महासमुंद, गुंडागर्दी करने वाले टीचर हुआ सस्पेंड, पटेवा क्षेत्र का मामला

टीचर हुआ सस्पेंड

महासमुंद। जिले के एक स्कूल में ड्यूटी के दौरान एक शिक्षक से मारपीट करना एक दूसरे स्कूल के शिक्षक को महंगा पड़ गया। अब शिक्षा विभाग ने इसे संज्ञान में लेते हुए उक्त आरोपित टीचर को निलबिंत कर दिया है।

बता दें, जिले के प्राथमिक शाला गोंगल में पदस्थ शिक्षक लुकेश्वर सिंह ध्रुव 20 दिसंबर 2024 को बच्चों को स्कूल में अध्यापन करा रहे थे। उसी समय सरेकेल स्कूल शिक्षक खगेश्वर पटेल के साथ उसका एक साथी सुमीत गिलहरे ने उन्हें कक्षा से बाहर बुलाकर जातिसूचक गालियां देने के साथ दौड़ा-दौडा़ कर मारपीट करने की बात कही गई थी। इस मामले में पटेवा पुलिस ने FIR दर्ज कर विवेचना में लिया था। यहीं नहीं इस मामले में कार्रवाई में देरी होते देख समाज के लोग आक्रोशित हो गए थे और थाने का घेराव कर पुलिस पर मिली-भगत का आरोप लगाते हुए जमकर हल्ला मचाया था।

विभागीय जांच के बाद सस्पेंड

इस मामले में टीचर लुकेश्वर सिह ध्रुव ने जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद से शिकायत की थी। जिसके तारतम्य में शिक्षा विभाग ने तीन सदस्यी टीम गठित कर जांच कराई। जांच अफसरों से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार, शिक्षक खगेश्वर पटेल द्वारा पद की गरिमा से बाहर जाकर कृत्य करना पाया गया। जो अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण का उल्घंन है। शिक्षक खगेश्वर पअेल को तत्काल सस्पेंड किया गया है, निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय हेागा। साथ ही उक्त शिक्षक को विकासखंड शिक्षा अधिकारी मैनपुर जिला गरियाबंद नियत किया गया है।

महासमुंद। टीचर की शर्मनाक हरकत, बच्चियों से करता थ बैड टच, पुलिस ने किया गिरफ्तार

महासमुंद गुंडागर्दी, टीचर को कक्षा से बाहर निकाल दौड़ाया और पीटा

महासमुंद, स्कूल में गुंडागर्दी करने वालों पर पुलिस कार्रवाई में देरी, ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव

ये भी पढ़ें...

Edit Template