June 2024 Monthly Horoscope कन्या राशि: वर्ष का पांचवा माह जून बेहद खास माना जाता है, जो हिंदू पंचांग के अनुसार,ज्येष्ठ और आषाढ़ माह में पड़ता है। इस माह की शुरुआत ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि के साथ हो रही है, जो आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष नवमी तिथि के साथ होगा। June 2024 इस दौरान कई बड़े-बड़े व्रत त्योहार इस माह मनाए जा रहे हैं। माह अपरा एकादशी, के साथ शनि जयंती, वट सावित्री व्रत, गंगा दशहरा, निर्जला एकादशी, देव स्नान पूर्णिमा आदि पर्व मनाए जा रहे हैं। आइए जानते हैं जून माह में आपके कन्या राशि पर कैसा होगा इसका असर….
कन्या
कन्या राशि के जातकों के लिए जून का महीना शुभता और सौभाग्य को लिए है और इन्हें पूरे महीने रोजी-रोजगार को आगे बढ़ाने के साथ लाभ के कई अवसर प्राप्त होंगे, लेकिन इस राशि के जातकों को किसी भी चीज में शार्टकट अपनाने अथवा नियमों को तोड़ने से बचना चाहिए। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको इस सप्ताह कारोबार में खासा लाभ होगा।
इस पूरे माह आपको कारोबार आगे बढ़ाने के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। कन्या राशि नौकरीपेशा लोगों के पद एवं कद में वृद्धि संभव है। राजनीति से जुड़े लोगों की साख बढ़ेगी। माह के पूर्वार्ध में आपकी तमाम बड़ी समस्याओं का हल खुद ब खुद निकलता हुआ नजर आएगा।
June Monthly Horoscope: सिंह राशि को जून 2024 सम्हलकर चलने की जरूरत
कन्या राशि कोर्ट-कचहरी के मामलों में फैसला आपके हक में आ सकता है। इस दौरान आपको घर-परिवार के सदस्यों का पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा। विपरीत लिंग के व्यक्ति के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। यदि आप सिंगल हैं तो जून महीने के मध्य में आपके जीवन में किसी प्रिय व्यक्ति की इंट्री हो सकती है। इस दौरान आपकी मुलाकात प्रभावी लोगों से हो सकती है। जिनकी मदद से भविष्य में लाभप्रद योजनाओं से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा।
June Monthly Horoscope: कर्क राशि के लिए जून 2024 बेहद खास
माह के उत्तरार्ध में कन्या राशि आपको सत्ता-सरकार से जुड़े मामले में विशेष सफलता मिलेगी। इस दौरान आपकी आय के नए स्रोत बनेंगे। संचित धन में वृद्धि होगी। नौकरीपेशा लोगों की मेहनत इस दौरान रंग लाएगी। इस दौरान आपको किसी विशेष सम्मान से नवाजा जा सकता है। यह समय कमीशन और कांट्रैक्ट पर काम करने वालों के लिए अत्यंत ही शुभ साबित होगा। जून माह के उत्तरार्ध परिवार संग हंसी-खुशी समय बिताने के खूब अवसर प्राप्त होंगे। पिकनिक या पार्टी में शामिल होने का अवसर मिलेगा।
उपाय: प्रतिदिन किचन में बनी पहली रोटी गाय को खिलाएं और भगवान गणेश की पूजा में गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।
https://www.facebook.com/webmorcha