महासमुंद की दिव्या ने बढ़ाया जिले का मान: भारतीय अंडर-16 महिला बास्केटबॉल टीम एशिया कप सेमीफाइनल में

Indian Under-16 Women's Team qualified for Asia Cup 2025

महासमुंद। मलेशिया में 13 से 19 सितम्बर 2025 तक आयोजित अंडर-16 वूमेंस एशिया कप में भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इस टीम में छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले की खिलाड़ी दिव्या रंगारी (पिता विनोद रंगारी) ने भी भाग लिया है, जिससे जिले का गौरव और बढ़ गया है।

भारतीय टीम ने लगातार तीन मैच जीतकर इतिहास रचा—

  • पहले मैच में ईरान को 70-67 अंकों से हराया।

  • दूसरे मैच में उज्बेकिस्तान को 81-69 से पराजित किया।

  • तीसरे मैच में समोआ को 71-54 अंकों से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

भारतीय टीम अब 18 सितम्बर को सेमीफाइनल खेलेगी।

इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ के पदाधिकारियों, सांसद, विधायक, कलेक्टर सहित जिले के कई जनप्रतिनिधियों और खेल प्रेमियों ने बधाई दी। दिव्या के परिवार और महासमुंद जिला बास्केटबॉल संघ के पदाधिकारी भी गर्व महसूस कर रहे हैं

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]