जानें छत्तीसगढ़ में कब देगा मॉनसून दस्तक, जानिए 10 साल के ऑकड़ें

जानें छत्तीसगढ़ में कब देगा मानसून दस्तक

छत्तीसगढ़। भारत में सबसे पहले मानसून केरल से प्रारंभ होती है। केरल में मॉनसून की सामान्य तारीख 1 जून है, किंतू इस बार समय से 4 दिन पहले अर्थात 27 मई तक मानसून के पहुंचने की उम्मीद है. छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून की सामान्य तिथि 13 जून है. लेकिन अभी से यह बता पाना मुश्किल है कि छत्तीसगढ़ में मानसून कब आएगा. मौसम विभाग की मानें तो सामान्य तिथि से 4 दिन पूर्व और 4 दिन बाद मानसून छत्तीसगढ़ में दस्तक दे सकता है.

केरल में पहले मॉनसून

IMD  ने 10 मई को एक ऑफिशियल प्रेस नोट जारी करके बताया था, कि देश में सबसे पहले दक्षिण पश्चिम मानसून की एंट्री केरल में होती है. केरल में मानसून की एंट्री होने के बाद अन्य राज्यों में मानसून दस्तक देती है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार ने बताया कि केरल में दक्षिण पश्चिम मानसून की सामान्य तिथि 1 जून है लेकिन इस बार 4 दिन पहले अर्थात 27 मई को केरल में मानसून के दस्तक देने की संभावना है. मानसून नॉर्मल तारीख के माइंस और प्लस 4 दिन का अंतर होता है. केरल में मानसून के दस्तक देने के बाद छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री होती है.

10 सालों में कब कब पहुंचा मॉनसून

मॉनसून की एंट्री (Entry of Monsoon)

छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून एंट्री की सामान्य तिथि 13 जून है. मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री 16 और 17 जून के आसपास होती है. ऐसे में छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून सामान्य तिथि में होने की उम्मीद जताई जा रही है. केरल में वक्त से पूर्व चार दिन मानसून की एंट्री (Entry of Monsoon) हो रही है तो क्या ऐसे में छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री पहले हो सकती है. इस सवाल के जवाब में मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि मानसून के प्रोग्रेस और लोकल कंडीशन देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. छत्तीसगढ़ में सामान्य बारिश 1142.1 MM बारिश होती है. साल 2024 में 1231.7 MM बारिश हुई है जो सामान्य से 8% अधिक है.

क्या कहते हैं आंकड़े: छत्तीसगढ़ में पिछले 10 सालों में कब कब आया मानसून (Monsoon) माइनस और प्लस में रहा. छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून की सामान्य तिथि 13 जून है और पूरे मानसून सीजन में जून से लेकर सितंबर तक नॉर्मल बारिश 1142.1 मिलीमीटर दर्ज है.

मॉनसून के पहुंचने का 10 सालों का रिकॉर्ड

साल 2015 में छत्तीसगढ़ में 13 जून को मानसून ने दस्तक दी. उस साल 1048.5 MM बारिश दर्ज की गई जो सामान्य बारिश की तुलना में माइनस 8% थी.

साल 2016 में छत्तीसगढ़ में 18 जून को मानसून ने दस्तक दी. इस दौरान पूरे प्रदेश में 1191.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो नॉर्मल बारिश की तुलना में प्लस 4% थी.

साल 2017 में छत्तीसगढ़ में 14 जून को मानसून पहुंचा. इस दौरान पूरे प्रदेश में 1068.7 MM बारिश दर्ज की गई, जो नॉर्मल बारिश की तुलना में – 6% रहा.

साल 2018 में छत्तीसगढ़ में मानसून ने 8 जून को दस्तक दी थी. इस दौरान पूरे प्रदेश में 1130.5 MM बारिश दर्ज की गई जो नॉर्मल बारिश की तुलना में -1% थी.

साल 2019 में छत्तीसगढ़ में मानसून 5 जून को आया था. इस दौरान पूरे मानसून सीजन में 1281 एमएम बारिश दर्ज की गई थी. जो नॉर्मल बारिश की तुलना में प्लस 12% अधिक रहा.

साल 2020 में छत्तीसगढ़ में 11 जून को मानसून पहुंचा. पूरे मॉनसून सीजन में 1250.5 MM बारिश दर्ज की गई जो नॉर्मल बारिश की तुलना में प्लस 9% रहा.

साल 2021 में छत्तीसगढ़ में 10 जून को मानसून पहुंचा. पूरे मॉनसून सीजन में 1113 मिलीमीटर बारिश हुई जो नॉर्मल बारिश की तुलना में -3% रहा.

साल 2022 में छत्तीसगढ़ में 13 जून को मानसून पहुंचा. इस दौरान पूरे प्रदेश में 1287 MM बारिश दर्ज की गई जो नॉर्मल बारिश की तुलना में प्लस 13 प्रतिशत रहा.

साल 2023 में छत्तीसगढ़ में 23 जून को मानसून ने दस्तक दी. पूरे मॉनसून सीजन में 1059.01 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो नॉर्मल बारिश की तुलना में -7 प्रतिशत रहा.

साल 2024 में छत्तीसगढ़ में 8 जून को दक्षिण पश्चिम मानसून की एंट्री हुई. पूरे बारिश के सीजन में 1231.7 MM बारिश दर्ज की गई. नॉर्मल बारिश की तुलना में प्लस 8% रहा.

ये भी पढ़ें...

Edit Template