रायपुर। शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने शानदार शतक लगाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे वनडे मुकाबले में कोहली शुरू से ही लय में दिखे और अपने क्लासिक कवर ड्राइव, स्ट्रेट शॉट और बेहतरीन टाइमिंग से मैदान में मौजूद हजारों दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
मैच की शुरुआत में भारत ने कुछ जल्दी विकेट गंवाए, लेकिन कोहली ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने धैर्य और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाते हुए अपने करियर का एक और यादगार शतक पूरा किया। कोहली का यह शतक रायपुर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं रहा—स्टेडियम में “कोहली… कोहली…” की गूंज लगातार सुनाई देती रही।
कोहली के शतक के दम पर भारत ने मजबूत स्कोर खड़ा किया और टीम को लाभदायक स्थिति में पहुंचा दिया। दर्शकों का उत्साह इस कदर था कि कैच से लेकर चौके-छक्के तक हर पल पर तालियों और शोर की गूंज से स्टेडियम गूंज उठा।
स्टेडियम के बाहर भी माहौल बेहद उत्साहपूर्ण रहा। बड़ी संख्या में लोग कोहली के शतक के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ ला रहे हैं।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका का यह मुकाबला रायपुर के लिए ऐतिहासिक बन गया, जहां पहली बार विराट कोहली ने इंटरनेशनल मैच में शतक लगाकर शहर के खेल इतिहास में एक नई कहानी जोड़ दी।











