महासमुंद, 8 दिन की मृत नवजात शिशु लेकर थाने पहुंची महिला, लगाई गंभीर आरोप

webmorcha.com

महासमुंद। नगरपालिका सरायपाली के वार्ड क्रमांक 11 की रहने वाली महिला रानी अपने 8 दिन के नवजात मृत शिशु को लेकर थाने पहुंची थी। इस दौरान महिला ने अपने पड़ोसियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि जब गर्भवती थीं, तब पड़ोसियों ने मारपीट की थी, जिससे मेरे बच्चे को चोट लगी और बच्चे की मौत हो गई।

इस मामले में महिला ने FIR दर्ज करने की मांग की और शिकायत लेकर महिला सुबह से परिवार के साथ थाने में ही बैठी रहीं, जब तक Police हरकत में नहीं आई। इस संबंध में TI शिवानंद तिवारी का कहना है कि 10 से 12 दिन पहले महिला का अपने पड़ोसियों के साथ झगड़ा हुआ था। तब महिला गर्भवती थी। बीते 1 जनवरी 24 को महिला ने बच्चे को जन्म दिया। लेकिन 7 दिन बाद उसकी मौत हो गई है।

अब महिला ने आरोप लगाया है कि उस झगड़े में ही उनको चोट लगी थी जिस वजह से उसके बच्चे की मौत हुई है। थानेदार का कहना है कि महिला की शिकायत के आधार पर Police 4 लोगों को पूछताछ के लिए थाना लेकर आई थी। जांच के बाद पूरे मामला का खुलासा होगा। बहरहाल पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Ram Nam: ‘राम नाम’ का जाप से मिट जाती है सारे संकट!

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

webmorcha.com

Swachh Survekshan 2024: स्वच्छता के क्षेत्र में महासमुंद, रायपुर, पाटन, कुम्हारी और आरंग को मिलेंगे पांच राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति के हाथों CM साय ग्रहण करेंगे सम्मान

8 दिन की मृत नवजात शिशुमहासमुंद
webmorcha.com

Swachh Survekshan 2024: स्वच्छता के क्षेत्र में महासमुंद, रायपुर, पाटन, कुम्हारी और आरंग को मिलेंगे पांच राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति के हाथों CM साय ग्रहण करेंगे सम्मान

8 दिन की मृत नवजात शिशुमहासमुंद
Edit Template