वेबमोर्चा डॉट कॉम, राउरकेला। ओडिशा Odisha के सुंदरगढ़ शहर में एक स्थानीय महिला के साथ कथित रुप से दुर्व्यवहार की घटना को लेकर आठ बांग्लादेशी प्रवासी श्रमिकों को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाया गया, इस दौरान उनके हाथ भी बांध दिए गए। घटना की सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस वहां पहुंची, जिस पर भी भीड़ ने हमला कर दिया।
पुलिस Police ने किसी तरह भीड़ पर काबू पाया और महिला के साथ दुर्व्यवहार के आरोपित मजदूर को हिरासत में ले लिया। साथ ही सभी मजदूरों को बचाकर भी थाने ले आई। यह पूरी घटना सुंदर टाऊन थाना क्षेत्र के मिशन रोड की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घटना का कारण?
खबरों के अनुसार विवाद तब शुरू हुआ जब एक महिला ने आरोप लगाया कि मजदूरों में से एक ने उसके घर पर घुसकर दुर्व्यवहार किया। महिला ने आरोप लगाया कि गुरुवार सुबह 8-9 बजे के करीब एक मजदूर ने घर में घुसकर दुर्व्यवहार की कोशिश की। आरोप लगाने के बाद महिला ने अपने समुदाय के लोगों को इक्कठा कर लिया।
गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपित मजदूर को पीटा और उसके साथ रह रहे बाकी सात मजदूरो को भी सार्वजनिक रूप से निर्वस्त्र कर सजा दी। इसके बाद मजदूरों के हाथ बांधकर उन्हें निर्वस्त्र कर घुमाया। इस दौरान वहां मौजूद अन्य लोग भी मूक दर्शक बने रहे।
पुलिस पर भी किया हमला
सूचना पाकर मौके और पहुंची पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की। इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर भी हमला कर दिया । इसके बावजूद पुलिस ने स्थिति संभाली और मजदूरों को बचाकर थाने ले आई।

आरोपी हिरासत में
महिला के साथ दुर्व्यवहार के आरोपी मजदूर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है । पीड़ित महिला ने सुंदरगढ़ टाऊन थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है ।यह घटना समाज में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के महत्व को रेखांकित करती है । मामले की जांच जारी है।
वहीं इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पश्चिमांचल डीआइजी ब्रजेश राय ने बताया कि टाउन थाना क्षेत्र में प्रवासी श्रमिकों के साथ घटना हुई है।
10 लोगों के खिलाफ आठ कार्यकर्ताओं को निर्वस्त्र करने, उनकी पिटाई करने और परेड कराने का मामला दर्ज किया गया है।
दूसरा मामला महिला की शिकायत के आधार पर किया गया है। आरोपितों की गिफ्तारी के लिए पुलिस तलाशी अभियान चला रही है।
https://webmorcha.com/google-launches-genie-in-india-now-it-works/























