महासमुंद, इस गांव में 11 चोरी के बाद दर्ज हुई FIR, गरीबों ने कहा हमारी क्या कसूर!

महासमुंद, जल-जीवन मिशन में लाखों की चोरी

महासमुंद। पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। जिले के ग्राम पंचायत पटपरपाली में साल भर के भीतर एक दर्जन से भी अधिक जगहों पर चोरी की घटना हो चुकी है। जिसमें पुलिस ने 11 घटनाओं पर मौका जांच तो कि लेकिन किसी भी मामले में FIR दर्ज नहीं की गई। पुलिस की ओर से प्रार्थी को कहा गया कि चोरी समान का बिल लाओं! हालांकि अब पुलिस ने 12वीं चोरी के बाद FIR दर्ज कर ली है। ग्रामीणों ने कहा-हमारी क्या कसूर है जो हमारी FIR नहीं लिखी गई, ठेकेदार पैसे वाला है इसलिए उनकी FIR दो दिन के भीतर ही लिख ली गई।

पुलिस कार्रवाई पर संदेह

ग्रामीणों के घर हुए चोरी में पुलिस ने कुछ नाबालिक युवक को संदेह के दायरे में लेते हुए हिरासत में तो लिया, जहां पर कुछ चोरी हुए समान मिलने की बात भी कही गई। लेकिन, आगे क्या हुआ किसी को पता नहीं चल सका!

बकरी चरवाहा भुषण यादव के घर से लाखों रुपए के गहने चोरी होने की बात कही गई, भोला यादव, जरहू साहू, उमेंद साहू, राजकुमार, मोनिका यादव समेत और भी घर हैं जहां से घर का दरवाजा तोड़कर चोरी की गई। लेकिन किसी भी मामले में पुलिस चोर तक नहीं पहुंच पाई। हालांकि अब इसी गांव में बाहर के ठेकेदार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बाम्हनडीह में पानी टंकी निर्माण कार्य के लिए रखें पाइप करीब 1 लाख 47 हजार रुपए को किसी ने चोरी कर लिया। इस चोरी को लेकर कोमाखान पुलिस ने 4 अप्रैल को मामला दर्ज कर लिया है।

इस गांव में चोरों से दहशत में हैं लोग

महासमुंद जिले के इस गांव में आए दिन चोरी की घटना होती है। अब तो ग्रामीण पुलिस तक जाने से भी कतरा रहे हैं। इसलिए कि पुलिस कार्रवाई के नाम पर महज खाना-पूर्ति कर रही है। ग्रामीणों का कहना है गरीबों की रिपोर्ट नहीं लिखी जाती प्रार्थी को तरह-तरह के सवाल कर उनके हाल पर छोड़ दिया जाता है।

यहां पढ़ें: 

महासमुंद, जल-जीवन मिशन में लाखों की चोरी, संदेह के घेरे में ठेकेदार!

महासमुंद, एक गांव 11 वीं चोरी 1 भी FIR नहीं, अब तो पुलिस के पास जाने से कतरा रहे ग्रामीण  

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...