रायगढ़: छोटी बहन की हत्या करने वाली बड़ी बहन को उम्रकैद

logo webmorcha

रायगढ़। जिले में हुई एक दिल दहला देने वाली वारदात में बड़ी बहन ने अपनी छोटी बहन की हत्या कर दी थी। अब कोर्ट ने इस मामले में बड़ी बहन को उम्रकैद की सजा सुनाई है। मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र के ग्राम पतरापाली का है।

मामला क्या है?

24 अप्रैल 2024 की रात को नेहा कुमारी महतो (20 वर्ष) ने छोटी बहन रंजिता कुमारी से लौकी छीलने और खाना बनाने को कहा। रंजिता ने मना कर दिया, जिससे गुस्से में आकर नेहा ने किचन में रखे लोहे के खलबट्टे से बहन के सिर पर वार कर दिया। चीख सुनकर घरवाले जाग न जाएं, इस डर से उसने कई बार हमला किया। गंभीर चोट लगने से रंजिता की मौके पर ही मौत हो गई।

इसके बाद नेहा ने मृत बहन को कंबल से ढककर लाइट बंद कर दी और सामान्य तरीके से परिवार के साथ व्यवहार करती रही। अगली सुबह पिता ने जब रंजिता को जगाने की कोशिश की, तब हत्या का राज खुला।

छत्तीसगढ़: करोड़ों के फर्जी टेंडर घोटाले में डिप्टी कमिश्नर निलंबित

जांच और कोर्ट की कार्रवाई

मृतका के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूत मिटाने का प्रयास) के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी बड़ी बहन को गिरफ्तार किया। पूछताछ में नेहा ने अपना अपराध कबूल कर लिया।

मामला सत्र न्यायाधीश जितेन्द्र कुमार जैन की अदालत में चला। सभी पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने नेहा कुमारी महतो को उम्रकैद की सजा और अर्थदंड से दंडित किया। इस प्रकरण में लोक अभियोजक पी.एन. गुप्ता ने पैरवी की।

हमसे संपर्क करें

https://www.facebook.com/webmorcha

https://x.com/WebMorcha

9617341438, 7879592500

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]