होम

रायपुर, महासमुंद समेत 18 जिलों में आज भी आंधी तूफान, गरज के साथ होगी बारिश

Weather आज मौसम प्रणाली छत्तीसगढ़ Chhattisgarh

रायपुर। मौसम विभाग ने आज भी जशपुर,सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर, कोरबा, बिलासपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, कोंडागांव, कांकेर, बालोद, दुर्ग, बेमेतरा, रायपुर में तेज अंधड़ के साथ बादल गरजेंगे कुछ स्थानों में भारी बारिश की संभावना है। वहीं 18 मार्च को भी बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, जांजगीर, मुंगेली, बिलासपुर, कोरबा, कोरिया, कबीरधाम सहित कई क्षेत्रों में अंधड़ चलने व बादल गरजने की संभावना है।

19 और 20 मार्च को भी ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी, बारिश से तापमान में कमी के आसार भी हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में शनिवार शाम को मौसम ने अचानक करवट ली। रायपुर और आस-पास के इलाकों में तेज आंधी तूफ़ान भी आया और कई इलाकों हल्की बूंदा-बांदी भी हुई है। मौसम विभाग ने पहले ही पांच दिनों का अलर्ट जारी किया था।

छत्तीसगढ़ आज
बारिश

अगले 24 घंटों के दौरान देशभर मौसम की संभावित गतिविधि

skymetweather.com  के अनुसार आज अगले 24 घंटों के दौरान, 16 से 20 मार्च के बीच गंगीय पश्चिम बंगाल में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश संभव है। 17 मार्च को ओलावृष्टि भी संभव है।

16 से 19 मार्च के बीच विदर्भ में, 17 से 19 मार्च के बीच पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में, गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश, बिजली गिरने और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

आज 19 मार्च को ओडिशा और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। 16 और 20 मार्च को तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में और 17 और 18 मार्च को केरल में हल्की बारिश संभव है। 16 से 22 मार्च के बीच अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ बारिश की गतिविधियां संभव हैं।

17 मार्च रविवार आज का अंक ज्योतिष के साथ जानें शुभ मुहूर्त

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...