छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज, रायपुर में सबसे ज्यादा मामले

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण

🗓 रायपुर | 20 जून 2025। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने अपनी दस्तक दे दी है। प्रदेश में शुक्रवार को 11 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इन नए मामलों में से 10 मरीज रायपुर जिले से हैं, जबकि 1 मामला बिलासपुर से सामने आया है। यह जानकारी राज्य के कोरोना कंट्रोल एवं डिमांड सेंटर द्वारा साझा की गई है।

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में इस समय कुल 55 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से 43 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 12 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया है। अच्छी खबर यह है कि अब तक 94 संक्रमित मरीज पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

चार जिलों में फैल चुका संक्रमण

छत्तीसगढ़ राज्य में वर्तमान में चार जिलों में कोरोना सक्रिय है, जिनमें सबसे ज्यादा मामले राजधानी रायपुर से सामने आए हैं। हालात को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के सीएमएचओ (CMHO) को सतर्क रहने और कोविड निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की सख्ती

छत्तीसगढ़ विभाग ने कहा है कि संदिग्ध लक्षण वाले लोगों की तत्काल जांच कराई जाए और जरूरत पड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया जाए। साथ ही, कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने को भी कहा गया है।

चिकित्सा विशेषज्ञों की चेतावनी

छत्तीसगढ़ चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना का खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है। मानसून के साथ मौसमी बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ रहा है, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है। उन्होंने जनता से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और हाथों की नियमित सफाई करने की अपील की है।


🟠 सावधानी ही सुरक्षा है – स्वास्थ्य विभाग

“भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें, हल्के लक्षण नजर आएं तो जाँच अवश्य कराएं।”


🔗 यह रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग की आधिकारिक बुलेटिन और कोरोना कंट्रोल सेंटर से प्राप्त जानकारी पर आधारित है।

ये भी पढ़ें...

webmorcha.com

Swachh Survekshan 2024: स्वच्छता के क्षेत्र में महासमुंद, रायपुर, पाटन, कुम्हारी और आरंग को मिलेंगे पांच राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति के हाथों CM साय ग्रहण करेंगे सम्मान

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण
webmorcha.com

Swachh Survekshan 2024: स्वच्छता के क्षेत्र में महासमुंद, रायपुर, पाटन, कुम्हारी और आरंग को मिलेंगे पांच राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति के हाथों CM साय ग्रहण करेंगे सम्मान

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण
Edit Template