छत्तीसगढ़ में बारिश ने बढ़ाई चिंता, 20 जुलाई से बढ़िया बारिश की संभावना

webmorcha.com

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बारिश तो अनवरत हो रही है। लेकिन, इसे अच्छी बारिश नहीं कहा जा सकता, अभी तक खेती-किसानी के कार्य में तेजी नहीं आई है। इसलिए कि एक अच्छी बारिश की जरूरत है। रायपुर, राजनांदगांव, सक्ती, सरगुजा, सूरजपुर, बेमेतरा समेत 14 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है. इसके साथ ही बलौदाबाजार, बलरामपुर, बस्तर, कबीरधाम सहित 12 जिलों में सामान्य बारिश हुई है.

एक जून से लेकर 16 जुलाई तक की स्थिति में प्रदेश में 279.4 मिमी बारिश हुई है, जबकि अब तक की स्थिति में 382.2 मिमी बारिश होनी चाहिए थी. इस प्रकार सामान्य से 27 प्रतिशत बारिश कम हुई है. इस वर्ष जून महीने में भी बारिश सामान्य से कम हुई है.

मौसम विभाग IMD के मुताबिक 20 जुलाई से छत्तीसगढ़ में एक अच्छी बारिश की उम्मीद है. मंगलवार को रायपुर के साथ ही छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों बादल छाने के साथ ही हल्की बारिश भी हुई. बारिश थमने व धूप निकलने से थोड़ी उमस भी रही.

मौसम विशेषज्ञ संजय बैरागी के अनुसार, आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज में थोड़ा बदलेगा और बारिश की गतिविधि बढ़ेगी. विशेषकर दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधि और ज्यादा बढ़ेगी. आगे विशेषज्ञ संजय बैरागी ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिण छत्तीसगढ़ और उससे लगे विदर्भ के ऊपर स्थित है.

सांप ने 7 नहीं सिर्फ एक बार काटा, विकास दुबे को हो गया है स्नैक फोबिया, प्राइवेट अस्पताल के उपचार पर संदेह!

इसके साथ ही वह ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 5.8 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है. इसके प्रभाव से बुधवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

मंगलवार को छत्तीसगढ़  रायपुर का अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा रहा. इसी प्रकार प्रदेशभर में डोंगरगढ़ सबसे गर्म रहा. एआरजी डोंगरगढ़ का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में बारिश के आसार बने हुए हैं. तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा.

मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ नांगुर में 10 सेमी, बेतरगांव नगरी में 9 सेमी, तोकापाल8 सेमी, नरहरपुर – भानपुरी में 7 सेमी, लोहांडीगुड़ा में 6 सेमी, पेंड्रा रोड- कोंडागांव-दरभंगा में 5 सेमी बारिश हुई. इसके साथ ही प्रदेशभर में विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है.

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

webmorcha.com

Swachh Survekshan 2024: स्वच्छता के क्षेत्र में महासमुंद, रायपुर, पाटन, कुम्हारी और आरंग को मिलेंगे पांच राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति के हाथों CM साय ग्रहण करेंगे सम्मान

छत्तीसगढ़ में बारिश ने बढ़ाई चिंता
webmorcha.com

Swachh Survekshan 2024: स्वच्छता के क्षेत्र में महासमुंद, रायपुर, पाटन, कुम्हारी और आरंग को मिलेंगे पांच राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति के हाथों CM साय ग्रहण करेंगे सम्मान

छत्तीसगढ़ में बारिश ने बढ़ाई चिंता
Edit Template