महासमुंद सरपंच का दिल्ली में अनोखा प्रदर्शन, सड़क पर लेट रखी ये मांग

webmorcha

महासमुंद। जिले के सरपंच का दिल्ली में अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला है। यहां सड़क की मांग को लेकर ग्राम पंचायत बम्बूरडीह के सरपंच शत्रुहन चेलक ने दिल्ली की सड़क पर प्रदर्शन किया है। महासमुंद ब्लाक के ग्राम पंचायत बम्बूरडीह के सरपंच शत्रुहन चेलक ने ग्राम रामाडबरी से बावनकेरा तक की 2 KM सड़क के शीघ्र निर्माण के लिए दिल्ली मे केन्द्रीय सड़क परिवहन मिनिस्टर  नितिन गडकरी के निवास तक सड़क पर लेटकर लुढ़कते हुए पहुंच कर अपनी मांग रखी है।

बता दें, कि रामाडबरी से बावनकेरा तक 2 KM पक्की सड़क के लिए सत्र 2023 मे 02 करोड़ 53 लाख 71 हजार रूपए की स्वीकृत राशि होने बावजूद अब तक टेंडर की प्रक्रिया पूरी नहीं होने के चलते सड़क निर्माण नहीं हो पाया है।

ग्राम रामाडबरी बारिश के दिनों मे टापू बन जाता है। रामाडबरी तक पक्की सड़क नहीं होने के कारण बरसात के मौसम मे आवागमन बहुत कठिन होने के चलते मरीजों को आपात स्थिति मे चारपाई पर ले जाना पड़ता है। स्कूल मे शिक्षक नहीं पहुंच पाते हैं।

*पिता का कर्ज वसूलने बैंक अफसर ने दी धमकी, डर में कोटवार बेटे ने लगाई फांसी*

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

पूर्व सीएम के सुपुत्र चैतन्य बघेल पर गंभीर आरोप

पूर्व सीएम के सुपुत्र चैतन्य बघेल पर गंभीर आरोप, 16.70 करोड़ रुपये रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में लगाने का दावा – हाईकोर्ट में चली बहस, अगली सुनवाई 19 सितम्बर को

महासमुंद। जिले के सरपंच का दिल्ली
Edit Template