महासमुंद। जिले के समीपस्थ गांव बेमचा में कार पेड़ से जा टकराई। इस घटना में नगर सैनिक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंची। घायल आरक्षक को हॉस्पीटल में एडमिट किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा।
यहां पढ़ें: महासमुंद, युवा ध्यान दें यदि आप उद्यमी बनना चाहते हैं तो यहां करें संपर्क
मिली जानकारी के अनुसार, तुमगांव की ओर से आ रही अल्टो कार क्रंमाक CG10FA1706 अनियंत्रित होकर पेड़ से जोरदार टकराई. कार में सवार 2 लोगों में से नगर सैनिक गुरुबारू मिरधा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं चालक आरक्षक घनाराम कुर्रे घायल है, जिसका उपचार जिला हॉस्पीटल में चल रहा. जानकारी में पता चला कि आरक्षक घनाराम कुर्रे इस समय निलंबित चल रहे हैं।
https://www.facebook.com/webmorcha