महासमुंद : अधूरा हाईस्कूल भवन सीएम के हाथों हुआ उद्घाटन, 9 माह बाद भी नहीं लगी बिजली

हाईस्कूल कसेकेरा

महासमुंद। जिले में गंभीर प्रशासनिक लापरवाही का मामला सामने आया है। कोमाखान तहसील के कसेकेरा हाईस्कूल भवन का उद्घाटन मुख्यमंत्री के हाथों तो करवा दिया गया, लेकिन यह भवन अब तक पूरी तरह तैयार ही नहीं हो पाया है। स्थिति यह है कि उद्घाटन के 9 माह बाद भी स्कूल भवन में बिजली कनेक्शन नहीं लग सका है।

75 लाख की लागत से बना भवन, लेकिन उपयोग से बाहर

जानकारी के अनुसार, लगभग 75 लाख की लागत से बना यह हाईस्कूल भवन मुख्यमंत्री से उद्घाटन के बाद शिक्षकों को सौंप दिया गया। लेकिन बिजली नहीं होने के कारण यह भवन अब तक बेकार पड़ा हुआ है। वर्तमान में कसेकेरा हाईस्कूल की कक्षाएं सहेली शाला और संकूल भवन में संचालित हो रही हैं।

विभागों की जिम्मेदारी टालने का खेल

  • PWD का पक्ष: विभाग का कहना है कि उन्होंने 12 दिन पहले यानी सितंबर में बिजली विभाग कोमाखान में 13 हजार रुपए की डिमांड राशि जमा कर दी है।

  • बिजली विभाग का पक्ष: उनका कहना है कि गलती PWD की है। समय पर डिमांड राशि जमा नहीं की गई। अब फाइल जिला मुख्यालय जाएगी और स्वीकृति में 2-3 महीने लग सकते हैं।

शिक्षकों और छात्रों की परेशानी

स्थानीय शिक्षकों ने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि बीते 15 अगस्त तक नया भवन शुरू हो जाएगा। लेकिन बिजली कनेक्शन न होने के कारण अब तक भवन उपयोग में नहीं आ पाया है। इससे छात्र और शिक्षक दोनों ही असुविधा झेल रहे हैं।

सीएम ने किया हाईस्कूल का उद्घाटन
सीएम ने किया हाईस्कूल का उद्घाटन

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]