होम

Exit Poll Result 2024: नरेंद्र मोदी तीसरी बार फिर बनेंगे PM

Lok Sabha Chunav Exit

LIVE Lok Sabha Chunav/Election Exit Poll Result 2024 Today Live News Updates: लोकसभा चुनाव 2024 एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं. Republic Double Exit Poll के नतीजे कह रहे हैं कि नरेंद्र मोदी सरकार फ‍िर बनने जा रही है. Republic PMARQ EXIT Poll का अनुमान कहता है कि एनडीए इस बार के चुनावों में 359, I.N.D.I.A गठबंधन 154, जबकि अन्‍य 30 सीटें जीतने जा रहा है. वहीं, Republic Matrize EXIT Poll का अनुमान है कि NDA को 353 से 368

यहां पढ़ें पूरे डिटेल अपने राज्यों के आंकड़ों के साथ 

Exit Poll जानें किसे कहां कितनी सीटें? पोल में BJP की फिर सरकार

I.N.D.I.A गठबंधन को 118-133, जबकि अन्‍य को 43-48 सीटें मिल सकती हैं. इस तरह एग्जिट पोल के नतीजे कहते हैं कि इस तरह एक बार फ‍िर देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में सरकार बनेगी. हालांकि एनडीए के 400 पार का दावा इस एग्जिट पोल में तो पूरा होता नहीं दिख रहा है.

रिपब्लिक टीवी के अनुसार 

NDA को  359

इंडिया को 154 

अन्य को 30

MATRIZE के अनुसार

NDA को  353-368

इंडिया को 118-133

अन्य को 43- 48

PMARQ EXIT Poll का अनुमान
NDA : 359
I.N.D.I.A : 154
OTHERS : 30

Exit Poll Result 2024 Today Live

                   TV 9                                     आज तक                           एबीपीपी न्यूज

—————————————————————

NDA              70

INDIA          75

अन्य                 16

Axis My India-India Today Exit Poll

India TV-CNX का Exit Poll : तेलंगाना में कौन आगे?

इंडिया टीवी-सीएनएक्स के एग्जिट पोल के अनुसार, तेलंगाना में बीजेपी 8-10 सीटें जीत सकती हैं. कांग्रेस को 6-8 सीट मिलने का अनुमान है. BRS और AIMIM एक-एक सीट पर सिमट सकती हैं.

Axis My India-India Today Exit Poll

एक्सिस माय इंडिया-इंडिया टुडे नेटवर्क के एग्जिट पोल में कर्नाटक (28 सीटें) के भीतर NDA को 22-25 सीटें मिलती दिखाई गई हैं. INDIA गठबंधन सिर्फ 3-5 सीटों पर सिमट जाएगा, ऐसी भविष्यवाणी है.

Exit Poll में यूपी को कितनी सीटें?

रिपब्लिक-MATRIZE ने अपने एग्जिट पोल में उत्तर प्रदेश के भीतर एनडीए को 69-74 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. विपक्षी गठबंधन INDIA को 6-11 सीटें मिलने की संभावना है.

एक्सिस माय इंडिया-इंडिया टुडे नेटवर्क के एग्जिट पोल में कर्नाटक (28 सीटें) के भीतर NDA को 22-25 सीटें मिलती दिखाई गई हैं. INDIA गठबंधन सिर्फ 3-5 सीटों पर सिमट जाएगा, ऐसी भविष्यवाणी है.

Exit Poll में यूपी को कितनी सीटें?

रिपब्लिक-MATRIZE ने अपने एग्जिट पोल में उत्तर प्रदेश के भीतर एनडीए को 69-74 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. विपक्षी गठबंधन INDIA को 6-11 सीटें मिलने की संभावना है.

रिपब्लिक भारत-MATRIZE का एग्जिट पोल

रिपब्लिक भारत-MATRIZE ने अपने एग्जिट पोल में NDA को 353-368 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. विपक्ष के INDIA गठबंधन को 118-133 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. अन्य को 43-48 सीटें मिलेंगी, ऐसा रिपब्लिक भारत-MATRIZE का एग्जिट पोल कह रहा है.

Axis My India Exit Poll: तमिलनाडु में बीजेपी को मायूसी!

Axis My India ने अपने एग्जिट पोल में तमिलनाडु के भीतर INDIA गठबंधन को 33-37 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. बीजेपी को तमिलनाडु में 1-3 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

TV9-Pollstart का Exit Poll

TV9-Pollstart ने एग्जिट पोल के आंकड़े जारी करने शुरू किए हैं. तमिलनाडु में INDA गठबंधन को 35 सीटें मिलने का अनुमान है, वहीं एनडीए को सिर्फ 4 सीटें दी गई हैं.

    

 टूडेज चाणक्य के एग्जिट पोल

 

Lok Sabha Chunav Exit Poll
Exit poll: Prediction to be made this evening! how true it proved to be

Exit poll से पहले खरगे का दावा, इंडिया गठबंधन 295+ सीटें जीत रहा, बोले- ये जनता का सर्वे

https://www.facebook.com/webmorcha

Exit Poll Result 2024: कांग्रेस ने किया अपना एग्जिट पोल!

लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण की वोटिंग पूरी हुई. दिल्ली में INDIA गठबंधन के नेताओं की बैठक के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, ‘हमने अपने आंकड़े इकट्ठे किए हैं, तकरीबन 295 सीटें INDIA गठबंधन को मिलने वाले है. हम सरकार बना रहे हैं. यह जनता का पोल vs सरकारी पोल है, हमने तय किया कि हम भी सबके सामने जाकर यह पोल रखेंगे.’

ये भी पढ़ें...