रायपुर। रायपुर प्रेस क्लब के चुनाव संपन्न होने के बाद नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। चुनाव में निर्वाचित होकर आए सभी पत्रकार साथियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी जा रही हैं। पत्रकारिता जगत में इस नई टीम से सकारात्मक, रचनात्मक और पारदर्शी कार्यशैली की अपेक्षा जताई जा रही है।
चुनाव परिणामों के अनुसार मोहन तिवारी को प्रेस क्लब का अध्यक्ष, दिलीप साहू को उपाध्यक्ष, गौरव शर्मा को महासचिव, तथा दिनेश यदु को कोषाध्यक्ष चुना गया है। वहीं संयुक्त सचिव के पद पर निवेदिता साहू और भूपेश जांगड़े निर्वाचित हुए हैं।

नव-निर्वाचित पदाधिकारियों के नेतृत्व में प्रेस क्लब की भूमिका को और अधिक सशक्त बनाने की उम्मीद जताई जा रही है। सभी पत्रकार साथियों ने विश्वास व्यक्त किया है कि नई कार्यकारिणी “सकारात्मक बने, रचनात्मक करे और पारदर्शी रहे” के सिद्धांत पर कार्य करते हुए पत्रकार हितों की मजबूती के साथ-साथ निष्पक्ष और जिम्मेदार पत्रकारिता को आगे बढ़ाएगी।
इस अवसर पर शुभेच्छुकों ने कामना की कि नई टीम के नेतृत्व में #RaipurPressClub की गौरवशाली परंपरा पुनः सशक्त रूप में स्थापित हो और यह संस्था पत्रकारों की आवाज को मजबूती से उठाती रहे।




















