महासमुंद: सास-ससुर और बहू के नाम पीएम आवास, अब राशि लौटाने का “तगादा”!

महासमुंद: सास-ससुर और बहू के नाम पीएम आवास,

महासमुंद/बागबाहरा। प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम पर्राचुवां में एक ही परिवार के सास-ससुर और बहू के नाम पर आवास स्वीकृत कर दिया गया। इतना ही नहीं, अप्रैल 2025 में ससुर पुरुषोत्तम और बहू जामबाई के खाते में पहली किश्त 40-40 हजार रुपए भी जारी कर दी गई। अब विभागीय गड़बड़ी खुलने पर परिवार से राशि लौटाने का दबाव बनाया जा रहा है।

पहले से तैयार है एक मकान

ग्रामीण सुखमती पति पुरुषोत्तम को पहले ही आवास स्वीकृत हुआ था और उनका मकान बनकर तैयार भी हो चुका है। इसके बावजूद पंचायत और विभागीय लापरवाही से पति पुरुषोत्तम और बहू जामबाई के नाम पर नया आवास स्वीकृत कर दिया गया। अब स्थिति यह है कि आधा मकान बन चुका है और परिवार को राशि लौटाने “तगादा” कर परेशान किया जा रहा है।

महासमुंद: पति-पत्नी को अलग-अलग मिला पीएम आवास, विभागीय लापरवाही से अधूरा रह गया गरीब परिवार का पक्का मकान

सुबह-सुबह पहुंचे पंचायत प्रतिनिधि

परिवार के अनुसार, गुरुवार 18 अगस्त को ग्राम पंचायत सरपंच कन्हैया ध्रुव, सचिव तुकाराम ठाकुर और आवास मित्र मौके पर पहुंचे और सख्त लहजे में परिवार को चेतावनी देते हुए राशि वापस करने की हिदायत दी। लेकिन गरीब परिवार पहले से अधूरे मकान का निर्माण कर चुका है, ऐसे में रकम लौटाना उनके लिए नामुमकिन हो रहा है।

सवालों के घेरे में प्रशासन

मामला उजागर होने के बाद भी अब तक प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं परिवार का कहना है कि एक मकान पहले से तैयार है और दूसरा मकान ससुर-बहू मिलकर बना रहे हैं, ऐसे में राशि लौटाना संभव नहीं है।

यहां देखें फोटो

पांच साल पहले सुखमती को मिला प्रधानमंत्री आवास

पांच साल पहले सुखमती को मिला प्रधानमंत्री आवास
पांच साल पहले सुखमती को मिला प्रधानमंत्री आवास

अब ससूर और बहू को पीएम आवास

पीएम आवास
लापरवाही
Mahasamund: Husband and wife got separate PM houses
महासमुंद: पति-पत्नी को अलग-अलग मिला पीएम आवास

 

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]