होम

मौसम: रिटर्न हो रहा बारिश, छत्तीसगढ़, MP, ओडिशा समेत यहां बिगड़ सकता है मौसम

webmorcha.com

मौसम। IMD के अनुसार, देश के अलग-अलग हिस्सों में आज बारिश की संभावना है. 19 से 21 फरवरी के बीच छिटपुट बारिश होने की उम्मीद है. वहीं, ओडिशा में 1 या 2 जगहों पर घना कोहरा छा सकता है. छत्तीसगढ़ में इन दिनों न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के चलते ठंड कम हो रही है। वहीं, दूसरी ओर बंगाल की खाड़ी से इन दिनों प्रचुर मात्रा में नमी आ रही है। इसके प्रभाव से गुरुवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की वर्षा के आसार है।

जानें आज कैसा रहेगा मौसम?

स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार, झारखंड, नॉर्थ छत्तीसगढ़ और सिक्किम में हल्की से मीडियम बारिश हो सकती है. वहीं, नॉर्थ-ईस्ट मध्य प्रदेश, वेस्ट बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में एक या दो जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, नॉर्थ राजस्थान और वेस्टर्न यूपी के कुछ इलाकों में 19 से 21 फरवरी के बीच छिटपुट बारिश होने की उम्मीद है. वहीं, ओडिशा में 1 या 2 जगहों पर घना कोहरा छा सकता है.

कहां-कहां होगी बर्फबारी?

वहीं, जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, लद्दाख, मुजफ्फराबाद, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 17 फरवरी से बारिश और बर्फबारी शुरू हो सकती है. यह बर्फबारी आगे 21 फरवरी तक जारी रह सकती है. हालांकि, पहाड़ों पर मौजूद टूरिस्ट बर्फबारी का खूब मजा ले रहे हैं.

webmorcha.com
Weather

फिर बिगड़ गया मौसम

गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में नॉर्थ-ईस्ट एमपी, ईस्टर्न उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में हल्की से मीडियम बारिश हुई है. यहां बादल भी गरजे हैं. वहीं, नार्थ मध्य प्रदेश, राजस्थान और तमिलनाडु में एक-दो जगहों पर हल्की बारिश हुई है. पंजाब और ईस्टर्न उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में मीडियम बारिश हुई है.

Ank shastr: 15 फरवरी जानें अपना खास रंग और नंबर

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...