होम

महासमुंद, विचाराधीन कैदी फरार, पुलिस अभिरक्षा को चकमा देकर भाग निकला

webmorcha.com

महासमुंद। जेल कर्मचारियों की गंभीर लापरवाही सामने आई है। यहां एक जेल में बंद विचाराधीन कैदी अस्पताल से फरार हो गया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर उक्त विचाराधीन कैदी की खोजबीन शुरू कर दी है। पुलिस FIR के अनुसार, जेल प्रहरी के रिपोर्ट पर पुलिस ने बताया कि जिला जेल महासमुंद के परिरूध्द विचाराधीन बंदी आरीफ खान पिता गबरूद्दीन खान (24) जयपुर(राजस्थान) का रहने वाला जो कि माननीय न्यायालय विशेष न्यायाधीश NDPC सरायपाली महासमुंद के अपराध क्रमांक 108/2024 धारा 20ख एनडीपीएस एक्ट के तहत दिनांक 29.02.2024 से जेल में परिरूध्द था।

दौड़ते हुए भागने लगा

FIR के अनुसार, कैदी  का स्वास्थ्य खराब होने के कारण शनिवार 2 मार्च को जिला अस्पताल महासमुंद में एडमिट किया गया। डाक्टर द्वारा उपचार के बाद एक घंटें रुककर आराम करने सलाह दी गई। उसे कैज्वल्टी वार्ड में रखकर साथ में था शाम 07.30 बजे करीब जरिये मोबाईल से जिला जेल महासमुंद के रिडर जेल प्रहरी प्रमोद डहरिया को विचाराधीन बंदी को जेल वापस ले जाना है तथा उसके लिए बेल्ट खरीदना है, वाहन एवं कुछ पैसा भेजो, बताया कि आरोपी आरीफ खान यह सुनकर उठा एवं दौड़ते हुए भागने लगा।

webmorcha.com
जिला अस्पताल महासमुंद

इसी दौरान विचाराधीन बंदी भाग खड़ा हुआ, जिसे पकड़ो पकड़ो चिल्लाते हुए पीछे पीछे भागा लेकिन, वह पकड़ से बाहर हो गया और अस्पताल से भाग निकला। आरोपी जान बुझकर अभिरक्षा से भाग गया है। विचाराधीन बंदी के भागने के संबंध में फोन से जिला जेल के मेन गेट प्रहरी तोषण लाल कुर्रे को बताया, जेल से अन्य प्रहरीगण आये हम सब मिलकर आसपास पता किये पता नही चला, बाद मैं जिला जेल जाकर जेल अधीक्षक उत्तम पटेल को हालात बताया उनके द्वारा थाना महासमुंद जाकर विचारधीन बंदी के भागने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

Holi 2024: होली पर रंग में भंग डालेगा ग्रहण, जानें वक्त, सूतक काल और इसके प्रभाव

https://www.facebook.com/webmorcha

रायपुर : राजिम कुंभ का फिर लौटा वैभव: मुख्यमंत्री श्री साय
rajim kumbh

रायपुर : राजिम कुंभ का फिर लौटा वैभव: मुख्यमंत्री श्री साय

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ माता कौशल्या की धरती और प्रभु श्रीराम का ननिहाल है। राजिम कुंभ की शुरूआत डॉ. रमन सिंह की मुख्यमंत्रित्व काल में हुई थी। पिछले पांच वर्षों की इसका स्वरूप कुछ बिगड़ गया था। इस वर्ष कुंभ का आयोजन 10 गुना भव्यता के साथ हो रहा है। राजिम कुंभ के फिर से भव्य आयोजन से छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ा है और राजिम कुंभ का वैभव एक बार फिर लौटा है।  उन्होंने कहा कि कुंभ में शामिल होने आए साधु-संतों के आशीर्वाद से राज्य में सुख-समृद्धि और खुशहाली आएगी। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी श्रद्धालुओं को राजिम कुंभ के आयोजन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।

महासमुंद, एक गांव 11 वीं चोरी 1 भी FIR नहीं, अब तो पुलिस के पास जाने से कतरा रहे ग्रामीण  

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने मोदी जी की गारंटी पर भरोसा किया हम उसे पूरा करने के लिए लगातार फैसले ले रहे हैं। किसानों को बहुत जल्द धान बिक्री की अंतर की राशि मिलेगी। महतारी वंदन योजना का लाभ मिलना शुरू होगा। पात्र विवाहित महिलाएं आगे भी फार्म भरकर महंतारी वंदन योजना का लाभ ले सकेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी जी के गारंटी के अनुरूप में अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन कराने के लिए हमनें श्री रामलला दर्शन योजना प्रारंभ की है, जिसमें हर वर्ष हजारों लोगों को अयोध्या धाम का  दर्शन कराया जाएगा। 5 मार्च को रायपुर से इस योजना की पहल ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना होगी।

अंतर की राशि के रूप में 13 हजार करोड़ रूपए देंगे

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने राजिम कुंभ मेले की वेबसाइट लांच की और राजिम कुंभ पर आधारित पुस्तक का भी विमोचन किया। कार्यक्रम में भगवान राजीव लोचन पर आधारित लाइट एंड साउंड शो का प्रदर्शन किया गया। हमने कैबिनेट की पहली बैठक में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास बनाने का निर्णय लिया है। किसानों को दो वर्ष के बकाया धान बोनस के रूप में 3716 करोड़ रूपए की राशि उनके खाते में अंतरित कर दी गई है। 24 लाख 72 हजार किसानों को धान बिक्री की अंतर की राशि के रूप में 13 हजार करोड़ रूपए देंगे।

ये भी पढ़ें...