महासमुंद में नहर पुलिया पर शॉकिंग लाश, गले पर घाव और गुप्तांग कटे मिले

नहर पुलिया

महासमुंद: जिले के बेमचा-परसवानी रोड स्थित नहर पुलिया के पास गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने पानी में तैरती हुई एक नग्न लाश देखी। ग्रामीणों ने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी।

पुलिस के मुताबिक, मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है और शव लगभग दो दिन पुराना बताया जा रहा है। जांच के दौरान पुलिस ने कई गंभीर बातें सामने आईं:

  • मृतक के गले पर धारदार हथियार से कटे घाव

  • मुंह में कपड़ा ठूसा हुआ

  • गुप्तांग कटे हुए पाए गए।

प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस इस मामले को हत्या मान रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान भी जुटा रही है, ताकि मृतक की पहचान और हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध सूचना को तुरंत पुलिस तक पहुँचाएं।

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]