बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक बड़ा रेल हादसा सामने आया है। यहां गतोंरा स्टेशन के पास सवारियों से भरी मेमू पैसेंजर ट्रेन एक मालगाड़ी से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मेमू ट्रेन की एक बोगी मालगाड़ी पर जा चढ़ी। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई।
🚨 2 की मौत, 12 से अधिक घायल
घटना में 12 से अधिक यात्री घायल हुए हैं।
रेलवे प्रशासन ने अब तक 2 यात्रियों की मौत की आधिकारिक पुष्टि की है, जबकि स्थानीय सूत्रों के अनुसार मृतकों की संख्या 8 तक हो सकती है। घायलों को बिलासपुर और आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
4 शव बरामद हुए हैं – कलेक्टर
बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया कि घटनास्थल से अब तक 4 लोगों के शव बरामद किए गए हैं, जबकि रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है। फिलहाल मौके पर जिला प्रशासन लगातार राहत कार्य में जुटा हुआ है।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सभी संसाधन मौके पर भेज दिए गए हैं और घायलों के इलाज के लिए आपात व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
बताया जा रहा है कि यह मेमू ट्रेन कोरबा से दोपहर 1:30 बजे रवाना हुई थी, और हादसा जयरामनगर व गतोंरा स्टेशन के बीच हुआ। रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है।
🚉 पहले भी हो चुका है बड़ा रेल हादसा
इससे पहले इसी साल मई महीने में बस्तर जिले के किरंदुल-कोत्तावालसा (केके) रेल लाइन के घाट सेक्शन चिमड़ीपल्ल्ली के पास बड़ा हादसा हुआ था। उस दौरान मालगाड़ी के 37 डिब्बे रेल सुरंग के भीतर पटरी से उतर गए थे। दर्जनों डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए थे, जिससे रेलवे को करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया था।
⚙️ रेल सेवाएं हुई थीं प्रभावित
उस हादसे के बाद कई ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया था।
विशाखापत्तनम–किरंदुल नाइट एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग रायगढ़ा होकर चलाया गया, जबकि कई पैसेंजर और मालगाड़ियां रद्द करनी पड़ीं। यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा था।
🛠️ वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे थे मौके पर
सूचना मिलते ही विशाखापत्तनम रेल मंडल के डीआरएम, एडीआरएम समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। रेलवे ने तत्काल एक्शन लेते हुए 5 एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेनें, मानसून रिलीफ ट्रेन और भारी क्रेनें घटनास्थल पर भेजी थीं।
वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मरम्मत कार्यों की निगरानी की और राहत कार्य को तेज गति से पूरा कराया था।
📌 फिलहाल की स्थिति
बिलासपुर हादसे के बाद रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। ट्रैक पर जल्द से जल्द परिचालन सामान्य करने के प्रयास जारी हैं।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा सूचित किया जाता है कि एक अप्रत्याशित स्थिति के मद्देनज़र यात्रियों एवं उनके परिजनों की सुविधा हेतु निम्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं —
📞 आपातकालीन संपर्क:
📍 बिलासपुर – 7777857335, 7869953330
📍 चांपा – 8085956528
📍 रायगढ़ – 9752485600
📍 पेंड्रा रोड – 8294730162
📍कोरबा – 7869953330
यात्री एवं उनके परिजन इन नंबरों पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
रेल प्रशासन पूरी तत्परता से सहायता एवं समन्वय सुनिश्चित कर रहा है।























