होम

अंतिम ओवर रहा रोमांचक… प्लेऑफ में पहुंची RCB, हार के बाद IPL से बाहर धोनी की टीम

RCB

CSK vs RCB Match: IPL 2024 के 68वें में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने प्लेऑफ का टिकट कटा लिया है. हार के साथ चेन्नई सुपर किंग्स का सफर यहीं खत्म हो गया. इस नॉकआउट मैच को RCB ने 27 रन से अपने नाम किया. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 191 रन ही बना सकी.

आखिरी ओवर का रोमांचक

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु RCB  से मिले टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी ओवर में प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए 17 रन की दरकार थी. महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद थे. यश दयाल के इस ओवर की पहली गेंद पर धोनी ने छक्का लगा दिया. यहां से फैंस और टीम को उम्मीद थी कि चेन्नई आसानी से प्लेऑफ में जगह बना लेगी, लेकिन दूसरी गेम पर धोनी कैच आउट हो गए. उसके बाद शार्दुल ठाकुर बैटिंग के लिए आए. तीसरी गेंद डॉट रही.

चौथी गेंद पर एक रन बना और ओवर की पांचवी गेंद पर ही RCB ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली, क्योंकि यह बॉल डॉट रही. आखिरी गेंद पर भी कोई रन नहीं बना और इसके साथ ही आरसीबी इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 191 रन ही बना सकी और आईपीएल 2024 से बाहर हो गई.

RCB के गेंदबाजों ने पूरी जान झोंक दी

उतार-चढ़ाव भरे रहे इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु RCB के गेंदबाजों ने पूरी जान झोंक दी. चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पारी की पहली गेंद पर कप्तान ऋतुराज गायकवाड बिना खाता खोले ग्लेन मैक्सवेल का शिकार बन गए. इसके बाद डेरिल मिचल (4 रन) के रूप में चेन्नई को 19 रन के स्कोर पर दूसरा झटका लगा. तीसरे विकेट के लिए अजिंक्य रहाणे और रचिन रविंद्र ने अर्धशतकीय साझेदारी जरूर की, लेकिन रहाणे 33 रन के निजी स्कोर पर लोकी फर्ग्युसन का शिकार बन गए.

RCB

CSK vs RCB Match इसके बाद चौथा विकेट रचिन रविंद्र के रूप में गिरा, जो मैच का बड़ा टर्निंग पॉइंट भी बना. रविंद्र 37 गेंद में 61 रन बनाकर रन आउट हो गए. रविंद्र के आउट होते ही सीएसके की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और एक के बाद एक दो विकेट और गिर गए. शिवम दुबे (7 रन) और मिचेल सेंटनर (3 रन) सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौटे. हालांकि, अंत में महेंद्र सिंह धोनी (25 रन) और रविंद्र जडेजा (नॉटआउट 42 रन) ने टीम को प्लेऑफ का टिकट दिलाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन आखिरी ओवर में मैच पलट गया.

इस बार जल्द आएगा मानसून, जानें IMD ने क्या बताया

पहले बैटिंग करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु RCB ने 218 रन का बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाया. इसमें टीम के टॉप-4 बल्लेबाजों की अहम भूमिका रही. फाफ डू प्लेसिस ने कप्तानी पारी खेलते हुए 39 गेंद में तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 54 रन बनाए. वहीं, कोहली के बल्ले से भी 29 दिनों में 47 रन की अच्छी पारी देखने को मिली.

इसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल रहे. रजत पाटीदार ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंद में 41 रन जोड़ दिए. वहीं, कैमरन ग्रीन 17 गेंद में 38 रन की धांसू नाबाद पारी खेली. उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के लगाए. दिनेश कार्तिक 6 गेंद में 14 रन और ग्लेन मैक्सवेल 5 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए.

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...