राजनांदगांव, 10 सितम्बर 2025। जिले के नवागांव में आपसी विवाद के चलते तीन व्यक्तियों की हत्या के मामले में पुलिस की लापरवाही उजागर हुई है। इस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक (एसपी) मोहित गर्ग ने चिखली चौकी प्रभारी अरुण नामदेव और सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) इब्राहिम खान को निलंबित कर दिया है। साथ ही जिले के 12 पुलिस अधिकारियों का तबादला भी किया गया है।
ऐसे हुई घटना
जानकारी के अनुसार, 7 सितंबर को निरीक्षक अरुण नामदेव और एएसआई इब्राहिम खान प्रकरण संख्या 483/2025 की विवेचना के लिए रवाना हुए थे। इस दौरान चौकी क्षेत्र में अजय राजपूत और 15-20 लोग चाकू, तलवार और डंडे लेकर घूमते दिखाई दिए।
पूछताछ में अजय राजपूत ने बताया कि पृथ्वी भट्ट और अन्य लोग उनके घर आकर मारपीट और गाली-गलौज कर रहे थे तथा उनकी मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया था।
मगर पुलिसकर्मियों ने तत्काल कार्रवाई नहीं की। इसके चलते रात लगभग 8 बजे आरोपियों ने प्रार्थी के घर पहुंचकर अनिल राजपूत, राकेश ढीमर और संदीप मानिकपुरी पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी। इस घटना के बाद नवागांव क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया।
घटना के बाद एसपी का एक्शन
मामले में गंभीर लापरवाही सामने आने पर एसपी मोहित गर्ग ने आदेश जारी करते हुए कहा कि चौकी प्रभारी अरुण नामदेव और एएसआई इब्राहिम खान ने अपने पदीय कर्तव्यों में गंभीर चूक की, जिसके कारण कानून व्यवस्था प्रभावित हुई।
दोनों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केंद्र राजनांदगांव में तैनात किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियम अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।
12 अधिकारियों का तबादला
इसी मामले के बाद एसपी ने जिले में 6 टीआई और 6 एसआई का स्थानांतरण भी किया है। कुल 12 पुलिस अधिकारियों को अलग-अलग थानों और चौकियों में ट्रांसफर कर दिया गया है।
पुलिस विभाग का कहना है कि इस कार्रवाई का मकसद कानून-व्यवस्था को मजबूत करना और लापरवाही पर सख्त संदेश देना है।























