तोषगांव धान खरीदी प्रभारी निलंबित, निरीक्षण में भारी अव्यवस्था उजागर

webmorcha.com

महासमुंद, 16 दिसंबर 2025: कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर धान खरीदी व्यवस्था की सख्ती से निगरानी जारी है। इसी क्रम में 12 दिसंबर 2025 को तहसीलदार के नेतृत्व में विकासखंड स्तरीय टीम द्वारा धान खरीदी केंद्र तोषगांव का निरीक्षण किया गया, जहां गंभीर अनियमितताएं पाई गईं।

निरीक्षण में क्या-क्या खामियां मिलीं

निरीक्षण के दौरान धान खरीदी केंद्र में कई स्तरों पर अव्यवस्था सामने आई।

  • धान की स्टेकिंग सुव्यवस्थित तरीके से नहीं की गई थी।

  • धान से भरे बारदानों के वजन में अंतर पाया गया।

  • खरीदी एवं भंडारण प्रक्रिया में नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था।

प्राधिकृत अधिकारी हटाए गए

अनियमितताओं को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित, तोषगांव के प्राधिकृत अधिकारी श्री विजय प्रधान को उनके पद से पृथक कर दिया गया है।

रायपुर में युथ कांग्रेस नेता का हंगामा, कार से कई वाहनों को मारी टक्कर, लोगों ने पकड़कर की पिटाई, Video

धान खरीदी प्रभारी निलंबित

इसके साथ ही धान खरीदी प्रभारी एवं समिति प्रबंधक श्री नकुल साहू को निलंबित करने की कार्रवाई की गई है। निलंबन अवधि में उन्हें कर्मचारी सेवा नियम 2018 के तहत जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।

निलंबन अवधि का मुख्यालय तय

निलंबन अवधि के दौरान श्री नकुल साहू का मुख्यालय जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, रायपुर (छत्तीसगढ़) की शाखा तोरेसिंहा निर्धारित किया गया है।

प्रशासन की सख्ती जारी

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की लापरवाही, अनियमितता या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी खरीदी केंद्रों पर लगातार निरीक्षण जारी रहेगा और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]