नुआपाड़ा उपचुनाव: EVM बदलने के आरोपों पर बोले मुख्य निर्वाचन अधिकारी, “प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी, अफवाहों पर विश्वास न करें”

नुआपाड़ा उपचुनाव: EVM बदलने के आरोपों

भुवनेश्वर/रायपुर। ओडिशा के नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव से ठीक पहले EVM ईवीएम को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। विपक्षी बीजेडी ने दावा किया है कि गंजाम जिले से ट्रक भर ईवीएम मशीनें गुप्त तरीके से नुआपाड़ा भेजी गई हैं। हालांकि, राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर.एस. गोपालन ने इन दावों को “पूरी तरह झूठा और असंभव” बताया है।

उन्होंने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्पष्ट किया कि इस तरह की किसी गतिविधि का कोई सबूत नहीं मिला है। गोपालन ने कहा —

“गंजाम जिले के ईवीएम गोदाम की सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई है, जिसमें किसी भी तरह की मशीनों की आवाजाही नहीं दिखी। नुआपाड़ा जिले के लिए सभी ईवीएम उसी जिले के सुरक्षित गोदाम से ली गई हैं, और उनके सीरियल नंबर दर्ज हैं।”


 “हर कदम पारदर्शी और रिकॉर्डेड”

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि EVM की जांच और निरीक्षण की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होती है।

  • हर तीन महीने में गोदाम खोले जाते हैं।

  • सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उस दौरान मौजूद रहते हैं।

  • पूरा निरीक्षण वीडियो रिकॉर्ड किया जाता है।

  • मशीनों के सीरियल नंबर की कॉपी सभी दलों को दी जाती है।

उन्होंने अपील की —

“लोग टीवी चैनलों या सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर विश्वास न करें। हर मशीन आयोग की निगरानी में है — चाहे वह मतदान में इस्तेमाल हो या प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रमों में।”

नुआपाड़ा उपचुनाव: वोटिंग कल, सभी तैयारियां पूरी, 8 संवेदनशील बूथों पर हेलिकॉप्टर से पहुंचेगी पोलिंग टीम, माओवादी क्षेत्र में हाई अलर्ट


बीजेडी का पलटवार-“ट्रक में भेजी गई थीं ईवीएम”

सीईओ के बयान के बाद बीजेडी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पलटवार किया।
बीजेडी प्रवक्ता लेनिन मोहंती ने कहा —

“हमारी पार्टी जिम्मेदारी से कहती है कि गंजाम जिले से ईवीएम ट्रक में भेजी गई थीं और नुआपाड़ा के 32 बूथों पर उनका इस्तेमाल होना था। हमने उन बूथों की सूची आयोग को सौंप दी है।”

उन्होंने कहा कि राज्य में सीसीटीवी पर भरोसा नहीं किया जा सकता —

“बेरहामपुर में वकील की हत्या और पुरी रथयात्रा के दौरान भगदड़ जैसी घटनाओं में भी कैमरे नहीं चले, तो अब कैसे भरोसा करें?”


प्रशासन का जवाब — “तैयारियां पूरी, सुरक्षा चाक-चौबंद”

विवाद के बीच नुआपाड़ा के कलेक्टर मदनुसूदन दास और एसपी अमृतपाल सिंह ने बताया कि जिले के सभी 358 मतदान केंद्रों पर तैयारियां पूरी हैं। इनमें से 47 बूथ नक्सल प्रभावित इलाके में हैं।

सीआरपीएफ कमांडेंट एरिक गिल्बर्ट जोस ने कहा —

“हम शांतिपूर्ण मतदान के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हेलिकॉप्टर से मतदान दलों को माओवादी क्षेत्रों में भेजा जा रहा है और इलाके में लगातार गश्त चल रही है।”


2.53 लाख मतदाता करेंगे मतदान

इस उपचुनाव में कुल 2,53,624 मतदाता शामिल हैं —

  • पुरुष: 1,24,108

  • महिला: 1,29,495

  • तृतीय लिंग: 21

इस सीट पर कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं। 11 नवम्बर को मतदान और 14 नवम्बर को मतगणना होगी।

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]