बिलासपुर छत्तीसगढ़। दो मंजिला बिल्डिंग से कूदकर युवक ने आत्महत्या कर ली है. घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है. घटना सरकण्डा थाना क्षेत्र के पाम इन्क्लेव कॉलोनी की है. मृतक प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था. बता दें कि घटना के वक्त वह घर के कमरे में अकेले था. बालकनी में आया और सीधे नीचे कूदकर जान दे दी. कमरे में पानी बोतल खाने-पीने का सामान मिला है. जमीन के लेनदेन में विवाद की आशंका जताई जा रही है. सरकण्डा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान जशपुर जिले के बगीचा निवासी विपिन अग्रवाल (Vipin agarwal) के रूप में की गई है. मृतक की उम्र करीब 30 साल है. फिलहाल सुसाइड की घटना के पीछे जमीन विवाद और प्रताड़ना की आशंका जताई जा रही है. पुलिस (Police) का कहना है कि कमरे की तलाशी ली गई है. परिजनों को बुलाया गया है. मामले की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.