महासमुंद। जिले के बागबाहरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पतेरापाली में शनिवार को चोरी के संदेह में एक व्यक्ति की पिटाई के बाद मौत हो गई। मृतक की पहचान ग्राम मोहबा निवासी 50 वर्षीय कौशल सहिस के रूप में की गई है। उसका शव रविवार सुबह गांव के मुक्तिधाम के पास मिला।
सूत्रों के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 10 बजे कुछ ग्रामीणों ने कौशल को रेलवे पटरी के पास केबल जलाकर तांबे का तार निकालते देखा। इस पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे पकड़ लिया। बताया गया कि लोगों ने उसके हाथ बांधकर गांव लाया और सरपंच को सूचना दी।
ग्रामीणों की भीड़ ने गांव के महावीर चौक के पास उसकी पिटाई की। घटना के अगले दिन यानी रविवार की सुबह कौशल का शव गांव से करीब 500 मीटर दूर मुक्तिधाम के पास पाया गया।
गांव में बीते कुछ दिनों से पोल्ट्री फार्म और अन्य स्थानों पर तार चोरी की घटनाएं हो रही थीं, जिनमें ग्रामीणों को कौशल पर शक था। शव मिलने की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में शरीर पर चोट के निशान और अंदरूनी चोट से मौत की संभावना जताई गई है।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच जारी है और आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।
बागबाहरा तेन्दूलोथा में धर्मांतरण विवाद, ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस जांच जारी
फॉरेंसिक टीम ने जताई मारपीट से मौत की आशंका
महासमुंद कोतवाली प्रभारी शरद दुबे अपने दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंचे थे। फॉरेंसिक टीम को शर्ट में घसीटने और फूलपेंट पर मिट्टी और हाथ में संघर्ष के निशान मिले हैं। मृतक के सिर के नीचे मिट्टी गिली और उसके मुंह में पानी भरा मिला है। टीम का मानना है कि उसे बचाने की कोशिश में पानी पिलाया गया होगा। फॉरेंसिक टीम को मृतक के कपड़े पर जिस तरह मिट्टी के निशान मिले हैं उससे उसके साथ मारपीट करने और अंदरुनी चोट से मौत होने का अंदेशा जताया गया है।
अब तक पुलिस के हाथ खाली, नहीं जुटा पाए सबूत
यह घटना 4 दिन पहले की है और पुलिस को अब तक सबूत के तौर पर कुछ भी हाथ नहीं लग पाया है। गौर करने वाली बात यह है कि जिला मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत पतेरापाली में माॅब लिंचिंग में दलित की मौत अब जिले की कानून व्यवस्था की कलाई खोल कर रख दी है। पुलिस इतनी बड़ी वारदात होने के बावजूद जांच के नाम पर खाक छानते दिखाई दे रही है।
सरपंच, कोटवार ने पुलिस को नहीं दी घटना की जानकारी
इस पूरी वारदात को सरपंच, कोटवार समेत ग्रामीणों ने पुलिस से छिपाए रखा। मौके पर पहुंचकर सिटी कोतवाली प्रभारी शरद दुबे ने सरपंच हेमंत चंद्राकर से जब घटना के संबंध पूछा तो हेमंत ने किसी भी प्रकार की जानकारी होने से साफ इंकार कर दिया। ग्रामीण भी खामोशी साध ली, जबकि गांव में शनिवार की सुबह चोर पकड़े जाने की जानकारी सरपंच, कोटवार सहित ग्रामीणों ने पुलिस को भी नहीं बताया।
कार्रवाई करेंगे : एडिशनल एसपी
इस मामले में एडिशनल एसपी प्रतिभा पाण्डेय ने मीडिया से कहा लाश मिली है। शिनाख्त नहीं हो पाई थी, लेकिन अब शिनाख्त हो गई है। फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल एवं शव का निरीक्षण किया है। दो डाक्टरों की टीम ने पीएम किया है। परिजनों से पूछताछ में जो निकलकर आएगा इसके बाद ही आगे की विधि संगत कार्रवाई करेंगे। अन्य साक्ष्य भी कलेक्ट कर रहे हैं।























