छत्तीसगढ़ में SIR की समय सीमा बढ़ी: अब 18 दिसंबर तक भर सकेंगे फॉर्म, निर्वाचन आयोग ने जारी किया संशोधित कार्यक्रम

छत्तीसगढ़ में SIR की समय सीमा बढ़ी: अब 18 दिसंबर तक भर सकेंगे फॉर्म, निर्वाचन आयोग ने जारी किया संशोधित कार्यक्रम

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। भारत निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि अब 18 दिसंबर 2025 तक फॉर्म भरे जा सकेंगे। प्रदेश में BLO लगातार घर-घर जाकर फॉर्म वितरित कर रहे हैं, लेकिन अब तक हजारों आवेदन आयोग तक नहीं पहुंचे हैं। चुनाव आयोग ने चेतावनी दी है कि जो मतदाता फॉर्म जमा नहीं करेंगे, उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा।


छत्तीसगढ़ में विशेष गहन पुनरीक्षण का नया संशोधित कार्यक्रम

  • गणना चरण (एन्यूमरेशन फॉर्म) भरने की अवधि:
    04 नवंबर 2025 से 18 दिसंबर 2025

  • मतदान केंद्रों का युक्तियुक्तकरण / पुनर्व्यवस्थापन:
    18 दिसंबर 2025 तक

  • कंट्रोल टेबल अपडेशन एवं ड्राफ्ट सूची की तैयारी:
    19 से 22 दिसंबर 2025

  • प्रारूप (ड्राफ्ट) मतदाता सूची का प्रकाशन:
    23 दिसंबर 2025

  • दावे और आपत्तियाँ दर्ज करने की अवधि:
    23 दिसंबर 2025 से 22 जनवरी 2026

  • नोटिस जारी करना, सुनवाई, सत्यापन एवं निराकरण:
    23 दिसंबर 2025 से 14 फरवरी 2026

  • मतदाता सूचियों के हेल्थ मापदंडों की जांच:
    17 फरवरी 2026 तक

  • मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन:
    21 फरवरी 2026

DSP कल्पना वर्मा विवाद पर डीजीपी का बड़ा बयान: “अब तक कोई शिकायत नहीं”; रायपुर SSP ने बताया- मामला सिर्फ आर्थिक लेन-देन का


राजनीतिक दलों को सक्रिय होने की अपील

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यशवंत कुमार ने सभी राजनैतिक दलों से कहा कि वे अपने बूथ लेवल एजेंटों (BLA) को BLO की बैठकों में नियमित रूप से भेजें।
बैठकों में—

  • अनुपस्थित मतदाता

  • स्थायी रूप से स्थानांतरित

  • मृत मतदाता

  • दोहरी प्रविष्टि

  • जिनके फॉर्म अभी तक जमा नहीं हुए हैं

—इन सभी की सूची की समीक्षा की जा रही है।

उन्होंने अपील की कि 18 दिसंबर तक इन सभी त्रुटियों की जानकारी BLO को अवश्य उपलब्ध कराएं, ताकि मतदाता सूची को ज्यादा से ज्यादा शुद्ध, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाया जा सके।


अन्य राज्यों की स्थिति

  • तमिलनाडु और गुजरात: अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2025, ड्राफ्ट प्रकाशन 19 दिसंबर 2025

  • मध्यप्रदेश और अंडमान-निकोबार: अंतिम तिथि 18 दिसंबर 2025, ड्राफ्ट प्रकाशन 23 दिसंबर 2025

  • उत्तरप्रदेश: अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2025, ड्राफ्ट प्रकाशन 31 दिसंबर 2025

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]