महासमुंद: वार्ड पार्षद विजय साव पर चाकू से हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार

पार्षद विजय साव

महासमुंद, छत्तीसगढ़ | 27 जून 2025। महासमुंद शहर के मौहारीभाठा इलाके में वार्डवासियों की मदद को पहुंचे पार्षद विजय साव पर शुक्रवार देर रात चाकू से हमला कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल पार्षद को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस हमले में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

🎂 बर्थडे पार्टी में उपद्रव, फिर बवाल

घटना की शुरुआत एक बर्थडे पार्टी से हुई। मौहारीभाठा स्थित कोमल पटेल के घर में जन्मदिन का जश्न चल रहा था, उसी दौरान सुभाषनगर और नयापारा से आए 10–12 युवकों ने मोहल्ले में गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। इन उपद्रवियों ने वार्डवासी हितेश दुबे और गिरधर चंद्राकर के साथ मारपीट की, जिसमें उन्हें चोटें आईं।

👮 सूचना मिलने पर पुलिस और पार्षद मौके पर पहुंचे

सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस और वार्ड पार्षद विजय साव घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को थाने लाकर मामला दर्ज करना शुरू किया। वहीं पार्षद भी स्थिति का जायज़ा लेने थाने पहुंचे।

🔪 थाने में हुआ चाकू से हमला

थाने में मौजूद तीन युवकों – सरीफ अली, चिरंजीव यादव और सकील अली ने पार्षद से गाली-गलौज शुरू कर दी और “तुम यहां क्यों आए हो?” कहते हुए हमला कर दिया। आरोप है कि चिरंजीव यादव ने पार्षद विजय साव पर चाकू से वार किया, जिससे उन्हें कमर के नीचे बाएं भाग में गंभीर चोट आई। हमले के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

🚓 तीन आरोपी गिरफ्तार, FIR दर्ज

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक हमला रात करीब 11 से 12 बजे के बीच हुआ।

📝 वार्डवासियों में आक्रोश

इस घटना के बाद वार्डवासियों में आक्रोश है। लोगों ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है और पार्षद विजय साव के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

यहां देखें वीडियों

ये भी पढ़ें...

webmorcha.com

Swachh Survekshan 2024: स्वच्छता के क्षेत्र में महासमुंद, रायपुर, पाटन, कुम्हारी और आरंग को मिलेंगे पांच राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति के हाथों CM साय ग्रहण करेंगे सम्मान

#महासमुंद #विजयसाव #पार्षदहमला #FIR #ChhattisgarhNews #CrimeNews #BreakingNews #Mouharibhatha #PoliceAction
webmorcha.com

Swachh Survekshan 2024: स्वच्छता के क्षेत्र में महासमुंद, रायपुर, पाटन, कुम्हारी और आरंग को मिलेंगे पांच राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति के हाथों CM साय ग्रहण करेंगे सम्मान

#महासमुंद #विजयसाव #पार्षदहमला #FIR #ChhattisgarhNews #CrimeNews #BreakingNews #Mouharibhatha #PoliceAction
Edit Template