रायपुर से जगदलपुर हफ्ता में 4 दिन उड़ेगी फ्लाइट, सिर्फ 2,299 रु में

फ्लाइट

रायपुर। जगदलपुर के लिए लंबे दिनों से हवाई सेवा की राह देख रहे यात्रियों के लिए अच्छी सूचना है। 31 मार्च से रायपुर से जगदलपुर के लिए फ्लाइट उड़ान शुरू होने वाली है। Indigo एयरलाइंस द्वारा यह उड़ान शुरू की जा रही है। साथ ही इसके अगले दिन यानी एक अप्रैल से जगदलपुर से हैदराबाद के लिए भी उड़ान शुरू होगी। बताया जा रहा है कि रायपुर से जगदलपुर की हवाई यात्रा 2,299 रुपये में की जा सकती है।

ट्रैवल्स संचालकों का कहना है कि काफी समय से रायपुर से जगदलपुर के लिए फ्लाइट हवाई सेवा की मांग की जा रही थी। मालूम हो कि रायपुर से जगदलपुर के लिए यात्री सप्ताह में चार दिन उड़ान भर सकेंगे। वहीं जगदलपुर से हैदराबाद के लिए यात्री सातों दिन उड़ान भर सकेंगे। इंडिगो एयरलाइंस द्वारा ही ये उड़ानें शुरू की जा रही हैं।

विमानन कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार फ्लाइट क्रमांक 6ई7104 हैदराबाद से जगदलपुर के लिए सुबह 10:50 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 12:30 बजे जगदलपुर पहुंचेगी। यह फ्लाइट सप्ताह में सातों दिन उड़ान भरेगी। इसके साथ ही फ्लाइट क्रमांक 6ई 7105 जगदलपुर से दोपहर 12:50 बजे उड़ान भरेगी और हैदराबाद दोपहर 2:25 बजे पहुंचेगी। फ्लाइट क्रमांक 6ई 7092 जगदलपुर से दोपहर 12:50 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 1:50 बजे रायपुर पहुंचेगी। इसके बाद फ्लाइट क्रमांक 6ई 7095 रायपुर से दोपहर 2:10 बजे उड़ान भरेगी और जगदलपुर दोपहर 3:10 बजे पहुंचेगी।

यहां पढ़ें: छत्तीसगढ़ घोटालोंबाज की बढ़ने वाली है मुश्किल, ACB जल्द करेगी बड़ी कार्रवाई, महादेव एप, कोयला घोटाला के आरोपियों से करेगी पूछताछ

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template