Aaj Ka Panchang: महादेव का दिन आज, जानें शुभ मुहूर्त और राहूकाल का सही समय

Aaj Ka Panchang 2025

Aaj Ka Panchang 02 June 2025: सनातन धर्म में किसी भी कार्य को शुभ दिन, शुभ तिथि, शुभ मुहूर्त देखकर शुरू किया जाता है. इन सबके बारे में जानने के लिए पंचांग की जरूरत पड़ती है. जिसकी मदद से आप आने वाले दिनों के शुभ और अशुभ समय के साथ सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय, चन्द्रास्त, ग्रह, नक्षत्र आदि के बारे में सारी जानकारी ले सकें. आइए इस पंचांग की मदद से आज 02 जून 2025, दिन सोमवार के उस समय की जानकारी लेते हैं. जिसमें आपके काम बिना परेशानी के पूरे हो सकते हैं.

Aaj Ka Panchang 2 जून 2025 का पंचांग

वारः सोमवार

विक्रम संवतः 2082

शक संवतः 1947

माह/पक्ष: ज्येष्ठ मास – शुक्ल पक्ष

तिथि: सप्तमी शाम 5 बजकर 35 मिनट तक तत्पश्चात अष्टमी रहेगी.

Jun 2025 rashiphal: इस माह इनका होगा भाग्योदय, मिलेगी आर्थिक उन्नति, इन्हें रहना होगा अलर्ट, जानिए जून में कैसा रहेगा आपका राशिफल

चंद्र राशि: सिंह रहेगी.

चंद्र नक्षत्र: मघा रात 10 बजकर 55 मिनट तक तत्पश्चात पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र रहेगा.

योग: व्याघात सुबह 8 बजकर 19 मिनट तक तत्पश्चत हर्षण योग रहेगा.

अभिजित मुहूर्तः सुबह 11 बजकर 40 मिनट से 12 बजकर 30 मिनट तक.

दृष्टमुहूर्त: कोई नहीं. Aaj Ka Panchang

सूर्योदयः सुबह 5 बजकर 29 मिनट पर होगा.

सूर्यास्तः शाम 7 बजकर 06 मिनट पर होगा.

राहूकालः सुबह 7 बजकर 10 से 8 बजकर 52 मिनट तक.

तीज त्योहार: बड़पूजा, बाबा बालकनाथ जयंती.

भद्राः रात 8 बजकर 34 मिनट से प्रारम्भ.

पंचकः नहीं है. Aaj Ka Panchang

आज का दिशा शूल

सोमवार को पूर्व दिशा में दिशाशूल रहता है (यात्रा वर्जित रहती है) यदि करनी आवश्यक हो तो दर्पण देखकर चौघड़िया मूहर्त में यात्रा प्रारंभ करें.

आज का चौघड़िया मुहूर्त Aaj Ka Panchang

अमृत चौघड़िया- सुबह 5 बजकर 29 मिनट से 7 बजकर 11 मिनट तक

शुभ चौघड़िया- सुबह 8 बजकर 53 मिनट से 10 बजकर 35 मिनट तक

चर चौघड़िया- दोपहर 1 बजकर 59 मिनट से 3 बजकर 41 मिनट तक

लाभ चौघड़िया- दोपहर 3 बजकर 41 मिनट से 5 बजकर 23 मिनट तक

अमृत चौघड़िया- शाम 5 बजकर 23 मिनट से 7 बजकर 05 मिनट तक

आज रात के चौघड़िया मुहूर्त Aaj Ka Panchang

चर चौघड़िया- शाम 7 बजकर 05 मिनट से रात 8 बजकर 23 मिनट तक

लाभ चौघड़िया- रात 10 बजकर 59 मिनट से 12 बजकर 17 मिनट तक

शुभ चौघड़िया – रात 1 बजकर 3 मिनट से 2 बजकर 53 मिनट तक

अमृत चौघड़िया- रात 2 बजकर 53 मिनट से अगली सुबह 4 बजकर 11 मिनट तक

चर चौघड़िया – अगली सुबह 4 बजकर 11 मिनट से 5 बजकर 29 मिनट तक

चौघड़िया मुहूर्त यात्रा के लिए विशेष रूप से शुभ है और अन्य शुभ कार्यों के लिए भी शुभ है.

ये भी पढ़ें...

Edit Template