महासमुंद के खिलाड़ियों ने चमकाया नाम, राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीते 5 पदक

महासमुंद के खिलाड़ियों ने चमकाया नाम

महासमुंद, 3 सितंबर 2025। पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 14वीं जूनियर एवं सब-जूनियर नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में महासमुंद जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का मान बढ़ाया। ग्वालियर स्थित अटल बिहारी वाजपेई दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केंद्र में 29 से 31 अगस्त तक आयोजित इस प्रतियोगिता में महासमुंद जिले के 5 खिलाड़ियों ने कुल 5 पदक अपने नाम किए।

शानदार प्रदर्शन

प्रतिभागियों का नेतृत्व फॉर्च्यून फाउंडेशन, कर्मापटपर बागबाहरा संस्था ने किया, जिसे समाज कल्याण विभाग से मान्यता प्राप्त है। संस्था के संस्थापक एवं राष्ट्रीय टीम के प्रशिक्षक व मैनेजर निरंजन साहू ने बताया कि दल में 3 बालक एवं 2 बालिका खिलाड़ी शामिल थे। उनके साथ कोच-मैनेजर व गाइड रनर देवेंद्र ठाकुर और मेघराज यादव, सहायक स्टाफ दिव्य लोचन और रश्मि साहू भी मौजूद रहे।

पदक जीतने वाले खिलाड़ी

  • सुखदेव (टी-11 कैटेगरी, जूनियर पुरुष वर्ग) – 400 मीटर व 1500 मीटर दौड़ में दो स्वर्ण पदक

  • निखिल कुमार यादव (टी-12 कैटेगरी) – 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक

  • नीलम टंडन (टी-12 कैटेगरी, सब-जूनियर महिला वर्ग) – 400 मीटर दौड़ में रजत पदक

  • देवमोती (टी-11 कैटेगरी) – लॉन्ग जम्प में कांस्य पदक

  • नोशन लाल पटेल (टी-2 कैटेगरी) – 1500 मीटर दौड़ में चतुर्थ स्थान

पहले भी दिला चुके गौरव

खास बात यह है कि सुखदेव ने इससे पहले 7वीं ओपन इंटरनेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप (बेंगलुरु, जुलाई 2025) में भी 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश और जिले का नाम रोशन किया था।

बधाई और शुभकामनाएं

खिलाड़ियों की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर जिला प्रशासन सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

छत्तीसगढ़ रिश्वतखोर पटवारी गिरफ्तार, पटवारी संघ का है अध्यक्ष

ये भी पढ़ें...

Edit Template