June 2024 Monthly Horoscope: मीन राशि वर्ष का पांचवा माह जून बेहद खास माना जाता है, जो हिंदू पंचांग के अनुसार,ज्येष्ठ और आषाढ़ माह में पड़ता है। इस माह की शुरुआत ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि के साथ हो रही है, जो आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष नवमी तिथि के साथ होगा। June 2024 इस दौरान कई बड़े-बड़े व्रत त्योहार इस माह मनाए जा रहे हैं। माह अपरा एकादशी, के साथ शनि जयंती, वट सावित्री व्रत, गंगा दशहरा, निर्जला एकादशी, देव स्नान पूर्णिमा आदि पर्व मनाए जा रहे हैं। आइए जानते हैं जून माह में आपके राशि पर कैसा होगा इसका असर….
मीन
मीन राशि के जातकों के लिए जून का महीना मिलाजुला रहने वाला है। माह की शुरुआत में आपकी स्थिति आमदनी चवन्नी खर्चा रुपया वाली रहने वाली है। इस दौरान आपके सामने अचानक से कुछ बड़े खर्च सामने आ सकते हैं। हालांकि आप उन खर्चों को पूरा करने के लिए अधिक मेहनत करने का प्रयास करेंगे लेकिन फिर भी आर्थिक दिक्कतें बनी रहेंगी।
माह की शुरुआत में आपको अचानक अनमने ढंग से लंबी की यात्रा पर निकलना पड़ सकता है। यात्रा के दौरान आप अपनी सेहत और सामान का खूब ख्याल रखें अन्यथा आपको आर्थिक एवं मानसिक दोनों तरह की परेशानियां झेलनी पड़ सकती है।
June Monthly Horoscope: कुंभ राशि को जून 2024 में अटके काम पूरे हो होंगे
June 2024 Monthly Horoscope नौकरीपेशा लोगों को माह के दूसरे सप्ताह कार्यक्षेत्र में अपने सीनियर और जूनियर दोनों का कम सहयोग मिल पाएगा। इस दौरान स्वजनों की उपेक्षा के चलते आपका मन थोड़ा खिन्न रहेगा। प्रेम संबंध में भी लव पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर खटास आ सकती है।
मीन राशि के जातकों के लिए जून महीने के मध्य का समय थोड़ा राहत भरा रह सकता है। इस दौरान आप अपने करियर को सही दिशा देने का प्रयास कर सकते हैं। आपकी विभिन्न स्रोतों से आमदनी होगी जिससे आपकी आर्थिक दिक्कतें बहुत हद तक कम हो जाएगी।
मीन राशि June 2024 Monthly Horoscope पार्टनरशिप में कारोबार करने वालों के लिए यह समय अत्यंत ही शुभ साबित होगा। उन्हें कारोबार में खासा लाभ प्राप्त होगा। व्यवसाय के सिलसिले में कई गई यात्रा लाभप्रद साबित होगी। रिश्ते-नाते की दृष्टि से जून महीने का उत्तरार्ध अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। इस दौरान भाई-बहनों का पूरा स्नेह और सपोर्ट मिलेगा। माता पिता का पूरा आशीर्वाद आप पर बरसेगा। लव लाइफ शानदार रहेगी। जीवनसाथी के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे।
उपाय: प्रतिदिन पक्षियों को दाना डालें और भगवान विष्णु की पूजा में नारायण कवच का पाठ करें।
https://www.facebook.com/webmorcha