थाने से ही उड़ गया लैपटॉप! भानुप्रतापपुर पुलिस की बड़ी चूक

थाने से ही उड़ गया लैपटॉप

कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर थाना भवन से चोरी की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। चोर थाने से एक ऐसा लैपटॉप चुरा ले गए जिसमें वर्ष 2022 से 2025 तक के अपराध मामलों की जांच से जुड़ा महत्वपूर्ण डेटा मौजूद था। यह घटना अब पूरे पुलिस तंत्र पर सवाल खड़े कर रही है।

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में स्थित भानुप्रतापपुर थाना इस समय सुर्खियों में है। जानकारी के अनुसार, 3 जुलाई की रात लगभग 9:30 बजे थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक नरोत्तम लाटिया ने अपना लैपटॉप टेबल की दराज में सुरक्षित रखकर ड्यूटी समाप्त की। लेकिन 4 जुलाई की सुबह जब वह वापस आए तो लैपटॉप गायब था।

इस लैपटॉप में 2022 से 2025 तक के अपराध मामलों की जांच संबंधी जानकारी और कई निजी दस्तावेज भी मौजूद थे। मामले की गंभीरता तब बढ़ गई जब चोरी की शिकायत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और यह सवाल उठने लगे कि आखिर एक थाना भवन से चोरी कैसे हो सकती है?

जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय को लिखित शिकायत दी गई है, लेकिन इस मामले में अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा है।


🔎 मुख्य बिंदु:

  • घटना 3 जुलाई की रात और 4 जुलाई की सुबह के बीच की है।

  • चोरी गए लैपटॉप में संवेदनशील केस डेटा मौजूद था।

  • चोरी की जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल हुई।

  • थाना भवन की सुरक्षा पर सवाल उठे।

  • पुलिस विभाग आंतरिक जांच में जुटा।

ये भी पढ़ें...

महासमुंद

महासमुंद, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

chhattisgarh police viral newscrime data stolen chhattisgarhकांकेर लैपटॉप चोरीछत्तीसगढ़ पुलिस खबरथाने में चोरीभानुप्रतापपुर थाना चोरीभानुप्रतापपुर लैपटॉप गायब

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने की 11 जिले में जिला अध्यक्ष की नियुक्ति, जानें किसे मिली कहां की जिम्मेदारी

chhattisgarh police viral newscrime data stolen chhattisgarhकांकेर लैपटॉप चोरीछत्तीसगढ़ पुलिस खबरथाने में चोरीभानुप्रतापपुर थाना चोरीभानुप्रतापपुर लैपटॉप गायब
चोर

महासमुंद, बांग्लादेशी चोर गिरोह का खुलासा, लाखों का माल जब्त

chhattisgarh police viral newscrime data stolen chhattisgarhकांकेर लैपटॉप चोरीछत्तीसगढ़ पुलिस खबरथाने में चोरीभानुप्रतापपुर थाना चोरीभानुप्रतापपुर लैपटॉप गायब
Aaj Ka Rashifal शनिवार

Aaj Ka Rashifal: इन राशियों पर आज शनिदेव रहेंगे प्रसन्न, जानें सभी जातकों दैनिक राशिफल

chhattisgarh police viral newscrime data stolen chhattisgarhकांकेर लैपटॉप चोरीछत्तीसगढ़ पुलिस खबरथाने में चोरीभानुप्रतापपुर थाना चोरीभानुप्रतापपुर लैपटॉप गायब
[wpr-template id="218"]