रायपुर। छत्तीसगढ़ की तर्ज पर Odisha में भी समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जाएगी. ओडिशा के खाद्य मंत्री कृष्ण चंद्र पात्रा के नेतृत्व में आए स्टडी टीम ने छत्तीसगढ़ में धान खरीदी व्यवस्था और पीडीएस सिस्टम का जायजा लिया है. इस दौरान इस दल के मुखिया ओडिशा के खाद्य मंत्री कृष्ण चंद्र पात्रा ने छत्तीसगढ़ के धान खरीदी मॉडल की तारीफ की है.
Odisha में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी: ओडिशा के खाद्य मंत्री कृष्ण चंद्र पात्रा ने बताया कि अब छत्तीसगढ़ की तर्ज पर ओडिशा में भी किसानों से समर्थन मूल्य के साथ ही अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि के साथ धान की खरीदी की जाएगी. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन मांझी ने पहले कैबिनेट की बैठक में ही इस संबंध में फैसला लिया है. ओडिशा के खाद्य मंत्री कृष्ण चंद्र पात्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ और ओडिशा दोनों पड़ोसी राज्य हैं. डबल इंजन की सरकार के साथ दोनों स्टेट काफी स्पीड से विकास कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ शासन के संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के जरिए एक एक तथ्यों का बारीकी से अध्ययन किया गया है. अध्ययन दल ने कृषि उपज मंडी, अनाज गोदाम और शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में जीरो पॉइंट पर जाकर सिस्टम की डिटेल स्टडी की है. सीएम साय यहां अच्छा काम कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ की सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम कर रही है. ओडिशा में भी भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करेगी: कृष्ण चंद्र पात्रा, Odisha के खाद्य मंत्री
छत्तीसगढ़ के मंत्रियों की मिल रही मदद: छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से मंत्रियों द्वारा हमें हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया गया है. Odisha में धान खरीदी व्यवस्था और पीडीएस सिस्टम में जहां जहां कमी पाई जाएगी, छत्तीसगढ़ राज्य के सिस्टम का अनुकरण कर योजनाओं का और बेहतर ढंग से क्रियान्वयन किया जाएगा. पात्रा ने कहा कि Odisha में भी छत्तीसगढ़ की तर्ज पर धान खरीदी व्यवस्था लागू करने के लिए ओडिशा का अध्ययन दल यहां आया है. छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल और सहकारिता मंत्री केदार कश्यप से मुलाकात कर धान खरीदी व्यवस्था के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई है.