महासमुंद, जब WT तीन युवक ट्रेन से कूदे, एक की मौत, दो गंभीर, सभी रायपुर राजधानी निवासी

महासमुंद. पिटियाझर रेलवे ट्रैक

महासमुंद. पिटियाझर रेलवे ट्रैक के पास मिले एक मृत और दो घायल युवकों के मामले को लेकर कोतवाली पुलिस ने जांच की। पुलिस (Police) के अनुसार टिकट चेकिंग के दौरान पकड़े जाने के डर से ये युवक चलती ट्रेन से कूद गए थे जिसमें एक की मौत हो गई और दो युवक घायल हो गए। मामला 8 मई का है।

कोतवाली पुलिस (Police) ने थाना महासमुंद मर्ग क्रमांक 74/25 धारा 194 बीएनएसएस के मृतक आदित्य सोना उर्फ मोंटी सोना पिता घनिष्टो सोना (उम्र 22 वर्ष) निवासी मां काली नगर वाल्टेयर गेट ओम कांप्लेक्स के पास फाफाडीह रायपुर की मृत्यु के संबंध में जांच किया गया। पुलिस ने बताया कि 8 मई को  थाना महासमुंद अंतर्गत पिटियाझर रेलवे ट्रैक के पास तीन व्यक्तियों के घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली थी।

इसके बाद मौके पर पहुंचकर तीन व्यक्तियों के घायल एवं अचेत अवस्था में पड़े होने के बाद इलाज हेतु जिला अस्पताल महासमुंद में  भेजा गया। जहां डॉक्टर द्वारा आदित्य सोना उर्फ मोंटी सोना को मृत होना बताया, वहीं शेष दो युवक अजय बघेल उर्फ खिरसिंधु बघेल पिता शंकर बघेल (20 वर्ष) निवासी जागृतिनगर आरबीएच कॉलोनी फाफाडीह रायपुर एवं विक्की साहू पिता अश्विन साहू (21 वर्ष) निवासी जागृतिनगर आरबीएच कालोनी फाफाडीह रायपुर को इलाज हेतु अस्पताल दाखिल किया गया।

महासमुंद पुलिस (Police) ने जांच के दौरान दोनों घायलों से पूछताछ की जिस पर उन्होंने 7 मई को शाम करीब 04 बजे मृतक मोंटी सोना के साथ ट्रेन से रायपुर से कांटाबांजी जाना स्वीकार किया। कांटाबांजी रेलवे स्टेशन के पास मोंटी सोना के परिचित व्यक्ति से मृतक ने 600 रुपए में गांजा एवं  नाइट्रोसुन 10 टेबलेट खरीदा, जिसका सेवन तीनों के द्वारा किया गया। इसके बाद मृतक के मामा द्वारा रायपुर घर वापस जाने हेतु कहने पर वापस लिंक एक्सप्रेस ट्रेन में बिना टिकट के बैठ कर वापस आने के दौरान टिकट चेकर को देखकर पकड़े जाने के भय से चलती ट्रेन से कूदना बताया।

भिलाई के स्पा सेंटर में Sex रैकेट का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार

ये भी पढ़ें...

Edit Template