☔ बारिश बनी कांग्रेस की सभा में रुकावट, साइंस कॉलेज मैदान में जलभराव, डोम में भरा पानी, खड़गे की सभा पर मंडराए संकट के बादल

कांग्रेस

📍 रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के छत्तीसगढ़ दौरे पर आज मौसम ने मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित उनकी विशाल सभा को लेकर भारी तैयारी की गई थी, लेकिन झमाझम बारिश ने मैदान को तालाब बना दिया


📌 सभास्थल की स्थिति:

  • सभा के लिए लगाए गए तीन बड़े डोम में पानी भर गया है।

  • जनता के बैठने वाले क्षेत्र में जलभराव हो गया है।

  • आयोजन स्थल से पानी निकालने का कार्य जारी है।

  • बारिश के चलते सभा की व्यवस्थाएं गड़बड़ा गई हैं


🗓️ खड़गे का आज का कार्यक्रम (8 जुलाई 2025):

समय कार्यक्रम
11:30 AM दिल्ली से रायपुर एयरपोर्ट आगमन
1:00 PM किसान-जवान-संविधान जनसभा में भागीदारी
4:00 PM राजीव भवन, पीसीसी मुख्यालय में बैठक
5:00 PM प्रदेश कार्यकारिणी की विस्तृत बैठक
6:00 PM रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना

🔎 सभा से पहले तैयारियों की समीक्षा:

  • प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट रविवार को रायपुर पहुंचे।

  • उन्होंने सभा स्थल का निरीक्षण कर स्थानीय नेताओं और पदाधिकारियों से बातचीत की।

  • पुलिस प्रशासन से भी संवाद कर व्यवस्था का जायजा लिया गया।

  • अव्यवस्था से बचने के लिए फील्ड पर तैनाती और प्रबंधन पर जोर दिया गया।


⚠️ अब क्या होगा?

बारिश के रुकने और जलभराव के समाधान के बाद ही तय हो पाएगा कि सभा पूर्व निर्धारित समय पर आयोजित हो सकेगी या इसमें बदलाव होगा। आयोजकों और कार्यकर्ताओं की कोशिश है कि हर हाल में कार्यक्रम सफल हो।

ये भी पढ़ें...

Edit Template