होम

महासमुंद, पुलिस ने दुकानदार को पीटा, व्यापारी आक्रोशित कार्रवाई की मांग

webmorcha.com

महासमुंद। जिले में पटेवा थाना पुलिस की दादागिरी सामने आई है। कारोबारियों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पटेवा में दो पक्षों के बीच हुए झगड़ा में समझौता कराने आए कारोबारी युवक की पुलिस ने थाने के भीतर पिटाई कर दी. इसको लेकर आक्रोशित कारोबारियों ने आज सोमवार प्रदर्शन करते हुए दुकान बंद कर दिया. साथ ही TI और आरक्षक पर कार्रवाई करने की मांग की है.

webmorcha.com
महासमुंद, पुलिस ने दुकानदार को पीटा

जानकारी के मुताबिक, पटेवा में निजी हॉस्पीटल के संचालक डॉक्टर और युवक के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. दोनों के बीच हुए झगड़ा का समझौता कराने कारोबारी युवक पहुंचा हुआ था. तभी थाना प्रभारी के थाना से जाते ही आरक्षक ने युवक प्रवीण कुमार सिंह किराना कारोबारी को थाने के भीतर ले जाकर मारपीट किया. पीड़ित कारोबारी  प्रवीण कुमार ने आरक्षक पर रंजिश वश मारपीट करने का आरोप लगाया है. घटना के बाद पटेवा थाना में तनाव का माहौल बना रहा. वहीं कारोबारियों ने थाने के सामने प्रदर्शन किया. साथ ही कारोबारियों ने अपनी दुकाने बंद कर TI और आरक्षकों पर कर्रवाई की मांग कर रहे हैं.

बिहार नीतीश सरकार ने फिर जीता विश्वासमत, पक्ष में पड़े 129 वोट, विपक्ष का सदन से वॉकआउट

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...