अक्षय तृतीया पर राजकुमार बुध की चाल, इन राशियों पर होंगे मेहरबान

अक्षय तृतीया Akshaya Tritiya 2024

अक्षय तृतीया akshay trteeya के दिन ग्रहों के राजकुमार बुध अपनी नीच राशि को छोड़ कर मेष राशि में गोचर कर जाएंगे. मेष, राशि चक्र की पहली राशि है. इस तरह बुध राशियों के चक्र की परिक्रमा को पूरा कर चुके हैं. अब वह मेष में पहुंच कर उच्च के सूर्य और शुक्र के साथ युति बनाएंगे लेकिन यह युति ज्यादा दिन तक नहीं  रहेगी. सूर्य बुध की युति से 4 दिन तक बुधादित्‍य योग रहेगा. इसके बाद बुध मेष राशि में अकेले रहेंगे. आइए बुध के इस राशि परिवर्तन का सभी 12 राशियों पर अलग अलग प्रभाव जानते हैं.

मेष राशि
Aries

मेष – अक्षय तृतीया इस राशि के लोगों का मानसिक तनाव अब दूर होगा, बॉस से मिली गाइडेंस के अनुसार अपने को ढालें. सहयोग की अपेक्षा बिल्कुल मत करें क्योंकि अब सारे कार्यों की प्लानिंग खुद ही करनी होगी.

वृष – वृष राशि वालों को खर्चों पर कंट्रोल करना होगा, बाजार में ग्राहकों को लुभाने वाले ऑफर देख कर बेहिसाब खरीदारी न करें बल्कि पैसा बचाकर चलें, किसी भी तरह की बचत को नहीं तोड़ना है. छोटी मोटी यात्रा करनी पड़ सकती है.

मिथुन – अक्षय तृतीया  इस राशि के लोग प्रोफेशनल रहें और खूब एनर्जेटिक हो कर कार्य करें, यह समय आपके लिए रीस्टार्ट करने का है. भले ही पहले किसी कार्य में कोई असफलता मिली हो लेकिन उसके तनाव को भुला कर नए सिरे से कार्य करने की जरूरत है.

यहां पढ़ें: Akshaya Tritiya पर राशि अपने नाम के अनुसार, बाजार से करें खरीदारी

कर्क
Cancer

कर्क – करियर की प्लानिंग ठीक से करें, जो लोग व्यापार करते हैं उन्हें भविष्य को ध्यान में रखते हुए योजना बनानी होगी. कार्यों को करने में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना होगा, फाइनेंस के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोग जैसे चार्टर्ड एकाउंटेंट को अपने कार्य पर बहुत अधिक फोकस करना होगा.

सिंह – इन लोगों की कमाई तो होगी लेकिन आय को भविष्य के लिए जमा भी करना होगा. यदि कोई इन्वेस्ट करना चाहते हैं, जमीन खरीदना चाहते हैं तो पैसा निवेश कर सकते हैं.

कन्या – अक्षय तृतीया  कन्या राशि के लोगों का मन उदास रह सकता है, अपनी सेहत का ध्यान रखें क्योंकि स्वास्थ्य की दृष्टि से की गयी लापरवाही रोगों के रूप में आपके सामने आ सकती है.

यहां पढ़ें: सालों बाद अक्षय तृतीया पर नहीं गुंजेगी शहनाई, जानें कब है विवाह मुहूर्त?

तुला – बुध का परिवर्तन इस राशि के लोगों के पार्टनर के लिए बहुत शुभ है.  जीवनसाथी के करियर के क्षेत्र में पूरा सपोर्ट करें. संबंध मधुर रखें. टीम के साथ काम करने वालों को सफलता मिलेगी.

वृश्चिक – कर्ज लेना हो तो बहुत ही संभल कर लें, फालतू कर्ज लेने से बचना होगा. ज्यादा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल न करें नहीं तो ब्याज के रूप में भारी रकम देनी पड़ सकती है.

धनु – अक्षय तृतीया  विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है, कोई प्रोफेशनल एजुकेशन लेने का प्लान है तो तुरंत ही एडमिशन ले लें. जो युवा प्रेम संबंधों में चल रहे हैं वह विवाह के बारे में विचार कर सकते हैं.

Weekly Horoscope: इस सप्ताह इन राशियों के खुलेंगे भाग्य द्वार

मकर – घर के लिए प्लान करें, उसकी सुंदरता पर ध्यान दें और यदि वहां का इंटीरियर बदलने का विचार कुछ समय से कर रहे हैं तो अब उपयुक्त समय है. मन प्रसन्न रखें , बहन बेटी के घर आने पर उसे खाली हाथ वापस न जाने दें.

कुंभ – अक्षय तृतीया  क्रिएटिविटी को निखारने के लिए यह समय है, गुणों को विकसित करने के लिए काम करें. यदि किसी विषय की जानकारी आपको है तो इतना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि आपको उसमें एक्सपर्ट भी होना है. विद्यार्थी लिख लिख कर याद करें, छोटी यात्रा भी हो सकती है.

मई माह मीन राशि
month of may

मीन – अक्षय तृतीया जीवन साथी के साथ तालमेल बिगड़ सकता है, फालतू में वाद विवाद करने से बचें और यदि उधार मांगने की आदत है तो उसे छोड़ते हुए और पुराने कर्ज को अदा करने के प्रयास करें.

ये भी पढ़ें...