महासमुंद। जिले के तेंदुकोना थाना अंतर्गत ग्राम डोकरपाली में लंबे समय से चल रहे अवैध महुआ दारू के अड्डे पर ग्रामीणों ने खुद छापा मार दिया। इस कार्रवाई में ग्रामीणों ने दो ट्रैक्टर भर महुआ पास (लाहन) जब्त किया।
पुलिस और आबकारी विभाग से लगातार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद गांव के लोग सरपंच जीतेन्द्र साहू के नेतृत्व में खुद ही आगे आए और शराब बनाने का यह मटेरियल पकड़ा।
रेप की घटना के बाद भी नहीं जागी पुलिस
गौरतलब है कि हाल ही में इस गांव में एक बच्ची से रेप की घटना हुई थी। ग्रामीणों का आरोप है कि उस समय आरोपी महुआ दारू के नशे में था। इसके बावजूद महासमुंद पुलिस और आबकारी विभाग ने गांव में चल रही अवैध शराब बिक्री पर कोई कार्रवाई नहीं की।
“अब हम खुद करेंगे बंद” – ग्रामीण
सरपंच जीतेन्द्र साहू ने बताया कि गांव में अवैध शराब बिक्री को लेकर कई बार पुलिस और आबकारी विभाग को सूचना दी गई, लेकिन कार्रवाई न होने से अब ग्रामीणों ने खुद इस अवैध कारोबार को बंद कराने का बीड़ा उठाया है।
पुलिस ने कहा – जानकारी नहीं
थाना प्रभारी सिद्धार्थ मिश्रा का कहना है कि उन्हें अभी तक इस तरह की जानकारी नहीं मिली है। हां, ग्रामीणों द्वारा शराब बनाने का मटेरियल पकड़े जाने की बात सामने आई है, लेकिन पुलिस विभाग को इसकी आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है।
खुलेआम बिक रही शराब
ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुकोना थाना अंतर्गत कई गांवों जैसे बढ़ाईपाली, बुंदेली आदि में अवैध शराब की बिक्री खुलेआम हो रही है।