होम

LIVE Today Lok Sabha Chunav Exit Poll Result 2024: नरेंद्र मोदी तीसरी बार फिर बनेंगे PM

Lok Sabha Chunav Exit Poll

LIVE Lok Sabha Chunav/Election Exit Poll Result 2024 Today Live News Updates: लोकसभा चुनाव 2024 एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं. Republic Double Exit Poll के नतीजे कह रहे हैं कि नरेंद्र मोदी सरकार फ‍िर बनने जा रही है. Republic PMARQ EXIT Poll का अनुमान कहता है कि एनडीए इस बार के चुनावों में 359, I.N.D.I.A गठबंधन 154, जबकि अन्‍य 30 सीटें जीतने जा रहा है. वहीं, Republic Matrize EXIT Poll का अनुमान है कि NDA को 353 से 368
I.N.D.I.A गठबंधन को 118-133, जबकि अन्‍य को 43-48 सीटें मिल सकती हैं. इस तरह एग्जिट पोल के नतीजे कहते हैं कि इस तरह एक बार फ‍िर देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में सरकार बनेगी. हालांकि एनडीए के 400 पार का दावा इस एग्जिट पोल में तो पूरा होता नहीं दिख रहा है.

Lok Sabha Chunav Exit

Lok Sabha Chunav Exit Poll

रिपब्लिक टीवी के अनुसार 

NDA को  359

इंडिया को 154 

अन्य को 30

MATRIZE के अनुसार

NDA को  353-368

इंडिया को 118-133

अन्य को 43- 48

PMARQ EXIT Poll का अनुमान
NDA : 359
I.N.D.I.A : 154
OTHERS : 30

Exit Poll Result 2024 Today Live

                   TV 9                                     आज तक                           एबीपीपी न्यूज

—————————————————————

NDA             70

INDIA            75

अन्य               16

Axis My India-India Today Exit Poll

India TV-CNX का Exit Poll : तेलंगाना में कौन आगे?

इंडिया टीवी-सीएनएक्स के एग्जिट पोल के अनुसार, तेलंगाना में बीजेपी 8-10 सीटें जीत सकती हैं. कांग्रेस को 6-8 सीट मिलने का अनुमान है. BRS और AIMIM एक-एक सीट पर सिमट सकती हैं.

Axis My India-India Today Exit Poll

एक्सिस माय इंडिया-इंडिया टुडे नेटवर्क के एग्जिट पोल में कर्नाटक (28 सीटें) के भीतर NDA को 22-25 सीटें मिलती दिखाई गई हैं. INDIA गठबंधन सिर्फ 3-5 सीटों पर सिमट जाएगा, ऐसी भविष्यवाणी है.

Exit Poll में यूपी को कितनी सीटें?

रिपब्लिक-MATRIZE ने अपने एग्जिट पोल में उत्तर प्रदेश के भीतर एनडीए को 69-74 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. विपक्षी गठबंधन INDIA को 6-11 सीटें मिलने की संभावना है.

एक्सिस माय इंडिया-इंडिया टुडे नेटवर्क के एग्जिट पोल में कर्नाटक (28 सीटें) के भीतर NDA को 22-25 सीटें मिलती दिखाई गई हैं. INDIA गठबंधन सिर्फ 3-5 सीटों पर सिमट जाएगा, ऐसी भविष्यवाणी है.

Exit Poll में यूपी को कितनी सीटें?

रिपब्लिक-MATRIZE ने अपने एग्जिट पोल में उत्तर प्रदेश के भीतर एनडीए को 69-74 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. विपक्षी गठबंधन INDIA को 6-11 सीटें मिलने की संभावना है.

रिपब्लिक भारत-MATRIZE का एग्जिट पोल

रिपब्लिक भारत-MATRIZE ने अपने एग्जिट पोल में NDA को 353-368 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. विपक्ष के INDIA गठबंधन को 118-133 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. अन्य को 43-48 सीटें मिलेंगी, ऐसा रिपब्लिक भारत-MATRIZE का एग्जिट पोल कह रहा है.

Axis My India Exit Poll: तमिलनाडु में बीजेपी को मायूसी!

Axis My India ने अपने एग्जिट पोल में तमिलनाडु के भीतर INDIA गठबंधन को 33-37 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. बीजेपी को तमिलनाडु में 1-3 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

TV9-Pollstart का Exit Poll

TV9-Pollstart ने एग्जिट पोल के आंकड़े जारी करने शुरू किए हैं. तमिलनाडु में INDA गठबंधन को 35 सीटें मिलने का अनुमान है, वहीं एनडीए को सिर्फ 4 सीटें दी गई हैं.

यहां पढ़ें: Exit Poll 2024: समझ लें! क्या हैं एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल?

2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी के खाते में 303 सीटें थीं। वहीं कांग्रेस को केवल 52 सीटों पर जीत हासिल हो सकी थी। TMC  को 22 सीटों पर जीत मिली थी। जेडीयू को 16 सीटें और समाजवादी पार्टी को मात्र पांच सीटें मिली थीं। बीएसपी को यूपी में 10 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। बता दें कि इस बार कांग्रेस पार्टी ने ऐलान किया है कि उसके नेता एग्जिट पोल डिबेट में शामिल नहीं होंगे।

सबसे सटीक और तेज Exit Poll के लिए लाइव WebMorcha के साथ जुड़े रहिए।

Exit Polls 2024 Live: कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेरा ने अमित शाह के बयान पर एक ट्वीट के माध्यम से जवाब दिया है। उन्होंने X पर लिखा है, ‘अमित शाह जी, आप आज एग्जिट पोल पर खुशियां मना लीजिए, हम 4 तारीख को रिजल्ट आने पर खुशियां मना लेंगे।’ इससे पहले अमित शाह ने कांग्रेस के एग्जिट पोल डिबेट में भाग ना लेने के फैसले को लेकर उन पर डर कर भागने का आरोप लगाया था। अमित शाह ने कहा था कि कांग्रेस यह समझ चुकी है कि चुनावों में उनकी हार होने वाली है और इसीलिए उन्होंने एग्जिट पोल डिस्कशन का बहिष्कार किया है।

Exit Polls : शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, 400 पार का नारा हवा हवाई हो चुका है; जीतेगी इंडिया अलायंस

Exit Polls 2024 Live: अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि इस बार लड़ाई मुद्दा वर्सेज मोदी की है। 400 पार का नारा हवा हवाई हो चुका है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है। उन्होंने यह भी कहा है कि बीजेपी और उसके सहयोगी 150-200 सीटें भी नहीं जीत पाएगी और इंडिया अलायंस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा।

Exit Polls : एग्जिट पोल से पहले प्रशांत किशोर ने फिर की भविष्यवाणी

Exit Polls 2024 Live: राजनीति के दिग्गज विश्लेषकों में से एक प्रशांत किशोर ने एग्जिट पोल से पहले नतीजों को लेकर भविष्यवाणी की है। प्रशांत किशोर ने कहा है कि बीजेपी इस बार अकेले 303 सीटें जीतेगी। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने इतनी ही सीटें जीती थी। प्रशांत ने कहा है कि इस बार भी बीजेपी 303 सीटें या इससे कुछ ज्यादा सीटें जीत कर सरकार बनाती नज़र आ रही है। उन्होंने पूर्वी और दक्षिणी राज्यों में बीजेपी के वोट प्रतिशत बढ़ने की भी संभावना बताई है। आज आखिरी चरण के मतदान के खत्म होते ही शाम साढ़े 6 बजे के बाद एग्जिट पोल के नतीजे जारी होंगे।

Exit Polls : तेजस्वी ने एग्जिट पोल को कहा एकतरफा, किया 300 प्लस सीटें जीतने का दावा

Exit Polls 2024 Live: आज आखिरी चरण के मतदान खत्म होते ही शाम तक एग्जिट पोल के नतीजे जारी हो जायेंगें। इस बीच बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि एग्जिट पोल पर दबाव होते हैं और इसलिए वो एकतरफा नतीजे ही दिखाते हैं। तेजस्वी ने कहा है कि इंडिया अलायंस 300 से ज्यादा सीटें जीत रही है। बिहार में भी चौकाने वाले नतीजे आएंगे। इंडिया अलायंस की मीटिंग पर उन्होंने कहा कि यह एक सामान्य मीटिंग है।

Exit poll: आज शाम होने वाली है भविष्यवाणी! कितना सच साबित होता जानिए!

Exit Polls : राघव चड्डा पंजाब में वोट देकर दिल्ली पहुंचे, इंडिया अलायंस की मीटिंग में लेंगे हिस्सा

Exit Polls 2024 Live: आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्डा शनिवार सुबह पंजाब में वोट डाल कर दिल्ली पहुंच गए हैं। यहां वह इंडिया अलायंस की मीटिंग में हिस्सा लेंगे। यह मीटिंग कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर बुलाई गई है। इस मौके पर राघव चड्डा ने लोगों से अच्छे भविष्य के लिए वोट करने की अपील की।

Exit Polls : पहली बार अमेरिका में कराया गया था एग्जिट पोल

Exit Polls 2024 Live: सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के अलग-अलग देशों में भी चुनावी नतीजों से पहले एग्जिट पोल कराए जाते हैं। पहली बार अमेरिका में 1936 में इसकी शुरुआत हुई थी। उस समय न्यूयॉर्क में जार्ज गैलप और क्लॉड रॉबिनसन ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों में लोगों का मत जानने की कोशिश की थी। उन्होंने इस एग्जिट पोल में फ्रैंकलिन रूजवेल्ट के जीतने की संभावना बताई थी, जो बाद में सही भी साबित हुई। इसके बाद दुनिया भर में एग्जिट पोल कराने का चलन शुरू हो गया।

Exit Polls : एग्जिट पोल के नतीजों में इन बातों का रखना पड़ता है ध्यान

Exit Polls 2024 Live: एग्जिट पोल के नतीजे कई बार चुनावों के नतीजों से सटीक मेल खाते हैं। हालांकि यह एक सर्वे आधारित प्रक्रिया होती है, जिसमें खामियां भी हो सकती है। कई बार लोग सर्वे में जान बुझ कर गलत जानकारी दे सकते हैं। इसके अलावा कई बार मीडिया संगठन संसाधनों के अभाव में या शॉर्टकट अपनाने के लिए आमने सामने इंटरव्यू ना लेकर कंप्यूटर के जरिए ऑटो जेनरेटेड इंटरव्यू लेते हैं, जिससे सटीक जानकारी ना मिलने की भी संभावना होती है।

Exit Polls: कंगना रनौत ने वोटिंग के बाद भाजपा कार्यालय में की पूजा-अर्चना, कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह ने किया अपनी जीत का दावा

Exit Polls : आज सातवें चरण के मतदान खत्म होने के बाद 4 जून को नतीजे का इंतजार रहेगा। इस बीच हाल ही में बीजेपी जॉइन करने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत ने वोटिंग के बाद बीजेपी दफ्तर में पूजा की। उन्हें हिमाचल के मंडी से उम्मीदवार बनाया गया है। इस सीट पर कांग्रेस की ओर से विक्रमादित्य सिंह उन्हें चुनौती दे रहे हैं। विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि केवल उनकी नहीं बल्कि पूरे मंडी क्षेत्र के 14 लाख लोगों की जीत होगी।

Exit Polls : मनोज झा ने एग्जिट पोल को बताया स्पॉन्सर्ड; ‘चार जून को इंडिया अलायंस बनाएगी सरकार’

Exit Polls : आरजेडी के कद्दावर नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने एग्जिट पोल को स्पॉन्सर्ड बताया है। उन्होंने कहा है कि आज शाम को प्रायोजित एग्जिट पोल क्या कहते हैं, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। चार जून को नतीजे आने के बाद इंडिया अलायंस सरकार बनाने की मजबूत स्थिति में होगा। उन्होंने यह भी कहा है कि लोग सामाजिक और आर्थिक मुद्दों पर वोटिंग कर रहे हैं, जिससे वह अपनी पहचान हासिल कर सके।

 Exit Polls : बीजेपी ने कहा, ‘अगले मंगलवार, फिर एक बार मोदी सरकार’

Exit Polls : चार जून यानी मंगलवार को लोकसभा चुनाव के नतीजे आ जायेंगे और यह साफ हो जाएगा कि इस बार जनता ने किसे चुना है। आज आम चुनाव के आखिरी चरण में मतदान हो रहे हैं। इस बीच बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प पोस्ट किया है। इस पोस्ट में नरेंद्र मोदी की एक प्रतीकात्मक तस्वीर है, जिन्हें भगवान हनुमान की एक छवि तिलक लगा रही है। इस पोस्ट पर कैप्शन है, अगले मंगलवार, फिर एक बार मोदी सरकार।

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...