Sex Racket का भंडाफोड़: दुर्ग में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, 5 गिरफ्तार

सेक्स रैकेट

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से बड़ी कार्रवाई की खबर सामने आई है। सुपेला थाना क्षेत्र के नेहरू नगर में संचालित ‘द ग्रीन डे स्पा’ की आड़ में चल रहे देह व्यापार (Sex Racket) का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। मामले में स्पा सेंटर की संचालिका समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी फरार है।


🔍 पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना

पुलिस को सूचना मिली थी कि नेहरू नगर स्थित ‘द ग्रीन डे स्पा’ में अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं। सूचना के बाद सुपेला थाना पुलिस ने दबिश दी, जिसमें मौके से तीन महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया गया।


🧾 जांच में बरामद हुए आपत्तिजनक सामान

दबिश के दौरान पुलिस को कई आपत्तिजनक वस्तुएं, दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ मिले हैं, जो इस सेक्स रैकेट में इस्तेमाल किए जा रहे थे।
बरामद सामान में शामिल हैं:

  • 6 मोबाइल फोन

  • 1 लेनोवो टैब

  • आधार कार्ड

  • 8 डायरी व 4 रजिस्टर

  • टाइपशुदा मोबाइल नंबरों की सूची

  • ₹600 नगद

  • 4 आपत्तिजनक वस्तुएं


👮 गिरफ्तार किए गए आरोपी

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:

  • संध्या कुमारी (34 वर्ष) – स्पा सेंटर की संचालिका

  • अरविंद यादव (30 वर्ष) – ग्राहक

  • आदित्य सिंह (29 वर्ष) – ग्राहक

  • जैनम खातून – टेली कॉलर

  • योगिता गंधर्व (23 वर्ष) – टेली कॉलर

मुख्य आरोपी (स्पा सेंटर का मालिक) फरार है, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।


📌 पहले से कर रहे थे अनैतिक धंधा

प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी लंबे समय से इस अवैध गतिविधि में लिप्त थे और एक व्यवस्थित नेटवर्क के जरिये ग्राहकों से संपर्क किया जा रहा था। टेली कॉलर महिलाओं को फोन कॉल के ज़रिए ग्राहकों को बुलाया जाता था।


🚔 पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी

सुपेला थाना प्रभारी ने बताया कि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पूरे नेटवर्क का और भी खुलासा हो सकता है। पुलिस अब यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि और कितने स्पा सेंटरों में ऐसी गतिविधियां संचालित हो रही हैं।


📣 WebMorcha.com की राय:

इस प्रकार के मामलों से यह स्पष्ट है कि स्पा और वेलनेस के नाम पर कई जगहों पर अवैध गतिविधियां चलाई जा रही हैं। प्रशासन को चाहिए कि समय-समय पर छापेमारी अभियान चलाकर ऐसे रैकेट का सफाया करे।

ये भी पढ़ें...

Edit Template