रायपुर। बुधवार को रायपुर जिले के धरसीवां थाना क्षेत्र अंतर्गत तारपोंगी के पास एक भीषण सड़क हादसे में स्थानीय समाचार पत्र ‘दबंग दुनिया’ के संपादक आनंद प्रकाश दीक्षित की मौत हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि उन्हें बचाया नहीं जा सका।
जानकारी के अनुसार, आनंद प्रकाश दीक्षित सिमगा से रायपुर लौट रहे थे, इसी दौरान उनकी मोटरसाइकिल सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर के बाद वे सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही धरसीवां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और सड़क पर असावधानी को हादसे का कारण बताया जा रहा है।
आनंद प्रकाश दीक्षित लंबे समय से पत्रकारिता से जुड़े थे और स्थानीय पत्रकारों के बीच उनकी एक सम्मानजनक पहचान थी। उनके निधन की खबर फैलते ही पत्रकारिता जगत और स्थानीय समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और विशेष रूप से इस मार्ग पर वाहन सावधानी से चलाएं।
👉 पत्रकारिता जगत ने एक संवेदनशील और निर्भीक आवाज़ खो दी है।