📰 बड़ी खबर: भारतमाला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी को लेकर निलंबित पटवारी ने फार्महाउस में लगाई फांसी, 2 दिन बाद होने वाले थे रिटायर

पटवारी

बिलासपुर, 27 जून 2025। छत्तीसगढ़ के तखतपुर तहसील में पदस्थ पटवारी सुरेश मिश्रा ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपनी बहन के फार्महाउस में रस्सी से फांसी लगाकर यह आत्मघाती कदम उठाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

🔍 क्या है मामला?

सूत्रों के अनुसार, पटवारी सुरेश मिश्रा को भारतमाला प्रोजेक्ट में अनियमितता के चलते 24 जून को निलंबित किया गया था। बताया जा रहा है कि बीते 6 महीनों में यह उनका दूसरा निलंबन था।

वह तखतपुर तहसील के भाड़म पंचायत में पटवारी पर कार्यरत थे और 29 जून 2025 को रिटायर होने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने आत्महत्या कर ली।

पटवारी सुरेश मिश्रा
पटवारी सुरेश मिश्रा

📌 सुसाइड नोट मिलने की पुष्टि

मौके से सुसाइड नोट मिलने की जानकारी है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। आत्महत्या की असली वजह जांच के बाद सामने आएगी।

🧾 पुलिस जांच जारी

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पटवारी के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।


🔴 आत्महत्या से जुड़े सवाल

इस घटना ने सरकारी कर्मचारियों पर कार्यस्थल के दबाव, निलंबन प्रक्रिया और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें...

Edit Template