेम संबंध में हैं, तो आपके लिए यह महीना सोने पर सुहागा वाला महीना रहेगा। महीने की शुरुआत में मंगल की दृष्टि पंचम भाव पर होने से आप दोनों के बीच कुछ रसाकशी हो सकती है, लेकिन 7 तारीख से मंगल तीसरे भाव में चले जाएंगे। आपके पंचम भाव के स्वामी और प्रेम के कारक ग्रह शुक्र की दृष्टि एकादश भाव से पूरे महीने पंचम भाव पर बनी रहेगी तथा बृहस्पति महाराज भी पंचम और सप्तम भाव को देखेंगे जिससे आपके प्रेम में वृद्धि होगी। आप एक-दूसरे पर जान छिड़केंगे।

एक-दूसरे की परवाह करेंगे और एक-दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना पसंद करेंगे। फिल्में देखना, घूमने जाना और साथ में खरीदारी करना आदि गतिविधियों को अंजाम देंगे जो आपके बीच प्रेम को बढ़ाने का काम करेंगी। आप अपने रिश्ते की बात को आगे बढ़ाएंगे और अपने प्रेम को अगले स्तर पर ले जाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। आपके विवाह की बात पक्की हो सकती है और प्रेम विवाह की सौगात आपको इस वर्ष मिल सकती है। जो लोग अभी तक कुंवारे हैं, उनके जीवन में कोई व्यक्ति आ सकता है और आपके विवाह की बात चल सकती है। जहां तक विवाहित जातकों की बात है, तो बृहस्पति महाराज सप्तम भाव के स्वामी होकर पूरे महीने सप्तम भाव को देखेंगे और शनि महाराज की दृष्टि भी सप्तम भाव पर रहेगी जिससे आप और आपके जीवनसाथी के मध्य आपसी सामंजस्य बेहतर बनेगा और आपका रिश्ता परिपक्व होगा। महीने के उत्तरार्ध में सूर्य और बुध भी बृहस्पति के साथ प्रथम भाव में आकर आपके सप्तम भाव को देखेंगे जिससे आप अपनी बुद्धिमानी और दृढ़ निश्चय के साथ अपने वैवाहिक जीवन को महत्व देंगे। जीवनसाथी को आदर सम्मान के साथ जीवन में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेंगे। यह आपका आदर्श जीवनसाथी होने का प्रमाण बनेगा और आपकी आपस की समस्याएं दूर होगी तथा प्रेम बढ़ेगा।

पारिवारिक

Jun 2025 rashiphal : जून मासिक राशिफल 2025 कहता है कि यह महीना पारिवारिक जीवन के लिए औसत रहने की संभावना है। पूरे महीने शनि महाराज की दृष्टि आपके चतुर्थ भाव पर रहेगी और चतुर्थ भाव के स्वामी बुध महाराज महीने की शुरुआत में द्वादश भाव में रहेंगे जिससे परिवार के लोगों में कुछ बातों को लेकर दूरियां आ सकती हैं। लेकिन, आपकी राशि में बृहस्पति महाराज का विराजमान होना आपको सही निर्णय लेने वाला व्यक्ति बनाएगा जिससे आप अपने परिवार के हित में अच्छे निर्णय लेंगे। ऐसे में, सभी लोग आपका सम्मान करेंगे। महीने की शुरुआत में मंगल महाराज भी आपके दूसरे भाव में विराजमान रहकर कुटुंब की स्थितियों को क्लेश युक्त बना सकते हैं। झगड़े की स्थितियां बनेंगी, लेकिन 7 तारीख से मंगल के तीसरे भाव में चले जाने से इन स्थितियों में कमी आएगी।

हालांकि, तीसरे भाव में मंगल और केतु का योग आपके भाई-बहनों के स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अनुकूल नहीं कहा जा सकता है इसलिए ऐसे समय में उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें और आवश्यक होने पर उनकी मदद अवश्य करें। साथ ही, उनसे मधुर संबंध बनाए रखने का प्रयास करें। 22 तारीख से बुध महाराज आपके दूसरे भाव में प्रवेश कर जाएंगे और यह आपके चौथे भाव और प्रथम भाव के स्वामी भी हैं। इससे आपको पारिवारिक संबंधों में निकटता महसूस होगी। आपस में प्रेम बढ़ेगा। परिवार की आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी और आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी जो परिवार में एकजुटता को बढ़ावा देगी। बृहस्पति महाराज का सहयोग तो आपको मिलता ही रहेगा। आपको महीने के उत्तरार्ध में अपने पिताजी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा।

उपाय

आपको शनिवार के दिन नीले पुष्प श्री शनि देव जी महाराज को अर्पित करने चाहिए।

कर्क (Jun 2025 rashiphal)

Jun 2025 rashiphal: जून मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, यह महीना कर्क राशि के जातकों के लिए औसत से कुछ ज्यादा बेहतर रहने की संभावना है। महीने की शुरुआत में मंगल आपकी राशि में होकर आपके स्वभाव में गुस्सा बढ़ाएंगे जो आपके रिश्तों के लिए अच्छा नहीं होगा इसलिए आपको थोड़ी सावधानी रखनी होगी। उसके बाद, 7 तारीख से मंगल आपके दूसरे भाव में केतु के साथ चले जाएंगे और यह दोनों ग्रह अंगारक योग बनाएंगे। यह भी अच्छी स्थिति नहीं है इसलिए आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा। सूर्य महीने के शुरुआत में एकादश भाव में बुधादित्य योग बनाकर आपकी आमदनी को बढ़ाएंगे। भाग्य स्थान में विराजमान शनि देव भी आमदनी बढ़ाने में अच्छा योगदान देंगे। दशम भाव में शुक्र कार्यक्षेत्र में आपको आरामदायक स्थितियां प्रदान करेंगे।

आप कार्यक्षेत्र में काम करके बड़े प्रसन्न रहेंगे। विदेश यात्रा के योग बन सकते हैं और कार्य के सिलसिले में आपको विदेश जाने की स्थिति बन सकती है। व्यवसाय के संबंध में यात्राएं आपको लाभ देंगी। विद्यार्थी वर्ग के लिए यह महीना अच्छा रहेगा, लेकिन अपने व्यवहार को संतुलित करेंगे तो परिवार का माहौल भी ठीक होगा जिसका असर आपकी पढ़ाई पर नज़र आएगा। स्वास्थ्य पर आपको ध्यान देना होगा ताकि शारीरिक समस्याएं आपका कीमती समय नष्ट न करें और आपका स्वास्थ्य दुरुस्त बना रहें। आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। हल्के-फुल्के खर्चे बने रहेंगे, लेकिन आपकी समस्या नहीं बढ़ेगी। पारिवारिक मुद्दों को समय देकर सुलझाने का प्रयास करें।

कार्यक्षेत्र

Jun 2025 rashiphal:  करियर के दृष्टिकोण से, यह महीना आपके लिए अनुकूल रहने की संभावना है। पूरे महीने 29 तारीख तक शुक्र महाराज आपके दशम भाव में विराजमान रहेंगे और दशम भाव के स्वामी मंगल महाराज महीने की शुरुआत में आपकी राशि में और 7 तारीख से आपके दूसरे भाव में केतु के साथ विराजमान हो जाएंगे। इसके अतिरिक्त, छठे भाव के स्वामी बृहस्पति महाराज पूरे महीने आपके द्वादश भाव में विराजमान रहेंगे। ग्रहों की यह स्थिति बताती है कि कार्यक्षेत्र में आपको आरामदायक परिस्थितियों मिलेंगी। आप अपने काम को पूरी मेहनत से करेंगे और अपने काम में आप माहिर बनेंगे। लेकिन, किसी से भी गुस्से में आकर बातचीत करने से बचें, अन्यथा आपको ही बाद में बुरा लगेगा।

वैसे देखें तो, यह महीना नौकरी में आपकी स्थिति को प्रबल बनाएगा और आप आपने पूरे प्रयासों के साथ अपने काम को बेहतर करते चले जाएंगे। व्यापार करने वाले जातकों के लिए भी यह महीना अनुकूल रहने की प्रबल संभावना है। महीने के शुरुआती सप्ताह को छोड़कर बाकी का समय अच्छा रहने की अपेक्षा ज्यादा है। आप व्यवसाय से संबंधित यात्राएं भी करेंगे जो आपके लिए लाभदायक साबित होंगी और इससे व्यवसाय की स्थिति मजबूत होती चली जाएगी। आप किसी के कहे में आकर कोई निर्णय न लें और अपनी बुद्धिमानी से और किसी बुजुर्ग व्यक्ति की सलाह लेकर काम करेंगे तो आपको सफलता मिलेगी।

आर्थिक

Jun 2025 rashiphal : यदि आपकी आर्थिक स्थिति को देखा जाए, तो यह महीना आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। पूरे महीने अष्टम भाव में राहु, दूसरे भाव में केतु और द्वादश भाव में बृहस्पति महाराज के विराजमान रहने से आपके खर्चों में निरंतरता बनी रहेगी। आपके लगातार खर्च होते रहेंगे जो आपको परेशान करेंगे, लेकिन महीने की शुरुआत में सूर्य और बुध का एकादश भाव में होना आपकी आमदनी को बढ़ाने वाला साबित होगा। आप अपनी बुद्धिमानी से और अपने प्रयासों से अपनी आमदनी को बढ़ाएंगे जिससे आपको लाभ होगा। व्यवसाय के लिए की गई यात्राएं भी आपके लाभ का मार्ग प्रशस्त करेंगी। 7 तारीख से मंगल महाराज केतु के साथ जाकर भले ही थोड़े पीड़ित हो जाएं। लेकिन, दूसरे भाव में दशमेश का जाना यह बताता है कि आप अपने काम से धन अर्जित कर पाएंगे और उसे जमा भी कर पाएंगे। पंचमेश मंगल का भी द्वितीय भाव में जाना बुद्धिमानी से धन प्राप्ति का संकेत देता है। शुक्र महाराज भी 29 तारीख को आपके एकादश भाव में जाकर आपकी आमदनी को प्रबल बनाने का प्रयास करेंगे। इस महीने आप अपनी बुद्धि के इस्तेमाल से अच्छा धन अर्जित कर पाएंगे। व्यावसायिक निवेश करने से आपको लाभ मिलेगा और कुछ मित्रों का सहयोग भी आपको आर्थिक रूप से प्राप्त हो सकता है। शेयर बाजार में जो आपने पहले कभी निवेश किया होगा, उसका प्रतिफल आपको इस समय प्राप्त हो सकता है जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएगा।

सेहत

Jun 2025 rashiphal:  जून मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, यह महीना स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से उतार-चढ़ाव से भरा रहने की संभावना है। महीने की शुरुआत में मंगल महाराज आपकी राशि में होने से आपके अंदर क्रोध की अधिकता रहेगी। अष्टम भाव में राहु, नवम भाव में शनि, द्वादश भाव में बृहस्पति और दूसरे भाव में केतु का उपस्थित होना स्वास्थ्य समस्याओं को किसी न किसी रूप में बढ़ा सकता है इसलिए आपको सावधानी रखनी चाहिए। आपको अपनी दिनचर्या पर नियंत्रण रखना चाहिए और तरल एवं पौष्टिक पदार्थ का सेवन ज्यादा करना चाहिए जिससे आपको पेट संबंधी कोई समस्या न हो। इस दौरान वाहन सावधानी से चलाएं और भूख से ज्यादा भोजन करने से बचें। साथ ही, अत्यधिक वसायुक्त भोजन से भी आपको परहेज करना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं, तो आप खुद को बहुत सारी समस्याओं से बचा पाएंगे। इस महीने आपको आंखों का खास ख्याल रखना चाहिए क्योंकि आंखों में समस्या होने की स्थिति बन सकती है। महीने का उत्तरार्ध अपेक्षाकृत अनुकूल रहेगा क्योंकि इस दौरान स्वास्थ्य में अच्छे सुधार देखने को मिलेंगे। बुध महाराज 6 तारीख को आपके द्वादश भाव में चले जाएंगे और 15 तारीख से सूर्य भी द्वादश भाव में प्रवेश करेंगे, तब स्वास्थ्य में कुछ सुधार भी होगा। लेकिन, कुछ नई समस्याएं आ सकती हैं जैसे कि पैरों में दर्द या जोड़ों में दर्द आदि आपको इस महीने परेशान कर सकते हैं। किसी तरह का संक्रमण भी आपको चपेट में ले सकता है इसलिए अपने स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए रखें और स्वस्थ रहने का प्रयास करें।

प्रेम व दांपत्य

यदि प्रेम जीवन की बात की जाए, तो महीने की शुरुआत में सूर्य और बुध पंचम भाव पर दृष्टि डालेंगे और मंगल महाराज जो पंचम भाव के स्वामी है, वह आपके प्रथम भाव में होंगे। यह स्थिति प्रेम संबंधों के लिए अच्छी हो सकती है और आप एक-दूसरे को बहुत अच्छे से समझ पाएंगे। आपके अंदर परिपक्वता बढ़ेगी। एक-दूसरे की गलतियों को नजरअंदाज करेंगे और खूबियों को पहचानेंगे। वास्तव में इससे आपके रिश्ते को एक नया बल मिलेगा और आप अपने रिश्ते को पूरी तवज्जो देंगे। 7 तारीख से मंगल महाराज आपके दूसरे भाव में जाकर वहां से पंचम भाव को देखेंगे और ऐसे में, परिस्थितियां कुछ कमजोर रहेंगी क्योंकि यहां मंगल केतु के साथ पीड़ित हो जाएंगे।

आपके भीतर गुस्से को बढ़ाएंगे। आप आक्रामक न हों और आवेश में आकर कुछ भी गलत बोलने से बचें, नहीं तो इससे आपके रिश्ते में तनातनी बढ़ सकती है और ज्यादा विकृत स्थिति होने पर रिश्ते टूटने की नौबत भी आ सकती है। हालांकि, महीने के अंतिम सप्ताह में स्थितियां कुछ हद तक अनुकूल होंगी। 29 तारीख से शुक्र आपके एकादश भाव में जाकर पंचम भाव को देखेंगे और रिश्ते में रूमानियत भरे पलों को लेकर आएंगे। विवाहित जातकों के लिए महीने की शुरुआत कमजोर रहेगी क्योंकि मंगल की पूर्ण दृष्टि सप्तम भाव पर होने से आपके रिश्ते में टकराव के योग बनेंगे। उसके बाद, मंगल आपके दूसरे भाव में चले जाएंगे तो जीवनसाथी को स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं। ऐसे में, लड़ाई-झगड़े से दूर रहने की कोशिश करें। सप्तम भाव के स्वामी शनि महाराज पूरे महीने नवम भाव में बने रहेंगे जिससे जीवनसाथी के साथ लंबी यात्राएं करने के योग बनेंगे और सुदूर यात्राओं से आप एक-दूसरे को भरपूर समय देंगे जो आपके रिश्ते में मज़बूती लेकर आएगा।

पारिवारिक

Jun 2025 rashiphal यह महीना पारिवारिक जीवन के लिए औसत रहने की संभावना है। चतुर्थ भाव के स्वामी शुक्र महाराज 29 तारीख तक दशम भाव में बैठकर चतुर्थ भाव को देखेंगे और महीने की शुरुआत में मंगल की दृष्टि भी चतुर्थ भाव पर होगी जिससे परिवार में सुख-संसाधनों में बढ़ोतरी होगी। परिवार के लोगों में प्रेम और अपनापन तो बढ़ेगा और आप नई-नई चीज खरीदेंगे।

घरेलू जरूरत का सामान सभी लोग मिलकर लाएंगे जिससे घर में सबका सहयोग और योगदान बना रहेगा। दूसरे भाव में महीने की शुरुआत में केतु की उपस्थिति होना और उसके बाद 7 तारीख से मंगल का भी केतु के साथ युति करना कुटुंब में लड़ाई-झगड़े की स्थिति उत्पन्न कर सकता है। आपको भी विवादों से बचना चाहिए क्योंकि आपकी वाणी भी उग्र होगी जो किसी का भी दिल तोड़ सकती है इसलिए आपको सबसे अच्छे से पेश आना चाहिए। 22 तारीख से बुध महाराज आपकी राशि में प्रवेश करेंगे और आपकी बुद्धि को सही दिशा देने का प्रयास करेंगे जिससे आप परिस्थितियों को संभाल पाएंगे। आपको आपके भाई-बहनों का पूरा सहयोग मिलेगा। वह हर काम में आपके लिए मददगार साबित होंगे और आपको भी उनके साथ अच्छा व्यवहार करने पर ध्यान देना चाहिए। महीने के उत्तरार्ध में अपने पिताजी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें क्योंकि उनको स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं।

उपाय

आपको मंगलवार के दिन श्री हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करना चाहिए।

सिंह Jun 2025 rashiphal

Jun 2025 rashiphal:  जून मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, यह महीना आपके लिए कई मामलों में अनुकूल रहने की संभावना दिखाई दे रही है। पूरे महीने आपकी राशि में केतु महाराज विराजमान रहकर आपको अपने तक सीमित बनाएंगे। आप गहन चिंताओं में और गहन सोच में रहेंगे। लोगों को आपकी बातें समझ में नहीं आएंगी, लेकिन आप किसी का बुरा नहीं करेंगे। स्वभाव में कुछ क्रोध रहेगा क्योंकि मंगल महीने की शुरुआत में द्वादश भाव में और प्रथम सप्ताह में आपकी ही राशि में प्रवेश कर जाएंगे। सूर्य और बुध दशम भाव में विराजमान रहकर आपको कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलता प्रदान करेंगे और उसके बाद एकादश भाव में जाकर आपकी आमदनी को बढ़ाएंगे।

व्यापार करने वाले जातकों को शॉर्टकट अपनाने से बचना चाहिए और अपने व्यापार को सही नीतिगत मुद्दों के आधार पर आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करते रहना चाहिए। इससे आपके व्यापार में अच्छी सफलता मिल सकती है। आर्थिक तौर पर उतार-चढ़ाव की स्थितियां इस महीने रहने वाली हैं। खर्च भी लगे रहेंगे, लेकिन आमदनी में बढ़ोतरी होती रहेगी। विशेषकर महीने के उत्तरार्ध में अच्छी आमदनी देखने को मिल सकती है। प्रेम संबंधों के लिए यह महीना अनुकूल रहेगा। बृहस्पति महाराज की कृपा प्रेमी युगल को प्राप्त होगी। वैवाहिक संबंधों में भी उतार-चढ़ाव के बावजूद बृहस्पति महाराज की कृपा से रिश्ते चलते रहने की स्थिति बनी रहेगी। विद्यार्थियों के लिए यह महीना अच्छा है। आप अपनी प्रतिभा से अच्छा काम कर सकते हैं। स्वास्थ्य को लेकर कुछ परेशानियां आपको हो सकती हैं जिन पर ध्यान देने की आवश्यकता पड़ेगी। विदेश जाने की संभावना महीने के पूर्वार्ध में अच्छी रहेगी।

कार्यक्षेत्र

Jun 2025 rashiphal : करियर के दृष्टिकोण से, यह महीना अच्छा रहने की संभावना है। दशम भाव में महीने की शुरुआत में सूर्य और बुध मिलकर बुधादित्य योग बनाएंगे जो आपको नौकरी में अच्छी स्थिति प्रदान करेंगे। आप अपनी बुद्धिमानी और अपनी दक्षता का परिचय समय-समय पर देते रहेंगे जिससे कार्यक्षेत्र में आपकी जड़ें मजबूत होंगी। 6 तारीख को बुध महाराज एकादश भाव में प्रवेश करेंगे जहां पूरे महीने बृहस्पति महाराज विराजमान रहने वाले हैं। इससे आपकी स्थिति प्रबल होगी और आपको वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। 15 तारीख से सूर्य महाराज भी एकादश भाव में चले जाएंगे जिससे सरकारी क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को विशेष लाभ मिलने के योग बनेंगे।

छठे भाव के स्वामी शनि महाराज पूरे महीने अष्टम भाव में विराजमान रहेंगे इसलिए कार्यक्षेत्र में आपको जमकर पसीना बहाना पड़ेगा और खूब मेहनत करनी पड़ेगी। दशम भाव के स्वामी शुक्र महाराज नवम भाव में विराजमान रहेंगे इसलिए 29 तारीख से पहले आपके तबादले के योग बन सकते हैं, उसके बाद शुक्र महाराज दशम भाव में अपनी राशि में प्रवेश करेंगे। कार्यक्षेत्र में आराम का माहौल बनेगा और आपको अपने काम में आसानी होगी। सप्तम भाव में पूरे महीने राहु महाराज विराजमान रहेंगे। महीने की शुरुआत से लेकर अंत तक मंगल की दृष्टि और बृहस्पति की दृष्टि आपके सप्तम भाव पर रहेगी जिससे व्यापार में कुछ उथल-पुथल हो सकती है। आपको शॉर्टकट अपनाने से बचना चाहिए। नीति पर चलकर अपने व्यापार को आगे बढ़ाएंगे तो बृहस्पति महाराज की कृपा से आपके व्यापार में अच्छी उन्नति देखने को मिल सकती है।

आर्थिक

Jun 2025 rashiphal : यदि आपकी आर्थिक स्थिति को देखा जाए, तो महीने की शुरुआत आपके लिए मध्यम रहेगी। एकादश भाव में पूरे महीने बृहस्पति महाराज विराजमान रहकर आपकी आमदनी को बढ़ाए रखेंगे। आपको एक से ज्यादा माध्यमों से धन प्राप्ति के योग बनेंगे जिससे आपकी आर्थिक स्थिति दिन-प्रतिदिन सुधरेगी, लेकिन महीने की शुरुआत में मंगल महाराज द्वादश भाव में विराजमान रहेंगे और पूरे महीने शनि महाराज अष्टम भाव में विराजमान रहेंगे जिससे आमदनी में उतार-चढ़ाव बने रहेंगे क्योंकि खर्च बढ़ते रहेंगे। अचानक से कुछ खर्च आपको करने पड़ेंगे जिससे आर्थिक समस्याएं सामने आ सकती हैं, लेकिन 6 तारीख से बुध महाराज आपके एकादश भाव में प्रवेश करके आपकी आमदनी को बढ़ाएंगे।

व्यापार से भी आमदनी के योग बनेंगे और नौकरी करने वालों को भी तनख्वाह में वृद्धि की सौगात मिल सकती है। इसी दौरान 7 तारीख को मंगल आपकी राशि में प्रवेश कर जाएंगे जिससे आपके खर्चों में कमी आने लगेगी। एक तरफ खर्चों में कमी आएगी, दूसरी तरफ आपकी आमदनी बढ़ेगी तो आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी होने लगेगी। हालांकि, 22 तारीख से बुध महाराज के द्वादश भाव में चले जाने से फिर से कुछ खर्च बढ़ेंगे। लेकिन, शुक्र महाराज 29 तारीख से दशम भाव में आकर आपकी आमदनी में तेजी लेकर आएंगे। आपको संपत्ति संबंधित मामलों में भी अच्छी सफलता प्राप्त हो सकती है। यदि आपने शिक्षा अथवा सरकारी क्षेत्र के शेयरों में निवेश किया हुआ है तो आपको इस दौरान अच्छा प्रतिफल प्राप्त हो सकता है।

सेहत

Jun 2025 rashiphal : जून मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, यह महीना स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से उतार-चढ़ाव से भरा रहने की संभावना है। पूरे महीने आपकी राशि में केतु महाराज विराजमान रहेंगे जो स्वास्थ्य को कमज़ोर बना सकते हैं। इसके अतिरिक्त महीने की शुरुआत में मंगल महाराज आपके द्वादश भाव में अपनी नीच राशि कर्क में होंगे जो वाहन चलाते समय सावधानी बरतने के लिए आपको चेतावनी देते हैं क्योंकि ऐसा न करने पर वाहन दुर्घटना की स्थिति बन सकती है। आपको अनियमित रक्तचाप का सामना भी करना पड़ सकता है और नेत्रों में समस्या हो सकती है। अष्टम भाव में शनि महाराज की उपस्थिति भी स्वास्थ्य में कमी का इशारा करती है इसलिए आपको इस महीने अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पड़ेगी। 22 तारीख से बुध महाराज आपके द्वादश भाव में आ जाएंगे और उससे पहले 7 तारीख को मंगल महाराज आपकी राशि में आकर केतु से युति करेंगे और मंगल-केतु अंगारक दोष बनाएंगे जो आपके अंदर क्रोध बढ़ाएंगे। रक्त में अशुद्धि या रक्त संबंधी समस्याएं या किसी प्रकार का त्वचा संक्रमण भी आपको परेशान कर सकता है इसलिए इस महीने आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पड़ेगी। विशेष रूप से दूसरे सप्ताह से स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के प्रति सावधानी बनाए रखें और आवश्यक होने पर तत्काल चिकित्सक से संपर्क करें।

प्रेम व वैवाहिक

Jun 2025 rashiphal : यदि आपके प्रेम संबंधों की बात करें, तो आपके लिए महीना बहुत अच्छा रहेगा। जून मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, पंचम भाव के स्वामी बृहस्पति महाराज एकादश भाव में पूरे महीने बैठकर आपके पंचम भाव को देखेंगे जिससे आपका प्रेम में प्रगाढ़ता आएगी और आप एक-दूसरे को परिपक्व प्रेमी-प्रेमिका के रूप में पहचाने सकेंगे। आपके रिश्ते में अपनापन बढ़ेगा। आप एक-दूसरे को तवज्जो देंगे। आप अपने प्रियतम को यदि विवाह के लिए प्रस्ताव देंगे तो उसमें भी स्वीकृति मिल सकती है जिससे आपके प्रेम विवाह के योग भी बन सकते हैं। अष्टम भाव में बैठे शनि महाराज की दृष्टि पंचम भाव पर होने से बीच-बीच में कुछ चुनौतियां भी आपके रास्ते में आएंगी, लेकिन वह आपकी परीक्षा के लिए होंगी। आपके रिश्ते में आपको सफलता मिलेगी।

अविवाहित जातकों के विवाह के योग बनेंगे। विवाहित जातकों की बात करें, तो सप्तम भाव के स्वामी शनि महाराज पूरे महीने अष्टम भाव में रहेंगे, राहु महाराज सप्तम भाव में रहेंगे और मंगल महाराज की दृष्टि प्रथम सप्ताह में द्वादश भाव से और उसके बाद प्रथम भाव से आपके सप्तम भाव पर रहेगी जिससे आपस में तनातनी, लड़ाई-झगड़े की स्थितियां बनती रहेंगी। लेकिन, बृहस्पति महाराज की दृष्टि सप्तम भाव पर होने से रिश्ता चलता रहेगा और धीरे-धीरे समस्याओं में भी कमी आएगी। आपको इस महीने संतान प्राप्ति की खुशखबरी भी मिल सकती है अथवा संतान से संबंधित सुखद समाचार प्राप्त हो सकते हैं।

पारिवारिक

Jun 2025 rashiphal : यह महीना पारिवारिक जीवन के लिए अनुकूल रहने की संभावना है, लेकिन महीने की शुरुआत थोड़ी कमजोर रह सकती है क्योंकि चतुर्थ भाव के स्वामी मंगल महाराज महीने की शुरुआत में द्वादश भाव में विराजमान रहेंगे। अष्टम भाव में बैठे शनि की दृष्टि दूसरे भाव पर होगी और मंगल की दृष्टि महीने की शुरुआत में तीसरे भाव पर होगी इसलिए पारिवारिक जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव रहेंगे। लेकिन, सूर्य और बुध दशम भाव में बैठकर चतुर्थ भाव को देखेंगे जिससे पारिवारिक परिस्थितियों को अच्छे से संभाल लेंगे और परेशानियों में कमी आएगी।

6 तारीख से बुध और 15 तारीख से सूर्य आपके एकादश भाव में जाएंगे। 7 तारीख से मंगल महाराज आपकी ही राशि में प्रवेश कर जाएंगे और आपकी राशि में बैठे केतु से युति करते हुए अंगारक योग बनाएंगे जिससे आपके क्रोध में बढ़ोतरी हो सकती है इसलिए आपको पारिवारिक गतिविधियों में सोच समझकर बोलना और शामिल होना चाहिए, नहीं तो मुद्दा और बिगड़ सकता है और परिवार में क्लेश की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। परिवार की आमदनी में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य भी अनुकूल रहेगा। महीने के उत्तरार्ध में भाई-बहनों का स्वास्थ्य अच्छा होगा और उनसे आपके संबंध मधुर बनेंगे। आपको समय-समय पर उनकी जरूरतों का ध्यान रखना चाहिए।

उपाय

किसी मंदिर में ध्वजा लगाना आपके लिए लाभदायक रहेगा।

आपको प्रत्येक रविवार को श्री आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करना चाहिए।

कन्या Jun 2025 rashiphal

Jun 2025 rashiphal : जून मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, कन्या राशि में जन्मे जातकों के लिए यह महीना मध्यम रूप से अनुकूल रहने की संभावना है। आपकी राशि के स्वामी बुध महाराज महीने की शुरुआत में भाग्य स्थान में रहकर आपके भाग्य की वृद्धि करेंगे और आपके कार्यों में सफलता प्रदान करेंगे। 6 तारीख से आपके दशम भाव में आकर आपको कार्यक्षेत्र में उत्तम सफलता प्रदान करेंगे और नौकरी में आपकी स्थिति अच्छी होगी। 22 तारीख से वह आपके एकादश भाव में जाकर आपकी आमदनी को बढ़ाएंगे। पूरे महीने केतु महाराज द्वादश भाव में रहेंगे और 7 तारीख से मंगल महाराज भी द्वादश में आ जाएंगे जिससे स्वास्थ्य समस्याओं में बढ़ोतरी होने के योग बनेंगे।

मंगल-केतु का अंगारक योग स्वास्थ्य बिगाड़ सकता है। किसी प्रकार की शल्य क्रिया से आपको गुजरना पड़ सकता है। इसके अतिरिक्त, किसी प्रकार की चोट लगने की संभावना भी बन सकती है। इसके साथ ही मंगल और केतु के द्वादश भाव में होने से आपके खर्चों में भी बढ़ोतरी होने के प्रबल योग बनेंगे इसलिए आपको अपनी आमदनी पर ध्यान देना होगा। हालांकि, आमदनी मध्यम रहेगी इसलिए ज्यादा आवश्यकता होगी कि आप अपने खर्चों को संभालें। वैवाहिक संबंध मधुर रहेंगे। जीवनसाथी यदि कामकाजी हैं तो और भी अच्छे संबंध बने रहेंगे। प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी। महीने का उत्तरार्ध अनुकूल रहेगा। विद्यार्थियों को कड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ेगा। कठिन चुनौतियां आएंगी। पारिवारिक जीवन काफी हद तक अनुकूल रह सकता है। लेकिन, विदेश गमन के लिए यह महीना अनुकूल नहीं कहा जा सकता है।

कार्यक्षेत्र

Jun 2025 rashiphal : करियर के दृष्टिकोण से, यह महीना अनुकूल रहने की संभावना बन रही है। दशम भाव में पूरे महीने बृहस्पति महाराज विराजमान रहेंगे जो आपकी प्रतिभा को और आपके अनुभव को निखारेंगे। आप अपने कर्तव्य को समझकर नौकरी में अपना सर्वस्व लगाने का प्रयास करेंगे। दशम भाव के स्वामी बुध महाराज महीने की शुरुआत में नवम भाव में सूर्य देव के साथ बुधादित्य योग बनाएंगे जिससे आपको मनचाहा तबादला मिलने के योग बन सकते हैं। 6 तारीख से वह आपके दशम भाव में बृहस्पति महाराज के साथ प्रवेश करेंगे। इस दौरान आपको अपने ज्ञान और अपनी बुद्धि का सही और अधिक से अधिक इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा जिससे कार्यक्षेत्र में आपकी अलग पहचान बनेगी। 22 तारीख से बुध महाराज एकादश भाव में प्रवेश करेंगे जिससे वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग आपको मिलना शुरू हो जाएगा। छठे भाव के स्वामी शनि महाराज पूरे महीने दशम भाव में विराजमान रहेंगे और छठे भाव में राहु महाराज की उपस्थिति रहेगी जिससे आपको अपने विरोधियों की चिंता नहीं सताएगी और वह आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। सप्तम भाव के स्वामी बृहस्पति महाराज दशम भाव में रहेंगे और सप्तम भाव में शनि महाराज रहेंगे। ये स्थितियां व्यापार के लिए भी आदर्श हो सकती हैं। दीर्घकालीन व्यावसायिक योजनाएं सफल होंगी और आपको व्यापार में उन्नति मिलने के योग बनेंगे।

आर्थिक

Jun 2025 rashiphal : यदि आपकी आर्थिक स्थिति को देखा जाए, तो महीने की शुरुआत में मंगल महाराज एकादश भाव में बैठकर आपकी आमदनी को बढ़ाएंगे। द्वादश भाव में उपस्थित केतु महाराज पूरे महीने आपके खर्च लगातार बनाए रखेंगे जो कि अप्रत्याशित रूप से होंगे। आपको पता भी नहीं चलेगा कि खर्च कैसे हो गए, लेकिन आप चाहें या न चाहें, आपको खर्च करने पड़ेंगे। इससे आपके ऊपर आर्थिक दबाव बढ़ेगा। हालांकि, नवम भाव में महीने की शुरुआत में सूर्य और बुध आपकी मदद करेंगे और आपकी स्थिति को सुदृढ़ बनाएंगे। अष्टम भाव में उपस्थित शुक्र आपके खर्च भी बढ़ाएंगे, लेकिन आमदनी का रास्ता भी कहीं न कहीं से निकाल ही देंगे। 22 तारीख से बुध महाराज आपके एकादश भाव में प्रवेश करेंगे, तब तक मंगल महाराज द्वादश भाव में चले गए होंगे। इस प्रकार, एक तरफ मंगल केतु द्वादश भाव में शारीरिक समस्याओं और अन्य कार्यों पर धन खर्च कराएंगे, तो बुध महाराज आपकी आमदनी को बढ़ाने का काम करेंगे।

इस प्रकार, इस पूरे महीने ग्रहों के गोचर और ग्रहों की चाल के परिणामस्वरूप एक तरफ तो आपके खर्च बढ़ते चले जाएंगे और दूसरी तरफ से आपकी आमदनी में भी लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे इसलिए आपको इस पूरे महीने अपने धन संचय की प्रवृत्ति को बढ़ाना चाहिए। दशम भाव में बैठे बृहस्पति महाराज दूसरे भाव को भी देखेंगे जो धन संचित करने में आपकी मदद कर सकते हैं। किसी अनुभवी की सलाह लेकर धन संचय करने की योजनाओं में धन निवेश करने से आपको लाभ होगा।

स्वास्थ्य

Jun 2025 rashiphal : यह महीना स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से उतार-चढ़ाव से भरा रहने की प्रबल संभावना दिखाई दे रही है। इस पूरे महीने आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। जून मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, अष्टम भाव में शुक्र महाराज लगभग पूरे महीने यानी कि 29 तारीख तक विराजमान रहकर स्वास्थ्य समस्याओं को बढ़ा सकते हैं। राहु महाराज छठे भाव में रहेंगे जिससे शारीरिक समस्याएं आती जाती रहेंगी, लेकिन द्वादश भाव में केतु महाराज पूरे महीने विराजमान रहकर आपकी शारीरिक समस्याओं को बढ़ा सकते हैं। आपको किसी प्रकार की चोट लगने, संक्रमण होने, आंखों में समस्या होने या बुखार, सिर दर्द या पेट दर्द जैसी समस्याएं पूरे महीने परेशान कर सकती हैं।

7 तारीख से मंगल महाराज द्वादश भाव में केतु के साथ मिलकर अंगारक दोष बनाएंगे, यह आपके स्वास्थ्य के लिए कहीं से भी अनुकूल नहीं कहा जा सकता है। इससे आपको वाहन दुर्घटना की संभावना बन सकती है। आपको शल्य चिकित्सा का सामना करना पड़ सकता है और मानसिक तनाव बढ़ने के योग भी बनेंगे इसलिए इस पूरे महीने आपको अपनी स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति सावधानी रखनी चाहिए। आपके प्रथम भाव के स्वामी, जो आपके दशमेश भी हैं, बुध महाराज महीने की शुरुआत में नवम भाव में और 6 तारीख से दशम भाव में रहकर स्वास्थ्य को अच्छा बनाने का प्रयास करेंगे। 22 तारीख से वह आपके एकादश भाव में जाकर स्वास्थ्य में सुधार लाने का प्रयास करेंगे, लेकिन आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति स्वयं चिंतित होना चाहिए और उसका ध्यान रखना चाहिए।

प्रेम व वैवाहिक

Jun 2025 rashiphal : यदि आप किसी प्रेम संबंध में हैं, तो महीने की शुरुआत थोड़ी परेशानी भरी रहेगी। पंचम भाव पर मंगल महाराज की एकादश भाव से दृष्टि प्रेम संबंधों में तनाव पैदा कर सकती है, लेकिन 7 तारीख से मंगल महाराज द्वादश भाव में चले जाएंगे, तब आपके रिश्तों में प्रेम बढ़ेगा। आप एक-दूसरे को बराबर समय दे पाएंगे, लेकिन इस दौरान आपके प्रियतम को स्वास्थ्य समस्याएं घेर सकती हैं और उनका स्वास्थ्य पीड़ित हो सकता है इसलिए आपको उनके स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए और आवश्यक होने पर उनकी मदद करनी चाहिए।

22 तारीख से बुध महाराज एकादश भाव में आकर पंचम भाव को देखेंगे जिससे प्रेम संबंधों को एक बार नई संजीवनी फिर से मिलेगी। रिश्ते में नयापन आएगा और आप एक-दूसरे को बराबर समय देंगे। यह रिश्तों में सुधार का समय होगा। इस प्रकार प्रेम जीवन के लिए महीने का उत्तरार्ध अधिक अनुकूल रहने की संभावना है। सप्तम भाव के स्वामी बृहस्पति महाराज दशम भाव में पूरे महीने रहेंगे और शनि महाराज जो आपके पंचम और षष्ठ भाव के स्वामी हैं, वह आपके सप्तम भाव में रहेंगे जिससे एक तरफ तो आपके रिश्ते में प्रेम, सम्मान और अपनत्व बढ़ेगा, वहीं बीच-बीच में कुछ कहासुनी होने के योग भी बनेंगे।

किसी की कही हुई बातें परिवार का माहौल बिगाड़ सकती हैं इसलिए किसी की बातों को तवज्जो न दें और अपने रिश्ते का ध्यान रखें। जून मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, 7 तारीख से मंगल केतु के साथ द्वादश भाव में बैठकर वैवाहिक संबंधों में तनाव दे सकते हैं इसलिए थोड़ी सी सावधानी रखें ताकि हर रिश्ता चारों तरफ से चलता रहे।

पारिवारिक

Jun 2025 rashiphal : यह महीना पारिवारिक जीवन के लिए औसत से बेहतर रहने की संभावना है। चतुर्थ भाव के स्वामी बृहस्पति महाराज पूरे महीने दशम भाव में बैठकर चतुर्थ भाव को देखेंगे जो पारिवारिक संबंधों में प्रेम बढ़ाएंगे क्योंकि उनकी दृष्टि आपके दूसरे भाव और चौथे भाव पर होगी। इससे आपके पारिवारिक संबंध प्रगाढ़ होंगे और आपको अपने परिवार के लोगों का सहयोग और सानिध्य मिलता रहेगा। आपके रिश्तों में अपनत्व बढ़ेगा और पारिवारिक सामंजस्य बेहतर रहेगा।

महीने की शुरुआत में मंगल महाराज की दृष्टि दूसरे भाव पर होगी जिससे शुरुआत में क्लेश की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, लेकिन 7 तारीख से मंगल महाराज द्वादश भाव में चले जाएंगे। इससे जो समस्याएं चली आ रही हैं, वे भी कम हो जाएंगी और आपको आपकी मेहनत से परिवार की परिस्थितियों को संभालने का मौका मिलेगा। आपके परिवार का कोई युवा सदस्य विदेश यात्रा कर सकता है। भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा। हालांकि, आपको उनके लिए कुछ पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। वह आप खुशी से करेंगे। दूसरे और नौवें भाव के स्वामी शुक्र महाराज 29 तारीख को नवम भाव में प्रवेश करेंगे जो पारिवारिक संबंधों में प्रेम को बढ़ाएंगे। महीने का पूर्वाद्ध पारिवारिक सदस्यों को और निकट आने का मौका देगा।

उपाय

आपको राह के कुत्तों को भोजन देना चाहिए।

आपको शुक्रवार के दिन माता महालक्ष्मी की पूजा लाल पुष्पों से करनी चाहिए।

तुला (Jun 2025 rashiphal)

Jun 2025 rashiphal : जून मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, तुला राशि में जन्मे जातकों के लिए यह महीना उतार-चढ़ाव से भरा रहने की संभावना है। आपकी राशि के स्वामी पूरे महीने सप्तम भाव में विराजमान रहेंगे, लेकिन महीने के अंत में अष्टम भाव में प्रवेश करेंगे। 29 तारीख को शुक्र का वृषभ राशि में गोचर आपको गुप्त विद्याओं में रुचि प्रदान करेगा और आप शोध के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। नौकरी करने वाले लोगों को अपने काम में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। उनका किसी से झगड़ा भी हो सकता है। व्यापार कर रहे जातकों के लिए यह महीना अच्छा है लेकिन अति आत्मविश्वासी होने से बचें और अपने काम पर पूरा ध्यान दें। प्रेम संबंधी मामलों के लिए यह महीना अच्छा रहेगा, लेकिन महीने के शुरुआती हफ्ते के बाद रिश्ते में तनाव बढ़ाने वाली स्थितियां जन्म ले सकती हैं।

विवाहित जातकों के लिए महीना बहुत हद तक अनुकूल रहेगा। यदि आपके जीवनसाथी कामकाजी हैं, तो उनके कार्यक्षेत्र का प्रभाव भी रिश्ते पर पड़ सकता है जिससे समस्याएं आएंगी, अन्यथा आपका वैवाहिक संबंध मधुर बना रहेगा। विद्यार्थी वर्ग को प्रतियोगिता परीक्षा में उत्तम सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। इसके साथ ही शिक्षा के उद्देश्य से आपको विदेश जाने में भी कामयाबी मिल सकती है और उच्च शिक्षा अनुकूल रहेगी। स्वास्थ्य के बारे में आपको सावधानियां बरतनी होंगी क्योंकि इस पूरे महीने आपके स्वास्थ्य में बराबर उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावना है। पारिवारिक जीवन में कुछ हद तक उथल-पुथल मची रह सकती है इसलिए आपको पारिवारिक जिम्मेदारियां को निभाने और परिजनों का प्रेम पाने के लिए लगातार प्रयास करते रहने होंगे।

कार्यक्षेत्र

Jun 2025 rashiphal : करियर के दृष्टिकोण से, यह महीना आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। महीने की शुरुआत में मंगल महाराज अपनी नीच राशि कर्क में दशम भाव में विराजमान रहेंगे जिससे कार्यक्षेत्र में आपका किसी से झगड़ा और कहासुनी होने की नौबत आएगी और इसका प्रभाव आपकी नौकरी पर दिखाई दे सकता है। छठे भाव के स्वामी बृहस्पति महाराज पूरे महीने नवम भाव में विराजमान रहेंगे जिससे अत्यधिक परिश्रम और संघर्ष करने के बाद ही आपको उत्तम सफलता मिलने के योग बन पाएंगे इसलिए अपनी ओर से लगातार मेहनत करने के लिए तैयार रहें। आपके ऊपर काम का दबाव भी रह सकता है। 7 तारीख से मंगल महाराज दशम भाव से निकलकर एकादश भाव में जाएंगे।

यह समय आपकी नौकरी के लिए अच्छा होगा। आपको आपके वरिष्ठ अधिकारियों का सानिध्य और सहयोग मिलेगा। उनके मार्गदर्शन में आपको तरक्की मिलेगी। आपकी आमदनी में बढ़ोतरी हो सकती है और नौकरी में तनख्वाह में वृद्धि होने की भी सौगात मिल सकती है। 22 तारीख से बुध देव आपके दशम भाव में प्रवेश करेंगे जो कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलता प्रदान करेंगे और आप अपनी कम्युनिकेशन और संचार कौशल का लाभ उठाकर कार्यक्षेत्र में उत्तम प्रदर्शन कर पाने में कामयाब रहेंगे। यदि व्यापार करने वाले जातकों की बात करें, तो शुक्र महाराज लगभग पूरे महीने यानी कि 29 तारीख तक आपके सप्तम भाव में विराजमान रहेंगे और सप्तम भाव के स्वामी मंगल महाराज आपके दशम भाव में विराजमान रहेंगे जो 7 तारीख को एकादश भाव में चले जाएंगे। इससे ज्ञात होता है कि व्यापार में लगातार उन्नति के योग बनेंगे। शुरुआत में कुछ समस्याएं आएंगी, लेकिन दूसरे सप्ताह से आपके व्यापार को उत्तम गति और दिशा प्राप्त हो सकती है.साथ ही, आपके व्यावसायिक करियर की उन्नति होगी।

आर्थिक

Jun 2025 rashiphal : यदि आपकी आर्थिक स्थिति को देखा जाए, तो आपके लिए यह महीना मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। केतु महाराज पूरे महीने एकादश भाव में विराजमान रहकर आर्थिक स्थिति को अच्छा बनाने का प्रयास करेंगे। इस दौरान आपको थोड़ा बहुत लाभ भी मिलेगा। बृहस्पति महाराज नवम भाव में बैठकर प्रथम भाव को देखेंगे जिससे आप सही निर्णय लेकर अपनी आर्थिक स्थिति को बढ़ाने में स्वयं ही अपनी मदद कर पाएंगे। जून मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, मंगल महाराज 7 तारीख से आपके एकादश भाव में प्रवेश करेंगे और तब से आपकी आमदनी में इजाफा होने के प्रबल योग बनेंगे। यदि आप नौकरी करने वाले जातक हैं, तो आपके वेतन में बढ़ोतरी हो सकती है और आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हो सकती है। व्यापार करने वाले जातकों को प्रथम सप्ताह के बाद व्यापार से उत्तम धन लाभ के योग बनेंगे। हालांकि, इसके लिए आपको बहुत ज्यादा प्रयास करने होंगे और पापड़ बेलने पड़ेंगे, लेकिन आपको उसका लाभ भी मिलेगा और आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी होगी।

पंचम भाव में राहु के विराजमान रहने से आपका बार-बार मन करेगा कि आपको शेयर बाजार का रुख करना चाहिए और शेयर बाजार में निवेश करना चाहिए। हालांकि, हम यही सलाह देंगे कि आप बहुत ही सोच-समझकर इस दिशा में आगे बढ़ें क्योंकि इस दौरान आपको सावधान रहकर ही चलना होगा। जब 15 तारीख को सूर्य महाराज अष्टम भाव से निकलकर नवम भाव में प्रवेश करेंगे तो उसके बाद का समय यानी कि महीने का उत्तरार्ध शेयर बाजार में निवेश करने में कुछ अच्छी सफलता प्रदान कर सकता है और आपको शेयर बाजार में कामयाबी मिल सकती है।

सेहत

Jun 2025 rashiphal : यह महीना स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से उतार-चढ़ाव से भरा रहने की प्रबल संभावना है। आपकी राशि के स्वामी शुक्र महाराज पूरे महीने सप्तम भाव में बैठकर अपनी ही राशि को देखेंगे। ऐसे में, आपके स्वास्थ्य को बली बनाएंगे और आपकी स्वास्थ्य समस्याओं में कमी करेंगे, लेकिन पंचम भाव में राहु महाराज का उपस्थित होना यह दर्शाता है कि अपने खानपान और अपनी आदतों के प्रति आप लापरवाही भरा रवैया अपनाएंगे जो आपको पेट से जुड़ी समस्याएं दे सकता है।

इसके अतिरिक्त, मंगल की दृष्टि भी पूरे महीने तथा बृहस्पति की दृष्टि भी पंचम भाव पर बनी रहेगी। इन ग्रहों के संयोजन और पंचम भाव में राहु के बैठने से आपको विशेष रूप से अपने पेट से जुड़े रोगों के प्रति सावधानी रखनी चाहिए क्योंकि ऐसी स्थिति बन रही है कि आपको पेट में परेशानी हो। महीने की शुरुआत में सूर्य और बुध अष्टम भाव में होंगे और छठे भाव में बैठे शनि की दृष्टि भी उन पर होगी। यह समय भी शारीरिक समस्याओं को बढ़ावा दे सकता है इसलिए आपको इस पूरे महीने सेहत का ध्यान रखना होगा। महीने के उत्तरार्ध में बुध और सूर्य अष्टम भाव से निकलकर नवम भाव में जा चुके होंगे, तब आपको स्वास्थ्य समस्याओं में काफी हद तक सुधार देखने को मिलेगा और आपकी स्वास्थ्य समस्याओं में कमी आएगी।

प्रेम व वैवाहिक

Jun 2025 rashiphal : यदि आपके प्रेम संबंध की बात की जाए, तो उसके लिए समय उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। पंचम भाव के स्वामी शनि महाराज पूरे महीने छठे भाव में विराजमान रहकर द्वादश भाव को देखेंगे जिससे आप अपने प्रियतम से दिल की बात कहने से पहले कई बार सोचेंगे, उनका व्यवहार कुछ रुखा सा हो सकता है। जून मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, पंचम भाव में पूरे महीने राहु महाराज विराजमान रहेंगे जिससे आप अपने प्रियतम को खुश करने के लिए बहुत कुछ कहेंगे, पर उसे पूरा नहीं कर पाएंगे। महीने की शुरुआत में दशम भाव में बैठे मंगल की दृष्टि पंचम भाव पर होगी और 7 तारीख से एकादश भाव में बैठकर मंगल पंचम भाव को देखेंगे जहां पर राहु पहले से ही विराजमान हैं। ऐसी स्थिति में प्रेम संबंधों में तनाव और टकराव की स्थिति बनने की बात कही जा सकती है।

हालांकि, बृहस्पति महाराज की दृष्टि भी पंचम भाव पर होगी जो आपके रिश्ते को संभाल सकती है, लेकिन आपको ध्यान देना होगा क्योंकि जरा-जरा सी बातें आपके बीच लड़ाई-झगड़े की वजह बन सकती हैं और यह आपके रिश्ते के लिए अनुकूल नहीं होगा। यदि विवाहित जातकों की बात करें, तो सप्तम भाव में लगभग पूरे महीने शुक्र महाराज विराजमान रहेंगे जिसके परिणामस्वरूप वैवाहिक संबंधों में प्रेम और अपनत्व तो बढ़ेगा, आपस में रूमानियत के योग भी बनेंगे। आप अधिक से अधिक समय अपने जीवनसाथी के साथ व्यतीत करना पसंद करेंगे और इससे आपके रिश्ते में प्रेम बढ़ेगा। जो कुछ समस्याएं हैं, उन्हें आप मिलजुल कर संभाल लेंगे। यदि आपके जीवनसाथी कामकाजी हैं, तो कार्यक्षेत्र में उन्हें कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा जिसका असर आपके पारिवारिक जीवन को प्रभावित कर सकता है इसलिए आपको उन्हें संभालना होगा ताकि आप अपने रिश्ते का लुत्फ ले सकें और उनके साथ एक अच्छा वैवाहिक जीवन व्यतीत कर सकें।

पारिवारिक

Jun 2025 rashiphal : जून मासिक राशिफल 2025 भविष्यवाणी कर रहा है कि यह महीना पारिवारिक जीवन के दृष्टिकोण से मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। दूसरे भाव के स्वामी मंगल महाराज महीने की शुरुआत में दशम भाव में बैठकर चतुर्थ भाव को देखेंगे और आपकी राशि पर भी उनकी दृष्टि होगी जिससे पारिवारिक संबंधों में समस्या आ सकती है। आपकी वाणी में कड़वाहट और गुस्सा बढ़ेगा। परिवार में माता-पिता को स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं। पिताजी का व्यवहार थोड़ा चिड़चिड़ा हो सकता है, उनके स्वास्थ्य में गिरावट भी आ सकती है। 7 तारीख को मंगल महाराज एकादश भाव में चले जाएंगे, तब इन परिस्थितियों में सुधार होगा। परिवार की आर्थिक आमदनी में बढ़ोतरी होगी। 22 अगस्त से बुध महाराज आपके दशम भाव में आ जाएंगे जिससे पारिवारिक जीवन में संतुष्टि का भाव महसूस हो सकता है और आपके परिजनों के बीच अच्छा सामंजस्य देखने को मिलेगा। हालांकि, चौथे भाव के स्वामी शनि महाराज पूरे महीने छठे भाव में विराजमान रहेंगे जिससे परिवार के लोगों को आलस्य को त्याग कर काम करने पर ध्यान देना होगा। माता जी की स्वास्थ्य समस्याओं पर ध्यान देने से वह जल्दी ठीक हो जाएंगी और उनके स्वस्थ होने से घर में खुशी आएगी। बृहस्पति महाराज की दृष्टि आपकी राशि और तीसरे भाव पर और पंचम भाव पर होने से आपको भाइयों-बहनों का सहयोग प्राप्त होगा और उनसे आपके संबंध मधुर बनेंगे। संतान को लेकर भी समस्याओं में कमी आएगी।

उपाय

श्री दुर्गा चालीसा का पाठ करना या श्री दुर्गा स्तुति करना आपके लिए लाभदायक साबित होगा।

आपको बुधवार के दिन किसी मंदिर में काले तिलों का दान शाम के समय में करना चाहिए।

वृश्चिक (Jun 2025 rashiphal)

Jun 2025 rashiphal : जून मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, यह महीना वृश्चिक राशि के जातकों के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने की संभावना है। आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि पूरे महीने गुरु महाराज आपके अष्टम भाव में विराजमान रहेंगे और लगभग पूरे ही महीने शुक्र भी छठे भाव में रहेंगे। महीने के उत्तरार्ध में सूर्य और बुध भी अष्टम भाव में प्रवेश कर जाएंगे। इससे आपकी स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ सकती हैं। नौकरी करने वाले जातकों को अपने कार्यक्षेत्र में मन लगाकर काम करना होगा क्योंकि इस दौरान हो सकता है कि आपका काम में मन न लगे और आप काम में गलतियां कर बैठें। इसके लिए आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

व्यापार करने वाले जातकों के लिए महीने का पूर्वार्ध बहुत बढ़िया रहेगा। आप अपनी योजनाओं को अमली जामा पहना पाने में सफल रहेंगे। आपके सप्तम भाव में सूर्य और बुध का बुधादित्य योग का निर्माण आपको व्यापार में सही निर्णय लेने में मदद करेगा और व्यावसायिक साझेदार से भी आपको लाभ मिलेगा। प्रेम संबंधों में आपकी कठिन परीक्षा होगी। आप अपने प्रियजन से कितने संतुष्ट हैं और आप उनके लिए किस हद तक क्या महसूस करते हैं, यह सब कुछ आपको इस महीने महसूस होगा।

आप अपने प्यार को दुनिया से छुपाने की कोशिश न करें बल्कि उसे स्वीकार करें और आगे बढ़ें। वैवाहिक संबंधों के लिए यह महीना अच्छा रहने की संभावना है, लेकिन महीने के उत्तरार्ध में ससुराल पक्ष से समस्याएं हो सकती हैं। विद्यार्थियों को पढ़ाई में अनेक प्रकार की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए और इसके लिए कमर कस लेनी चाहिए। विदेश यात्रा के योग इस पूरे महीने बने रहने की संभावना है। यदि आपकी इच्छा है कि आप विदेश जाएं या घूमने जाना चाहें तो भी आप इस महीने जा सकते हैं। आर्थिक दृष्टिकोण से यह महीना पूर्वार्ध में अनुकूल और उत्तरार्ध में थोड़ा कम मददगार साबित हो सकता है।

कार्यक्षेत्र

Jun 2025 rashiphal : करियर के दृष्टिकोण से, यह महीना आपको बहुत ध्यान से काम करने की सलाह देता है। दशम भाव में पूरे महीने केतु महाराज विराजमान रहेंगे जिससे आपको मन लगाकर काम करना होगा। आपके मन में अपने कार्यस्थल से विरक्ति के भाव आ सकते हैं। आप चाहेंगे कि नौकरी छोड़कर कोई दूसरा काम करें, लेकिन बिना सोचे-समझे नौकरी छोड़ना नुकसानदायक होगा। अपने काम पर ज्यादा ध्यान दें क्योंकि काम में यदि गड़बड़ी होगी तो यह आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है।

दशम भाव के स्वामी सूर्य महाराज महीने के पूर्वार्ध में दशम भाव में रहेंगे जिससे कुछ हद तक समस्याएं कम रहेंगी और आपको वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग भी मिलेगा। लेकिन, 15 तारीख से वह आपके अष्टम भाव में चले जाएंगे, तब कुछ चुनौतियां बढ़ सकती हैं और काम में उतार-चढ़ाव आएंगे। छठे भाव के स्वामी मंगल महाराज महीने की शुरुआत में नवम भाव में आएंगे जिससे साहस और संघर्ष के बाद आपको अपने कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी और 7 तारीख से वह आपके दशम भाव में प्रवेश कर जाएंगे, जहां पर केतु पहले से ही बैठे होंगे। इस प्रकार मंगल केतु का अंगारक योग कार्यक्षेत्र में आपको परेशानियों दे सकता है। आपका लड़ाई-झगड़ा होने की स्थिति भी बन सकती है, इस पर सावधानी रखना आपके लिए बेहद आवश्यक होगा। व्यापार करने वाले जातकों के लिए यह महीना अच्छा रहेगा। विशेष रूप से महीने का पूर्वार्ध थोड़ा बेहतर रहेगा।

आर्थिक

Jun 2025 rashiphal : यदि आपकी आर्थिक स्थिति को देखा जाए, तो इस दृष्टिकोण से यह महीना औसत कहा जा सकता है। जहां एक तरफ शनि महाराज पंचम भाव में बैठकर एकादश भाव को पूरे महीने देखेंगे और आपकी आमदनी में बढ़ोतरी करते रहेंगे। आपकी दैनिक आमदनी भी ठीक-ठाक रहेगी। बृहस्पति महाराज अष्टम भाव में बैठकर आपके दूसरे भाव को, जो उनकी स्वयं की राशि है, देखते रहेंगे। इससे भी आपको धन प्राप्ति के योग बनेंगे। आपको कोई पैतृक संपत्ति विरासत में मिल सकती है। इन सबके बावजूद आपके बीच चुनौतियां बनी रहेंगी। शुक्र महाराज 29 तारीख तक आपके छठे भाव में बैठकर द्वादश भाव को देखेंगे जो आपके लगातार खर्च बनाए रखेंगे।

आपको चैन कम मिलेगा क्योंकि खर्चो का सिलसिला अनवरत जारी रह सकता है और इससे ही आपके ऊपर आर्थिक चुनौतियां बढ़ सकती हैं। मंगल केतु के अंगारक योग के कारण कार्यक्षेत्र पर आपको सावधानियां रखनी होंगी, नहीं तो नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है और इससे भी आर्थिक चुनौतियां बढ़ सकती हैं। दीर्घकालीन निवेश करने से आपको लाभ मिलेगा। अचानक से कुछ धन प्राप्त होने के योग भी बन सकते हैं। यदि आप विवाहित हैं, तो आपके ससुराल पक्ष की तरफ से किसी प्रकार की आर्थिक मदद मिलने की भी संभावना बन सकती है। लेकिन आप अपने खर्च को यदि नियंत्रित नहीं करते हैं, तो फिर चुनौतियां बरकरार रहेंगी इसलिए आपको समझना होगा।

स्वास्थ्य

Jun 2025 rashiphal : यह महीना स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से कमजोर रहने की संभावना है। महीने की शुरुआत में शुक्र महाराज आपके छठे भाव में और शनि महाराज पंचम भाव में होंगे। सप्तम भाव में सूर्य, बुध और बृहस्पति महाराज अष्टम भाव में होंगे। आपको अपनी स्वास्थ्य समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए। जून मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, आपकी राशि के स्वामी मंगल महाराज महीने की शुरुआत में नवम भाव में होंगे जो उनकी नीच राशि है। भले ही वह राजयोग बनाएं, लेकिन आपके कमजोर स्वास्थ्य की ओर इशारा करते हैं। उसके बाद, 6 तारीख से बुध बृहस्पति के साथ अष्टम भाव में होंगे। 7 तारीख से मंगल दशम भाव में केतु के साथ बैठकर मंगल केतु अंगारक योग बनाएंगे और वहां से आपके चतुर्थ और पंचम भाव को भी देखेंगे।

इस प्रकार, आपकी शारीरिक समस्याएं बढ़ सकती हैं और स्वास्थ्य समस्याएं आपको चिंता दे सकती हैं। आपको रक्तचाप, फुंसी, फोड़े, रक्त की अशुद्धि और मानसिक तनाव या उन्माद बढ़ने की संभावना बनी रह सकती है। इसके अतिरिक्त पेट से जुड़ी समस्याएं, महिलाओं को होने वाली समस्याएं और वसा जनित समस्याएं भी इस महीने आपको परेशान कर सकती हैं इसलिए इस पूरे महीने आपको अपने स्वास्थ्य पर बराबर ध्यान देने की आवश्यकता पड़ सकती है। आरोग्यता के कारक सूर्य महाराज भी 15 तारीख से आपके अष्टम भाव में चले जाएंगे इसलिए आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में कुछ कमी रहेगी। ऐसा होने पर आपको आवश्यक उपचार करने चाहिए।

प्रेम व वैवाहिक

Jun 2025 rashiphal : यदि आप किसी प्रेम संबंध में हैं, तो यह महीना आपके प्यार की परीक्षा लेगा। बार-बार चुनौतियां आएंगी, लेकिन आपको अपने रिश्ते पर अडिग रहना होगा। शनि महाराज पंचम भाव में बैठे रहेंगे और आपको कई बार अपने रिश्ते पर शक हो सकता है। कई बार आपको लगेगा कि आप जितना अपने प्रियतम को समझते हैं, शायद वह आपको न समझते हों। कई बार आपको अपने रिश्ते की गहराई पर भी शक हो सकता है, लेकिन आपको इस सबसे बचना है और अपने रिश्ते पर विश्वास रखना है। पंचम भाव के स्वामी बृहस्पति महाराज अष्टम भाव में पूरे महीने बैठे रहेंगे इसलिए आपको अपने रिश्ते को छुपाने की आवश्यकता नहीं बल्कि अपने परिवार वालों को उसके बारे में बताना है। आप अपने प्रियतम के परिवार और अपने परिवार के बीच सामंजस्य बिठाने का प्रयास करेंगे तो धीरे-धीरे आपके बीच की चीज़ें सुधरती चली जाएंगी और आपके प्रेम विवाह के रास्ते भी खुल सकते हैं। 7 तारीख से मंगल महाराज दशम भाव में बैठकर पंचम भाव पर दृष्टि डालेंगे जिससे प्रेम संबंधों में टकराव की स्थिति बन सकती है।

अहम का टकराव हो या बात-बात पर चिड़चिड़ापन, ऐसी समस्याओं से दो-चार होने की स्थिति बन सकती है इसलिए आपको पहले से तैयार रहना चाहिए। वैवाहिक संबंधों के लिए यह महीना मध्यम रहेगा। विशेष रूप से महीने का पूर्वार्ध अधिक अनुकूल है। सूर्य और बुध महीने के पूर्वार्ध में सप्तम भाव में बैठकर आपके जीवनसाथी को सही निर्णय लेने वाला बनाएंगे। उनका व्यवहार भी अच्छा होगा। उसके बाद 6 तारीख को बुध और 15 तारीख को सूर्य अष्टम भाव में चले जाएंगे जिससे ससुराल का हस्तक्षेप आपके रिश्ते में बढ़ जाएगा, तब आपको थोड़ी सावधानियां रखनी होंगी, नहीं तो रिश्ते में समस्या आएगी। 29 तारीख को शुक्र महाराज सप्तम भाव में जाएंगे, तब आपके रिश्ते में प्रेम और रुमानियत भरे पलों की आहट होगी और आपका रिश्ता परिपक्व होगा। आप अपने रिश्ते का लुत्फ ले पाएंगे और आपके जीवनसाथी भी आपसे प्रसन्न होंगे।

पारिवारिक

Jun 2025 rashiphal : जून मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, यह महीना पारिवारिक जीवन के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने की प्रबल संभावना है। पूरे महीने चौथे भाव में राहु और दशम भाव में केतु विराजमान रहेंगे जिससे परिवार के लोगों के बीच सामंजस्य की कमी महसूस हो सकती है। ऊपर से 7 तारीख को मंगल महाराज नवम भाव से निकलकर दशम भाव में प्रवेश करेंगे और दशम भाव में मंगल-केतु की युति से अंगारक योग बनेगा जो पारिवारिक शांति के लिए अच्छा नहीं होगा। इस दौरान पिताजी के क्रोध में बढ़ोतरी होगी, उनका स्वास्थ्य भी पीड़ित हो सकता है और परिवार में लड़ाई-झगड़े की स्थिति भी बन सकती है।

सदस्यों को आपस में प्रेम की कमी महसूस होगी जो पारिवारिक शांति के लिए नुकसानदायक रहेगी। चतुर्थ भाव के स्वामी शनि महाराज पूरे महीने पंचम भाव में रहेंगे जिससे परिवार के लोग संतान पर विशेष ध्यान देंगे और उनका ध्यान रखेंगे। दूसरे भाव के स्वामी बृहस्पति महाराज अष्टम भाव में बैठकर दूसरे भाव को देखेंगे और यह पारिवारिक संबंधों में सामंजस्य बनाने में आपकी मदद करेंगे। आपको चुनौतीपूर्ण निर्णय लेने में कुछ परेशानी होगी, लेकिन आवेश में आकर या जल्दबाजी में कोई भी निर्णय लेने से बचें। धैर्यपूर्वक सावधानी से हर बात का सही आकलन करने के उपरांत ही किसी बात को लेकर मन बनाएं। आपके भाई-बहनों से आपके संबंध अनुकूल रहेंगे और उनका सहयोग भी आपको मिलेगा जिससे आपको महसूस होगा कि परिवार सबसे महत्वपूर्ण है।

उपाय

आपको अपने राशि के स्वामी मंगल महाराज को प्रबल करने के लिए उनके बीज मंत्र का जाप करना चाहिए।

मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर जाकर उनको चार केले अर्पित करें और बच्चों में गुड़ और चना का प्रसाद बांटें।

शनिवार के दिन काली साबुत उड़द श्री शनि देव के मंदिर में दान करें।

धनु (Jun 2025 rashiphal)

Jun 2025 rashiphal : जून मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, यह महीना धनु राशि के जातकों के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने की संभावना है। आपकी राशि के स्वामी बृहस्पति महाराज पूरे महीने सप्तम भाव में विराजमान रहेंगे, लेकिन 9 जून से वह अस्त अवस्था में आ जाएंगे। ऐसे में, इनके प्रभाव में कुछ कमी आएगी। बृहस्पति के शुभ प्रभाव कुछ कम हो जाएंगे जिससे व्यापार और वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थितियां जन्म ले सकती हैं। आपको उन्हें संभालने के लिए ज्यादा प्रयत्न और मेहनत करनी होगी। इसी दौरान विशेष रूप से आपको स्वास्थ्य समस्याएं भी परेशान कर सकती हैं और इनके प्रति आपको शिथिलता बरतने से बचना चाहिए। ऐसा न करने पर समस्याएं बढ़ सकती हैं। नौकरी करने वाले लोगों को शनि महाराज की दृष्टि दशम भाव पर होने के कारण कठिन परिश्रम करने के लिए तत्पर रहना चाहिए।

नवम भाव में केतु और तीसरे भाव में राहु महाराज आपके लिए लंबी यात्राएं और धार्मिक तीर्थ यात्रा करने का योग बनाएंगे। आपके अंदर जोखिम लेने की प्रवृत्ति बढ़ेगी जो व्यापार के लिए कई मामलों में अच्छी साबित होगी फिर भी आपको ध्यान रखना होगा। पारिवारिक संबंधों में उतार-चढ़ाव जैसी स्थिति बनी रहने की संभावना है। प्रेम संबंधों के लिए यह महीना बहुत अच्छा रहेगा।

शुक्र महाराज की कृपा से आपके रिश्ते में रूमानियत भरे पल बने रहेंगे और आप अपने प्रेम जीवन को अच्छे से व्यतीत कर पाएंगे। विद्यार्थियों को कठिन चुनौतियों के बाद सफलता मिलने के योग बनेंगे। आपको प्रतियोगिता परीक्षा में भी अच्छी सफलता मिल सकती है। यदि आप विदेश जाना चाहते हैं तो इस मामले में भी सफलता मिलने की संभावना है। इस महीने आपको वाहन सावधानी से चलाना चाहिए क्योंकि दुर्घटना होने की संभावना महीने की शुरुआत में बन सकती है इसलिए पहले सप्ताह के दौरान वाहन चलाने से परहेज करें तो बेहतर होगा।

कार्यक्षेत्र

Jun 2025 rashiphal : करियर के दृष्टिकोण से, यह महीना औसत से कुछ बेहतर रहने की उम्मीद की जा सकती है। दशम भाव के स्वामी बुध महाराज महीने की शुरुआत में आपके छठे भाव में सूर्य देव के साथ विराजमान रहेंगे। शनि महाराज चतुर्थ भाव में बैठकर छठे भाव में स्थित बुध महाराज को और दशम भाव को पूर्ण रूप से देखेंगे जिससे कार्यक्षेत्र में आपको कठिन परिश्रम करने की आवश्यकता पड़ेगी। आपके ऊपर काम का दबाव भी रहेगा और आप जी भरकर मेहनत करेंगे। 6 तारीख से बुध मिथुन राशि में आपके सप्तम भाव में आएंगे। यह समय कार्यक्षेत्र में आपको सफलता दिला सकता है।

इस दौरान आपकी पदोन्नति के योग भी बन सकते हैं। हालांकि, 22 तारीख से बुध महाराज के अष्टम भाव में चले जाने से कार्यक्षेत्र में फिर से कुछ समस्याएं आ सकती हैं और इस दौरान आपको कार्यक्षेत्र में बहुत ज्यादा सावधानी के साथ काम करने की दरकार होगी क्योंकि छोटी सी गलती समस्या बन सकती है। छठे भाव के स्वामी शुक्र महाराज 29 तारीख तक पंचम भाव में रहेंगे और उसके बाद छठे भाव में आ जाएंगे जिससे महीने के लगभग अधिकांश समय में आपको नई नौकरी की प्राप्ति के योग भी बन सकते हैं। व्यापार करने वाले जातकों के लिए यह महीना उतार चढ़ाव से भरा रहेगा।

Jun 2025 rashiphal : महीने की शुरुआत कमजोर रहेगी। सप्तम भाव में बृहस्पति महाराज विराजमान तो रहेंगे, लेकिन वह 9 तारीख से अस्त अवस्था में आ जाएंगे और उनके प्रभाव में कमी आएगी। ऐसे में, आपको सही निर्णय लेने में असुविधा हो सकती है। 6 तारीख से 22 तारीख के बीच बुध अपनी ही राशि में सप्तम भाव में रहकर आपको व्यापार में वृद्धि और सही निर्णय लेने वाला व्यक्ति बनाएंगे। उसके बाद का समय अपेक्षाकृत कमजोर रहेगा इसलिए आपको सावधानियां रखते हुए ही अपने व्यापार में कोई कदम उठाना चाहिए।

आर्थिक

Jun 2025 rashiphal : यदि आपकी आर्थिक स्थिति को देखा जाए, तो यह महीना आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आ सकता है। दूसरे भाव के स्वामी शनि महाराज पूरे महीने चतुर्थ भाव में विराजमान रहेंगे जिससे पारिवारिक संपत्तियों से आपको धन और सुख की प्राप्ति हो सकती है। परिवार के सदस्यों की भी आमदनी से संपत्ति में कुछ वृद्धि देखने को मिल सकती है। शुक्र महाराज लगभग पूरे महीने पंचम भाव में बैठकर एकादश भाव को देखेंगे। एकादश भाव में उनकी तुला राशि है जिससे वह उस घर को मजबूत करेंगे और आपकी आमदनी को बढ़ाते चले जाएंगे। इस दौरान कोई नई नौकरी प्राप्त होने का योग भी बन सकता है। सूर्य और बुध महीने की शुरुआत में छठे भाव में और मंगल महाराज अष्टम भाव में महीने की शुरुआत में रहेंगे जो आपके अवांछित खर्चों को बढ़ाएंगे।

इस दौरान आपके खर्च भी तेजी से बढ़ेंगे जिनको नियंत्रण में लाने के लिए आपको लगातार प्रयास करते रहने होंगे। 6 तारीख को बुध सप्तम भाव में और 7 तारीख को मंगल अष्टम से निकलकर नवम भाव में चले जाएंगे, तब इन खर्चों में काफी हद तक कमी आ जाएगी। 15 तारीख से सूर्य महाराज भी सप्तम भाव में आ जाएंगे, तब आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। बृहस्पति महाराज की कृपा से भी आर्थिक लाभ होने के योग लगातार बने रहेंगे। उसके बाद, 22 तारीख से बुध के अष्टम भाव में आने से कुछ खर्चों में बढ़ोतरी होगी, फिर भी आपकी आमदनी अच्छी रहने से आपको कोई बड़ी समस्या नहीं होगी और आप आर्थिक तौर पर मजबूत बन पाएंगे।

स्वास्थ्य

Jun 2025 rashiphal : जून मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, यह महीना स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से थोड़ा कमजोर रहने की संभावना है। महीने की शुरुआत में सूर्य और बुध छठे भाव में विराजमान रहेंगे और उन पर शनि महाराज की पूर्ण दृष्टि होगी। सप्तम भाव में बृहस्पति महाराज विराजमान रहेंगे जो 9 तारीख से अस्त अवस्था में आकर अपने प्रभाव में कमी कर देंगे तथा मंगल महाराज भी महीने की शुरुआत में अष्टम भाव में विराजमान रहेंगे इसलिए महीने की शुरुआत में विशेष रूप से प्रथम सप्ताह के दौरान आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता पड़ेगी। इस दौरान वाहन भी बेहद सावधानी से चलाना है या हो सके, तो एक सप्ताह वाहन चलाने से परहेज करें क्योंकि वाहन दुर्घटना की संभावना बन सकती हैं। आप इसको गंभीरता से लेंगे, तो बड़ी समस्या से बच सकते हैं।

6 तारीख को जब बुध सप्तम भाव में आएंगे और उसके अगले दिन 7 तारीख को मंगल महाराज नवम भाव में चले जाएंगे, तब कुछ हद तक स्वास्थ्य समस्याएं कम हो जाएंगी और आपको इनसे बाहर निकलने का मौका मिलेगा। 15 तारीख को सूर्य महाराज के भी सप्तम भाव में आ जाने से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी, लेकिन राशि के स्वामी बृहस्पति के कमजोर होने के कारण छोटी-छोटी समस्याएं लगी रह सकती हैं। मंगल भी 7 तारीख से केतु के साथ नवम भाव में बैठकर मंगल केतु अंगारक योग बनाएंगे जो आपको स्वास्थ्य समस्याएं देने में सक्षम होंगे। इस दौरान किसी भी प्रकार के संक्रामक रोग के प्रति विशेष सावधानी रखें और अनियमित रक्तचाप आपको परेशानी दे सकता है इसलिए अपने स्वास्थ्य का इस पूरे महीने ध्यान रखें।

प्रेम व वैवाहिक

Jun 2025 rashiphal : यदि आप किसी प्रेम संबंध में हैं, तो आपके लिए यह महीना काफी हद तक अनुकूल रहने की संभावना है। पंचम भाव के स्वामी मंगल महाराज महीने की शुरुआत में अष्टम भाव में विराजमान रहेंगे। इस दौरान आप अपने प्यार में कुछ छुपे-छुपे से रहेंगे और अपने प्यार को छुपाने की कोशिश करेंगे। लेकिन, 7 तारीख से वह आपके नवम भाव में चले जाएंगे और केतु के साथ विराजमान रहेंगे। इस दौरान अपने प्रियतम से कुछ कहासुनी होने के योग बनेंगे या उनको स्वास्थ्य समस्याएं भी परेशान कर सकती हैं, लेकिन आपका प्रेम परवान चढ़ेगा।

पूरे महीने लगभग 29 तारीख तक शुक्र महाराज पंचम भाव में विराजमान रहकर आपके प्यार को बढ़ाएंगे। आप अपने प्रियतम के प्यार के रंग में रंगे नजर आएंगे। आपको उनके साथ रूमानियत भरे पल बिताने का भरपूर मौका मिलेगा। आप उनके साथ घूमने जाने, साथ में खाना खाने, फिल्म देखने और ऐसी सभी गतिविधियों में संलग्न रहेंगे जिससे एक-दूसरे को भरपूर समय भी देंगे और आपका रिश्ता आगे बढ़ेगा। यदि विवाहित जातकों की बात करें, तो बृहस्पति महाराज सप्तम भाव में पूरे महीने रहेंगे और 9 तारीख से अस्त हो जाएंगे। सप्तम भाव के स्वामी बुध महाराज महीने की शुरुआत में छठे भाव में विराजमान रहकर वैवाहिक संबंधों में तनाव और टकराव को बढ़ा सकते हैं।

Jun 2025 rashiphal : लेकिन, 6 तारीख से सप्तम भाव में आएंगे और 22 तारीख तक वहीं विराजमान रहेंगे। इस दौरान वैवाहिक संबंधों में मधुरता आएगी। आपके बीच प्रेम भाव बढ़ेगा। एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे। संवाद कौशल अच्छा होने से रिश्ते में मौजूद गलतफ़हमियां दूर होंगी और आपका रिश्ता मजबूत होगा। लेकिन, 22 तारीख से बुध महाराज के अष्टम भाव में चले जाने से फिर से कुछ समस्याएं जन्म ले सकती हैं। परिवार में ससुराल पक्ष के लोगों का हस्तक्षेप भी परेशानी का कारण बन सकता है इसलिए आपको इस विषय में अपने जीवनसाथी से स्पष्ट रूप से बात करनी चाहिए और अपने रिश्ते को संभालने पर ध्यान देना चाहिए।

पारिवारिक

Jun 2025 rashiphal : यह महीना पारिवारिक जीवन के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने की संभावना है। दूसरे भाव के स्वामी शनि महाराज पूरे महीने आपके चतुर्थ भाव में विराजमान रहेंगे और वहां से आपके छठे भाव, दशम भाव और प्रथम भाव को देखेंगे। चतुर्थ भाव के स्वामी बृहस्पति महाराज, जो आपकी राशि के स्वामी भी हैं, पूरे महीने सप्तम भाव में रहेंगे और 9 जून से अस्त अवस्था में आ जाएंगे, वहां से वह आपके एकादश भाव, प्रथम भाव और तृतीय भाव को देखेंगे। मंगल महाराज महीने की शुरुआत में अष्टम भाव में बैठकर दूसरे और तीसरे भाव को देखेंगे और उसके बाद 7 तारीख से नवम भाव में केतु के साथ बैठकर मंगल केतु अंगारक योग बनाएंगे और वहां से आपके तीसरे और चौथे भाव को देखेंगे। इससे पारिवारिक जीवन में असंतुलन देखने को मिल सकता है। आपसी सामंजस्य की कमी होगी जिससे परिवार का माहौल बिगड़ सकता है। आपके पिताजी और माताजी को शारीरिक समस्याएं परेशान कर सकती हैं।

Jun 2025 rashiphal : विशेष रूप से प्रथम सप्ताह के बाद जब मंगल का गोचर होगा तो वह समय आपके माता और पिता के स्वास्थ्य को पीड़ित कर सकता है इसलिए आपको उन दोनों के ही स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पड़ेगी। आपके भाई-बहनों से संबंध भी बनते-बिगड़ते रहेंगे क्योंकि मंगल पूरे महीने आपके तीसरे भाव पर दृष्टि डालेंगे, जहां पर पहले से ही राहु महाराज विराजमान हैं। ऐसे में, मंगल और राहु का यह संयोग अच्छा नहीं कहा जा सकता है। आपके भाई-बहनों को कुछ परेशानियां हो सकती हैं, उनका ध्यान रखें और उनकी मदद करें और उनसे अच्छे संबंध बनाए रखने पर ध्यान दें। पारिवारिक संपत्ति से आपको लाभ मिल सकता है और परिवार की आमदनी में बढ़ोतरी हो सकती है। परिवार की संपत्ति से परिजनों को आर्थिक लाभ भी हो सकते हैं।

उपाय

बृहस्पतिवार के दिन केले के वृक्ष की पूजा करें और पीपल वृक्ष को स्पर्श किए बिना जल अर्पित करें।

यदि संभव हो, तो बृहस्पतिवार के दिन केले और पीपल का वृक्ष लगाएं।

मकर (Jun 2025 rashiphal)

Jun 2025 rashiphal : जून मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, यह महीना मकर राशि में जन्म लेने वाले जातकों के लिए औसत रूप से फलदायी रहने की संभावना है। इस महीने आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना होगा। आपकी राशि के स्वामी शनि महाराज पूरे महीने तीसरे भाव में विराजमान रहेंगे। आपके अंदर आलस्य तो विराजमान रहेगा, लेकिन अगर आप उसको दूर करते हैं तो फिर आपके सभी काम बनने लगेंगे। मंगल महाराज महीने की शुरुआत में सप्तम भाव में अपनी नीच राशि कर्क में विराजमान रहकर व्यापार और वैवाहिक संबंधों में तनाव की स्थिति को जन्म दे सकते हैं। आपके व्यवहार में भी कुछ गुस्सा और गर्ममिजाजी देखने को मिलेगी जो आपके रिश्ते और काम में समस्या खड़ी कर सकती है। प्रेम संबंधी मामलों के लिए यह महीना अच्छा है और आपको अपने रिश्ते में अनुकूलता देखने को मिलेगी। आपके प्रियतम का सहयोग आपको प्राप्त होगा जिससे आपके संबंध सुधरेंगे।

राहु दूसरे भाव में और केतु आठवें भाव में पूरे महीने विराजमान रहेंगे जिससे आपको अचानक से धन लाभ और धन हानि के योग बनेंगे। स्वास्थ्य में भी इसी प्रकार लगातार उतार-चढ़ाव बने रहेंगे। इसके साथ ही बृहस्पति भी पूरे महीने छठे भाव में रहेंगे जो स्वास्थ्य के लिए अच्छे नहीं कहे जा सकते हैं। नौकरी करने वाले जातकों के लिए यह महीना अच्छा है क्योंकि अच्छी सफलता आपका इंतजार कर रही है। आप अपनी मेहनत को बढ़ाएं। व्यापार में कुछ उथल-पुथल देखने को मिल सकती है। पंचम भाव में बनने वाला बुधादित्य योग विद्यार्थियों को उनकी शिक्षा में अच्छे परिणाम प्रदान करेगा। आपकी स्मृति और बुद्धि का विकास करेगा जिससे आपको शिक्षा में उत्तम सफलता मिलेगी। उच्च शिक्षा में भी अच्छे योग बन सकते हैं। विदेश गमन की इच्छा प्रबल हो, तो उसमें आपको सफलता इस महीने मिल सकती है।

कार्यक्षेत्र

Jun 2025 rashiphal : करियर के दृष्टिकोण से, यह महीना उतार चढ़ाव से भरे परिणाम लेकर आने वाला है। दशम भाव के स्वामी शुक्र महाराज 29 तारीख तक चतुर्थ भाव में रहकर दशम भाव पर पूर्ण दृष्टि डालेंगे और आपको आपके कार्य में मजबूत बनाएंगे। आप अपनी नौकरी में दक्ष बनेंगे। हर काम को बेहतर तरीके से करेंगे और इससे नौकरी में आपकी स्थिति मजबूत होती चली जाएगी। 29 तारीख को शुक्र चतुर्थ भाव से निकलकर पंचम भाव में जाएंगे। यह समय नई नौकरी का अवसर आपको प्रदान कर सकता है। छठे भाव के स्वामी बुध महाराज महीने की शुरुआत में पंचम भाव में रहेंगे, उसके बाद 6 तारीख को छठे भाव में आएंगे और 22 तारीख तक वहां रहेंगे। इस दौरान भी नौकरी में आपको उत्तम सफलता मिलने के योग बनेंगे। आप अपनी हाजिर जवाबी और संवाद शैली के कारण अपनी नौकरी में उत्तम स्थिति को प्राप्त कर पाएंगे। उसके बाद, 22 तारीख से बुध सप्तम भाव में चले जाएंगे।

Jun 2025 rashiphal : बृहस्पति महाराज पूरे महीने छठे भाव में विराजमान रहेंगे जो आपको नौकरी में अच्छी सफलता दिलाने में मदद करेंगे। लेकिन, 9 तारीख से वह अस्त हो जाएंगे, तो कार्यक्षेत्र में आपको आलस को छोड़कर मेहनत करने पर ध्यान देना होगा। व्यापार करने वाले जातकों के लिए यह महीना उतार-चढ़ाव से भरा रहने की संभावना है। महीने की शुरुआत में अपनी नीच राशि कर्क में मंगल महाराज विराजमान रहेंगे जो कार्यक्षेत्र में समस्या उत्पन्न कर सकते हैं और आपके संबंध आपके व्यावसायिक साझेदार से भी बिगड़ सकते हैं। उसके बाद, मंगल 7 तारीख को आपके अष्टम भाव में चले जाएंगे, जहां पर पहले से ही केतु महाराज विराजमान हैं और 22 तारीख से बुध महाराज आपके सप्तम भाव में आएंगे। इस दौरान व्यापार में थोड़ी बहुत अच्छी स्थितियां देखने को मिलेंगी, लेकिन पूर्ण रूप से आपको बहुत ज्यादा प्रयास करने होंगे और अपनी ओर से बेहतर करने के लिए तत्पर रहना होगा। हालांकि, अल्प सफलता मिलने के ही योग बनेंगे।

आर्थिक

Jun 2025 rashiphal : यदि आपकी आर्थिक स्थिति को देखा जाए, तो आपके लिए यह महीना उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। महीने की शुरुआत में बुध और सूर्य महाराज पंचम भाव में बैठकर एकादश भाव को देखेंगे जो आपकी आमदनी में बढ़ोतरी का काम करेंगे और इससे आपकी आमदनी में निरंतर बढ़ोतरी होगी। लेकिन, 6 तारीख से बुध महाराज छठे भाव में चले जाएंगे, वहां पर पहले से ही बृहस्पति महाराज विराजमान होंगे। यह दोनों ही ग्रह द्वादश भाव को देखेंगे और आपके खर्चों में बढ़ोतरी करेंगे इसलिए आपको आर्थिक स्थिति पर ध्यान देने की आवश्यकता पड़ेगी।

व्यापार के सिलसिले में भी यह महीना कुछ उतार-चढ़ाव से भरा है इसलिए व्यवसाय से भी आप ज्यादा उम्मीद न रखें तो बेहतर होगा और अपने काम पर ज्यादा ध्यान दें। 15 तारीख से सूर्य महाराज छठे भाव में प्रवेश करेंगे। इस दौरान सरकारी क्षेत्र से कुछ लाभ मिलने के योग बन सकते हैं और नौकरी में स्थिति मजबूत होने के कारण आपको कुछ आर्थिक लाभ की प्राप्ति हो सकती है। लेकिन, मंगल महाराज 7 तारीख से केतु के साथ अष्टम भाव में बैठेंगे जो स्वास्थ्य के लिए भी कष्टकारी समय रहेगा और आर्थिक रूप से भी इसलिए आपको ध्यान रखना होगा क्योंकि स्वास्थ्य पर भी धन खर्च हो सकता है। अनियमित रूप से खर्च आपको परेशानियों में डाल सकते हैं। दूसरे भाव में राहु का उपस्थित होना और 29 तारीख से शुक्र का पंचम भाव में जाना कुछ हद तक आर्थिक स्थिति को अच्छा बनाने में आपकी मदद करेगा।

स्वास्थ्य

Jun 2025 rashiphal : जून मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, यह महीना स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आपके लिए कमजोर रहने की संभावना है। हालांकि, राशि के स्वामी शनि महाराज पूरे महीने तीसरे भाव में रहेंगे जो आपके स्वास्थ्य को उत्तम बनाए रखने में मदद करेंगे। लेकिन, यहां पर उपस्थित होकर शनि आपके अंदर आलस्य को बढ़ाएंगे। इसको नियंत्रण में रखें और इससे बाहर निकलें, तभी आपकी सेहत अच्छी होगी। नीच राशि के मंगल महीने की शुरुआत में सप्तम भाव में बैठकर आपकी राशि और दूसरे भाव पर प्रभाव डालेंगे और 7 तारीख से अष्टम भाव में केतु के साथ मंगल केतु अंगारक योग बनाएंगे। बृहस्पति महाराज पूरे महीने छठे भाव में विराजमान रहेंगे और बुध महाराज भी 6 तारीख से छठे भाव में आ जाएंगे।

Jun 2025 rashiphal : इस प्रकार, छठा, सातवां, आठवां भाव पीड़ित होने के कारण इस पूरे महीने आपको स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं के प्रति अतिरिक्त सावधानी रखने की आवश्यकता पड़ेगी। किसी प्रकार की वाहन दुर्घटना से बचने की भी कोशिश करें और वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं। आपको किसी तरह का संक्रमण होने की संभावना भी बन सकती है इसलिए अपनी ओर से पूरी सतर्कता रखें। खाने-पीने की आदतों में सुधार लाएं ताकि स्थितियां धीरे-धीरे सामान्य हो सकें और आप अच्छे स्वास्थ्य को प्राप्त कर सकें। प्रातः काल की सैर करना और व्यायाम करना तथा ध्यान लगाना आपके लिए लाभदायक रहेगा। इससे मानसिक तनाव भी कम होगा।

प्रेम व वैवाहिक

Jun 2025 rashiphal : यदि आप किसी प्रेम संबंध में हैं, तो आपके लिए महीने की शुरुआत बहुत अच्छी रहेगी। सूर्य और बुध का बुधादित्य योग पंचम भाव में बना होने के कारण आप अपने प्रियतम की बुद्धिमानी के कायल रहेंगे। उनकी बातें आपको पसंद आएंगी। वह अपनी बुद्धिमानी से आपको बहुत खुश रखेंगे। जून मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, शनि महाराज की दृष्टि तीसरे भाव से पंचम भाव पर रहने के कारण बीच-बीच में कुछ समस्याएं आएंगी, लेकिन वह भी आपके प्रियतम की सूझबूझ और बुद्धिमानी से ठीक हो जाएंगी। इससे आपको खुशी मिलेगी। आपका प्यार परवान चढ़ेगा। 29 तारीख को शुक्र महाराज आपके पंचम भाव में प्रवेश करेंगे और अपनी राशि में होकर मजबूत स्थिति में रहेंगे जो आपके रिश्ते में प्रेम को बढ़ाने का काम करेंगे।

महीने की शुरुआत में सप्तम भाव में अपनी नीच राशि कर्क में मंगल महाराज का विराजमान होना वैवाहिक संबंधों में तनाव का कारण बन सकता है। जीवनसाथी और आपके बीच कहासुनी और लड़ाई-झगड़े की स्थिति बन सकती है। उनको स्वास्थ्य में समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है। 7 तारीख से मंगल आपके अष्टम भाव में प्रवेश करेंगे, जहां पर केतु महाराज पहले से ही विराजमान हैं। ऐसे में, आपके जीवनसाथी की वाणी कड़वी और कसैली हो सकती हैं। वे ऐसी बातें कर सकते हैं जो आपको ठीक न लगें। आपके ससुराल वालों से भी संबंध बिगड़ सकते हैं इसलिए आपको ध्यान रखना चाहिए। 22 तारीख से बुध महाराज आपके सप्तम भाव में प्रवेश करेंगे। वह समय ज्यादा अनुकूल नहीं होगा इसलिए आपको अपने रिश्ते को संभालने पर ध्यान देना चाहिए।

पारिवारिक

Jun 2025 rashiphal : यह महीना पारिवारिक जीवन के लिए अनुकूल रहने की संभावना है। चतुर्थ भाव में 29 तारीख तक शुक्र महाराज का विराजमान रहना आपके पारिवारिक जीवन में खुशियों के आगमन का संकेत करेगा। परिवार में खुशियां रहेंगी। परिवार में कोई कार्यक्रम संपन्न हो सकता है जिसमें लोगों का आना-जाना लगा रहेगा और परिवार में रौनक बनी रहेगी। घर वाले खुश रहेंगे या सबके अंदर उत्साह और उल्लास की स्थिति रहेगी, सब एक-दूसरे से प्रेम करेंगे और एक-दूसरे का ध्यान रखेंगे। लेकिन, महीने की शुरुआत में सप्तम भाव में बैठे मंगल की दृष्टि आपकी राशि और आपके दूसरे भाव पर होगी। दूसरे भाव में राहु महाराज विराजमान रहेंगे जिससे कुटुंब के लोगों में कुछ कहासुनी और समस्याएं हो सकती हैं और आप भी अपनी वाणी से कुछ ऐसा कह सकते हैं जो परिवार के लोगों को बुरा लग सकता है।

Jun 2025 rashiphal : इस पर आपको ध्यान देना चाहिए क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो समस्याएं देखने को मिल सकती हैं। तीसरे भाव में शनि महाराज का रहना आपके लिए अच्छा रहेगा। यह आपके साहस को बढ़ाएगा। आपके भाई-बहनों से आपके संबंध मधुर रहेंगे। हालांकि, तीसरे भाव के स्वामी बृहस्पति महाराज कुंडली के छठे भाव में रहेंगे जो बीच-बीच में भाई-बहनों से कहासुनी करवा सकते हैं, फिर भी आप अपने प्रेम की बदौलत और बृहस्पति की दृष्टि दूसरे भाव पर होने के कारण अपने परिवार को संभालने में कामयाब रहेंगे जिससे घर में सुख और शांति बनी रहेगी।

उपाय

मंगल केतु अंगारक दोष के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए मंगलवार के दिन किसी मंदिर में ध्वजा लगाएं और श्री हनुमान जी को चार केले अर्पित करें।

शुक्रवार के दिन छोटी कन्याओं को कोई सफेद वस्तु भेंट करें और उनका आशीर्वाद लें।

कुंभ (Jun 2025 rashiphal)

Jun 2025 rashiphal : जून मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, कुंभ राशि में जन्मे जातकों के लिए यह महीना उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आपकी राशि में पूरे महीने राहु महाराज और सप्तम भाव में केतु महाराज विराजमान रहेंगे जिससे आपकी निर्णय लेने की क्षमता प्रभावित होगी। आप तीव्रता से निर्णय लेने की कोशिश करेंगे जो कई बार ऐसे हो जाएंगे जो लोगों को समझ में नहीं आएंगे। लेकिन, पंचम भाव में पूरे महीने बृहस्पति महाराज विराजमान रहकर आपके प्रथम भाव पर दृष्टि डालेंगे जिससे इन समस्याओं में कमी आएगी और आपको अनुभवी व्यक्तियों का सहयोग मिलेगा।

9 जून से बृहस्पति के अस्त हो जाने से कुछ फर्क पड़ेगा। आर्थिक रूप से यह महीना अनुकूल रहने की संभावना है। करियर के मामले में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं फिर भी आप अपनी समझदारी से नौकरी में अपनी स्थिति को मजबूत बना पाएंगे। व्यापार में उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावना है, लेकिन पूर्व में किए गए योजनाओं में निवेश से आपको लाभ मिल सकता है। विद्यार्थियों के लिए यह महीना अनुकूल है। आपको सफलता मिलने के योग बनेंगे। पारिवारिक जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थितियों के बावजूद आपको अपने लोगों का प्रेम और स्नेह प्राप्त होता रहेगा। प्रेम संबंधों के लिए अनुकूल समय रहेगा और प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी।

वैवाहिक संबंधों में तनाव बढ़ने के योग बनेंगे। केतु के सप्तम भाव में रहने से जीवनसाथी के साथ समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। छोटी-छोटी यात्राएं मित्रों और सहकर्मियों के साथ होने की संभावना है जिससे आपको खुशी मिलेगी और आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव की स्थितियां बनी रहेंगी, इन पर आपको ध्यान देने की आवश्यकता पड़ेगी। जो लोग विदेश गए हुए हैं, उनके वापस लौट के आने के योग बन सकते हैं जिससे उनके घर वालों को खुशी होगी। विदेशी माध्यमों से धन लाभ होने के अच्छे योग बन सकते हैं।

कार्यक्षेत्र

Jun 2025 rashiphal : करियर के दृष्टिकोण से, यह महीना अनुकूल रहने की संभावना है। दशम भाव के स्वामी मंगल महाराज महीने की शुरुआत में अपनी नीच राशि कर्क में छठे भाव में विराजमान रहेंगे जो आपसे बहुत मेहनत कराएंगे, लेकिन आप भी मेहनत से पीछे नहीं हटेंगे और अपनी मेहनत से अपना अलग मुकाम बनाएंगे। सूर्य और बुध चतुर्थ भाव में बैठकर दशम भाव को देखेंगे जिससे कार्यक्षेत्र में आप अपनी बुद्धिमानी और अपनी चतुराई का प्रयोग करेंगे और अपने कार्यक्षेत्र में अपनी धाक जमाने में कामयाब रहेंगे। 7 तारीख से मंगल महाराज सप्तम भाव में केतु के साथ विराजमान होकर मंगल केतु अंगारक योग बनाएंगे। इस दौरान आप मेहनत भी बहुत करेंगे और अपने प्रयासों को भी सही दिशा में आगे बढ़ाएंगे।

लेकिन, कभी-कभी कार्यक्षेत्र से संबंधित कुछ बातों पर आपके वाद-विवाद या झगड़े की स्थिति बन सकती है इसलिए आपको इनसे बचने की कोशिश करनी होगी। सप्तम भाव के स्वामी सूर्य महाराज महीने की शुरुआत में चतुर्थ भाव में बुध के साथ विराजमान रहेंगे जिससे व्यापार में उतार-चढ़ाव की स्थितियां रह सकती हैं। उसके बाद, 15 तारीख से सूर्य का गोचर आपके पंचम भाव में होगा, जहां पर बृहस्पति महाराज भी विराजमान होंगे और बुध महाराज भी वहीं पर उपस्थित होंगे जिससे व्यापार को नई दिशा स्थिति मिल सकती है और इससे व्यापार में उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे।

आर्थिक

Jun 2025 rashiphal : यदि आपकी आर्थिक स्थिति को देखा जाए, तो आपके लिए यह महीना आर्थिक तौर पर ठीक-ठाक रहने की अच्छी संभावना दिख रही है। दूसरे भाव के स्वामी बृहस्पति महाराज पूरे महीने पंचम भाव में विराजमान रहेंगे और वहां से आपके नवम भाव, एकादश भाव और प्रथम भाव को देखेंगे जिससे आपकी आमदनी में लगातार बढ़ोतरी होने के योग बनेंगे। 9 तारीख से वह भले ही अस्त अवस्था में आ जाएं, फिर भी अपना प्रभाव तो देते ही रहेंगे। महीने के मध्य में सूर्य और बुध के भी पंचम भाव में बृहस्पति के साथ आने से एकादश भाव पर तीन ग्रहों का प्रभाव रहेगा जिससे आपकी आमदनी में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। एक से ज्यादा माध्यमों के द्वारा आपको धन प्राप्ति के सुंदर योग बनेंगे और इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती चली जाएगी।

Jun 2025 rashiphal : आप सरकारी क्षेत्र और अन्य कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में, शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं जिससे आपको अच्छा धन प्राप्त होने के योग बनेंगे। महीने के उत्तरार्ध में व्यापार से भी उत्तम धन लाभ होने की स्थितियां बन सकती हैं। शनि महाराज जो आपके प्रथम भाव और द्वादश भाव के स्वामी हैं, वह आपके दूसरे भाव में विराजमान रहकर विदेशी माध्यमों से भी धन प्राप्ति कराने में आपकी मदद करेंगे और इससे आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। महीने की शुरुआत के प्रथम सप्ताह और महीने के अंतिम सप्ताह के दौरान कुछ खर्च बढ़ सकते हैं, लेकिन आपकी आमदनी अच्छी रहने से आप उनका सामना आसानी से कर पाएंगे।

स्वास्थ्य

Jun 2025 rashiphal : यह महीना स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से औसत रहने की प्रबल संभावना है। आपकी राशि में पूरे महीने राहु महाराज और सप्तम भाव में पूरे महीने केतु महाराज विराजमान रहेंगे। आपकी राशि के स्वामी शनि महाराज पूरे महीने दूसरे भाव में विराजमान रहेंगे और उनकी दृष्टि आपके चतुर्थ भाव, सप्तम भाव और एकादश भाव पर रहेगी। महीने की शुरुआत में मंगल महाराज छठे भाव में अपनी नीच राशि कर्क में रहेंगे। जून मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, 22 तारीख से बुध महाराज छठे भाव में आ जाएंगे और उससे पूर्व 7 तारीख को मंगल केतु के साथ सप्तम भाव में आकर मंगल केतु अंगारक योग बनाएंगे। इन सभी ग्रह स्थितियों और ग्रह चाल को ध्यान में रखते हुए यह कहा जा सकता है कि इस महीने आपको स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के प्रति सावधानी बरतने की आवश्यकता पड़ेगी।

आपको रक्त से जुड़ी समस्याएं, अनियमित रक्तचाप, रक्त असंतुलन, रक्त में अशुद्धि होना, किसी प्रकार का रक्त संक्रमण, चोट, घाव होना, फोड़े, फुंसी, आदि की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। आपको अपने भोजन पर भी ध्यान देना होगा और अपनी दिनचर्या को उत्तम बनाने के लिए लगातार प्रयास करने होंगे। आप पेट से जुड़ी किसी समस्या का शिकार भी हो सकते हैं इसलिए पूरे महीने अपने स्वास्थ्य पर नजर बनाए रखें और आवश्यक होने पर किसी चिकित्सक से संपर्क अवश्य करें।

प्रेम व वैवाहिक

Jun 2025 rashiphal : यदि प्रेम संबंधों की बात की जाए, तो उसके लिए यह महीना अनुकूल रहने की अच्छी संभावना है। महीने के अधिकांश भाग में शुक्र महाराज तीसरे भाव में विराजमान रहेंगे जिससे आप अपने किसी मित्र के प्रति आकर्षित हो सकते हैं और इससे उनके प्रति आपके मन में प्रेम की भावना का अंकुर फूट सकता है। पंचम भाव में पूरे महीने बृहस्पति महाराज विराजमान रहेंगे जो आपके प्रेम और धैर्य को मजबूत बनाएंगे। पंचमेश बुध महीने की शुरुआत में सूर्य देव के साथ चौथे भाव में होंगे और 6 तारीख से ही आपके पंचम भाव में आकर बैठ जाएंगे। इससे आप और आपके प्रियतम के बीच प्रेम मजबूत होगा। 22 तारीख को बुध महाराज छठे भाव में चले जाएंगे, तब प्रेम में विस्तार होगा और आप अपने प्रियतम के साथ कहीं दूर यात्राओं पर जा सकते हैं।

विवाहित जातकों के लिए यह महीना उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा और आपको बहुत सावधानी रखनी होगी क्योंकि पूरे महीने केतु महाराज सप्तम भाव में विराजमान रहेंगे। सप्तम भाव के स्वामी सूर्य महाराज महीने की शुरुआत में चतुर्थ भाव में और 15 तारीख से पंचम भाव में आ जाएंगे जिससे रिश्ते में प्यार तो रहेगा। लेकिन, 7 तारीख से मंगल के भी केतु के साथ सप्तम भाव में आकर मंगल केतु अंगारक योग के बनाने से जीवनसाथी को स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। आप और आपके जीवनसाथी के मध्य तनाव, टकराव और लड़ाई-झगड़े की स्थितियां बन सकती हैं। यह समय रिश्ते के लिए खराब रह सकता है इसलिए आपको सावधानी रखनी होगी। अपना और जीवनसाथी के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा, तभी आप अपने उत्तम वैवाहिक जीवन का लुत्फ उठा पाएंगे।

पारिवारिक

Jun 2025 rashiphal : जून मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, यह महीना पारिवारिक जीवन के लिए औसत रहने की संभावना है, परंतु अधिकतर अच्छे परिणाम मिलने के योग बनेंगे। चतुर्थ भाव में महीने की शुरुआत में सूर्य और बुध का बुधादित्य योग परिवार में खुशहाली लेकर आएगा। आपकी माताजी और पिताजी के सानिध्य और उनके मार्गदर्शन में परिवार उन्नति करेगा। आपकी माता जी की बुद्धिमानी परिवार में कुछ अच्छे कार्यों में मददगार बनेगी। शनिदेव की दृष्टि दूसरे भाव से चतुर्थ भाव पर रहने के कारण बीच-बीच में कुछ तनाव या अहम के टकराव की स्थितियां भी बनेंगी, लेकिन वह भी धीरे-धीरे दूर हो जाएंगी।

दूसरे भाव के स्वामी बृहस्पति महाराज पूरे महीने पंचम भाव में विराजमान रहेंगे जिससे घर में कोई खुशखबरी आ सकती है। कोई उत्तम समाचार मिलने से घर में खुशी का माहौल रहेगा और परिवार के लोग मिलकर कोई शुभ कार्यक्रम भी आयोजित कर सकते हैं। चौथे भाव के स्वामी शुक्र महाराज लगभग पूरे महीने 29 तारीख तक तीसरे भाव में रहेंगे और उसके बाद चौथे भाव में प्रवेश करेंगे जिससे भाई-बहनों को सुख की प्राप्ति होगी। उनसे आपके संबंध मधुर बनेंगे और वे आपके साथ में अच्छा जीवन व्यतीत करेंगे। परिवार में सुख और शांति का माहौल रहेगा। घर में कुछ नई वस्तुएं खरीदने के योग बनेंगे जिससे घर की खुशहाली बढ़ेगी और घर में नई-नई ख़ुशियाँ आएंगी।

उपाय

आपको कुछ समय के लिए पीपल वृक्ष की छाया में बैठना चाहिए और संभव हो, तो ध्यान लगाना चाहिए।

बुधवार के दिन सायंकाल के समय काले तिलों का दान करें।

मंगलवार के दिन गुड़ और चने का प्रसाद बांटें।

मीन (Jun 2025 rashiphal)

Jun 2025 rashiphal : जून मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, यह महीना मीन राशि के जातकों के लिए काफी हद तक अनुकूल रहने की संभावना है। लेकिन, इस महीने आपको अपने खर्चे को लेकर बहुत ज्यादा समझदारी दिखानी होगी क्योंकि खर्च आपको बहुत ज्यादा परेशान करने वाले हैं। राहु पूरे महीने द्वादश भाव में रहेंगे और केतु छठे भाव में जिससे सभी ग्रह राहु और केतु के मध्य आकर आपको परेशानियां दे सकते हैं। कार्यों में रुकावट आ सकती है। आपको हद से ज्यादा काम का दबाव महसूस हो सकता है। स्वास्थ्य को लेकर भी आपको ध्यान देना होगा। हालांकि, आपका साहस और पराक्रम बढ़ा-चढ़ा रहेगा जिससे आप हर काम को बहुत मेहनत से करेंगे।

Jun 2025 rashiphal :  शुक्र के दूसरे भाव में बैठने के कारण घर में सुख, शांति और खुशियां आने के योग बनेंगे। नौकरी करने वालों के लिए यह महीना अच्छा है, लेकिन 9 तारीख से गुरु के अस्त हो जाने के कारण कार्यक्षेत्र में बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी, तब जाकर सफलता मिलने के योग बनेंगे। व्यापार के दृष्टिकोण से, यह महीना उत्तम है। छोटी-मोटी यात्राएं व्यवसाय को बढ़ाने वाली साबित होंगी। आपके मित्र और रिश्तेदारों का सहयोग कार्यक्षेत्र में प्राप्त होता रहेगा। पेट से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। प्रेम संबंधों में तनाव और टकराव की स्थिति बन सकती है। अंतिम सप्ताह में स्थितियां अनुकूल हो सकती हैं। वैवाहिक संबंधों में प्रगाढ़ता रहेगी, लेकिन आप और आपके जीवनसाथी की स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ सकती हैं। पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा। विद्यार्थियों के लिए कठिन चुनौतियों से भरा समय रहने वाला है। विदेश यात्रा के प्रबल योग बन सकते हैं।

कार्यक्षेत्र

Jun 2025 rashiphal : करियर के दृष्टिकोण से, यह महीना ठीक-ठाक रहने की अच्छी संभावना दिखाई दे रही है। दशम भाव के स्वामी बृहस्पति महाराज पूरे महीने चतुर्थ भाव में बैठकर दशम भाव को देखेंगे जिससे आपको नौकरी में अच्छी स्थिति प्राप्त होगी। आप अपनी मेहनत, सूझबूझ और ईमानदारी का परिचय देते हुए कार्यक्षेत्र में अपना नाम कमाएंगे। लेकिन, 9 तारीख से बृहस्पति महाराज अस्त अवस्था में आ जाएंगे जो आपकी कार्यक्षमता पर असर डाल सकते हैं। इस दौरान आपको अपनी कार्य क्षमता को बढ़ाने पर और बिना किसी समस्या के अपने काम को जारी रखने पर ध्यान देना होगा।

Jun 2025 rashiphal : छठे भाव के स्वामी सूर्य महाराज महीने की शुरुआत में तीसरे भाव में और 15 तारीख से चौथे भाव में आ जाएंगे जिससे आप साहस और पराक्रम से अपने हर काम को अंजाम तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे और उसमें काफी हद तक सफल भी होंगे। सरकारी क्षेत्र में नौकरी कर रहे लोगों को विशेष लाभ मिलेगा, लेकिन छठे भाव में केतु की उपस्थिति कार्यक्षेत्र में कुछ समस्याएं भी देती रहेगी। व्यापार करने वाले जातकों के लिए यह महीना अच्छा है। व्यवसाय से संबंधित यात्राएं आपको लाभ देंगी। शनि महाराज की दृष्टि सप्तम और दशम दोनों ही भावों पर होने से आपके व्यापार अथवा नौकरी जो भी आप करते हैं, उसमें कठिन परिश्रम करने के लिए लगातार तत्पर रहना होगा, इससे आपको अच्छे परिणाम प्राप्त होते रहेंगे।

आर्थिक

Jun 2025 rashiphal : यदि आपकी आर्थिक स्थिति को देखा जाए, तो आपके लिए यह महीना आर्थिक तौर पर उतार-चढ़ाव से भरा रहने की संभावना है। महीने की शुरुआत में मंगल महाराज की दृष्टि एकादश भाव पर होगी जो आपकी आमदनी में कुछ हद तक बढ़ोतरी करेंगे और उनकी अष्टम दृष्टि द्वादश भाव पर होगी जो खर्चों को कम करने में मदद करेगी। लेकिन, द्वादश भाव में पूरे महीने राहु महाराज विराजमान रहेंगे और आपके लगातार खर्चों को बनाए रखेंगे। इससे आपको आर्थिक चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए। हालांकि, दूसरे भाव में 29 तारीख तक शुक्र महाराज के विराजमान रहने से आपको ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और आपकी आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी।

Jun 2025 rashiphal : सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होगी। घर के लिए नई वस्तुएं खरीद सकते हैं। घर के सुख-संसाधनों में भी वृद्धि होगी। चतुर्थ भाव में बैठे बृहस्पति महाराज की दृष्टि द्वादश भाव पर होने से कुछ शुभ कार्यों पर भी धन खर्च होने के योग बनेंगे। बुध महाराज 22 तारीख से पंचम भाव में आकर एकादश भाव को देखेंगे जिससे आपकी आमदनी में वृद्धि के योग बनेंगे। लेकिन, 7 तारीख से मंगल महाराज के छठे भाव में केतु के साथ बैठने और वहां से द्वादश भाव को देखने के कारण भी स्वास्थ्य समस्याओं और अन्य कुछ गतिविधियों पर धन खर्च होने के योग बन सकते हैं इसलिए आपको इस महीने धन संबंधित निर्णयों को बहुत समझदारी से लेना होगा।

स्वास्थ्य

Jun 2025 rashiphal : यह महीना स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से थोड़ा परेशानी वाला साबित हो सकता है। द्वादश और एकादश भाव के स्वामी शनि महाराज का पूरे महीने आपकी राशि में विराजमान रहना, पूरे महीने द्वादश भाव में राहु और छठे भाव में केतु का उपस्थित होना स्वास्थ्य समस्याओं के बढ़ने का संकेत दे रहा है। 9 तारीख से आपकी राशि के स्वामी बृहस्पति का अस्त हो जाना भी स्वास्थ्य में कमी को दर्शा रहा है। हालांकि, महीने की शुरुआत में सूर्य और बुध तीसरे भाव में रहकर आपकी स्वास्थ्य समस्याओं को कम करने में मदद करेंगे, लेकिन 7 तारीख से मंगल के केतु के साथ आकर मंगल केतु अंगारक दोष छठे भाव में बनाने के कारण आपको स्वास्थ्य समस्याओं से परेशान होने की स्थिति बन सकती है।

Jun 2025 rashiphal : आपको पेट और बड़ी आंत से संबंधित समस्याओं के प्रति विशेष सावधानी रखने की आवश्यकता पड़ सकती है। किसी तरह के जख्म होना, फोड़े, फुंसी या पेट से जुड़ी गर्मी की समस्या इस महीने आपको विशेष तौर पर परेशान कर सकती है। इसके अतिरिक्त, आंखों में समस्या होना, आंखों में जलन और पीड़ा आदि आपको परेशान कर सकती है। आपको विशेष तौर पर इन समस्याओं के प्रति सावधानी रखने की आवश्यकता होगी और यदि आपको आवश्यक लगे तो तत्काल चिकित्सक से संपर्क भी करें ताकि समय रहते इन बीमारियों को नियंत्रण में लाया जा सके और आप स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकें।

प्रेम व वैवाहिक

Jun 2025 rashiphal : यदि प्रेम संबंधों की बात की जाए, तो यह महीना कठिन चुनौतियों से भरा रहने वाला है। पंचम भाव में महीने की शुरुआत में ही कर्क राशि में मंगल महाराज विराजमान होंगे जो उनकी नीच राशि है। ऐसे में, रिश्ते में लड़ाई-झगड़े की स्थिति बार-बार जन्म ले सकती है। आपके प्रियतम का स्वभाव चिड़चिड़ा और गुस्से से भरा हो सकता है जिससे बार-बार आपके रिश्ते में तनाव बढ़ने के योग बनेंगे। हालांकि, 7 तारीख को ही मंगल महाराज छठे भाव में प्रवेश कर जाएंगे और ऐसे में, इन समस्याओं में कुछ हद तक कमी आएगी, फिर जब 22 तारीख से बुध महाराज पंचम भाव में प्रवेश करेंगे, वह समय प्रेम संबंधों के लिए अनुकूलता लेकर आएगा। आप अपने प्रियतम से अपने दिल की बातों को अच्छे से साझा कर पाएंगे। एक-दूसरे की भावनाओं को समझेंगे और उनकी कद्र करेंगे, तब जाकर आपके रिश्ते में कुछ अनुकूल परिणाम आने लगेंगे। इसके लिए आपको एक-दूसरे को वक्त देना होगा।

जून मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, सप्तम भाव पर पूरे महीने शनि महाराज की दृष्टि बनी रहेगी और सप्तम भाव के स्वामी बुध महाराज सूर्य देव के साथ महीने की शुरुआत में तीसरे भाव में, 6 तारीख से बृहस्पति महाराज के साथ चतुर्थ भाव में और उसके बाद 22 तारीख से पंचम भाव में प्रवेश कर जाएंगे। इससे आपके पारिवारिक संबंधों में तनाव कम रहेगा। एक-दूसरे को अच्छे से समझ पाएंगे। एक-दूसरे के साथ वक्त बिताएंगे और अपने रिश्ते को सुधारने पर आपका ज़ोर रहेगा जिससे यह समय वैवाहिक संबंधों को महत्वपूर्ण और अनुकूल बनाएगा।

पारिवारिक

Jun 2025 rashiphal : यह महीना पारिवारिक जीवन के लिए अनुकूल रहने की संभावना है। चतुर्थ भाव के स्वामी बुध महाराज महीने की शुरुआत में तीसरे भाव में सूर्य देव के साथ स्थित होकर बुधादित्य योग बनाएंगे। वह 6 तारीख को आपके चतुर्थ भाव में प्रवेश करेंगे, जहां पर पहले से ही बृहस्पति महाराज विराजमान होंगे जिससे परिवार में बुजुर्गों की इज्जत होगी। परिवार में उनका सम्मान होगा और उनसे आपको आशीर्वाद मिलेगा। घर का माहौल हल्का और सामंजस्यपूर्ण रहेगा जिससे घर-परिवार में आपसी प्यार बढ़ेगा। जून मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, दूसरे भाव में 29 तारीख तक शुक्र महाराज विराजमान होंगे और ऐसे में, घर में कोई खुशखबरी आने के योग बनेंगे। घर-परिवार में कोई शुभ कार्यक्रम आयोजित हो सकता है जिसमें मेहमान भी आएंगे और घर में लोगों के आने से चहल-पहल और उत्साह का वातावरण बना रहेगा, जो घर वालों के लिए खुशी का माहौल लेकर आएगा।

Jun 2025 rashiphal : दूसरे भाव के स्वामी मंगल महाराज महीने की शुरुआत में अपनी नीच राशि कर्क में पंचम भाव में और 7 तारीख से छठे भाव में प्रवेश करेंगे। इसके फलस्वरूप, कुटुंब के कुछ मामलों में संपत्ति संबंधित विवाद जोर पकड़ सकते हैं इसलिए इन मामलों में थोड़ी सी सावधानी और सतर्कता बरतें। दूसरे भाव में शुक्र महाराज विराजमान होंगे जो आपके तीसरे भाव के स्वामी भी हैं। ऐसे में, आपको अपने भाई-बहनों से पूरा सहयोग मिलेगा और आवश्यक होने पर वे आपकी आर्थिक मदद भी करेंगे। 29 तारीख को शुक्र आपके तीसरे भाव में अपनी राशि वृषभ में चले जाएंगे जिससे भाई-बहनों में प्रेम बढ़ेगा और उन्हें भी अच्छी सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होगी।

उपाय

आपको मछलियों को दाना डालना चाहिए।

आपको भगवान श्री गणेश जी को दुर्वांकुर अर्पित करना चाहिए।

ये भी पढ़ें...

Edit Template