Weekly Horoscope 2024: इस सप्ताह इन राशियों के लिए होगा खास, जानें 12 राशियों का हाल

webmorcha.com Weekly Horoscope

Weekly Horoscope 2024: 16 December to 22 December 2024 (पंडित दीनदयाल उपाध्याय) : दिसंबर माह का तीसरा सप्ताह सोमवार से शुरु हो रही है। यह सप्ताह बहुत ही खास रहने वाली है। इसलिए कि ग्रहों उल्टी चाल चल रहे ग्रहों के राजकुमार बुध मार्गी हो जाएंगे साथ ही मास पौष मास प्रारंभ होगी. इस पूरे सप्ताह चंद्रमा मिथुन राशि से लेकर कन्या राशि में संचरण करेंगे.  बुध के मार्गी होने से और चंद्रमा के राशि परिवर्तन से सप्ताह में कई राजयोग बनेंगे. वहीं कुछ विशेष राशि के लोगों को लाभान्वित करने वाला है. जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह पढ़े अपना Weekly Horoscope…

webmorcha.com
मेष

मेष राशि Weekly Horoscope 2024

मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह करियर के क्षेत्र में अपेक्षा अनुरुप चेजेंस देखने को मिलने वाले हैं, जिनके लिए आप बहुत लंबे वक्त से प्रयासरत थे. आर्थिक दृष्टि के दृष्टि से सप्ताह की प्रारंभ बढ़िया रहेगी, धन आगमन होगा और आप कारोबार से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण निर्णय ले सकेंगे. विद्यार्थी वर्ग के लिए सप्ताह शुभ रहेगा, यदि किसी तरह के परिणाम या रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, तो संतोषजनक समाचार मिलेगा. बड़े भाई या पिता के साथ कुछ बहसबाजी होने की आशंका है, अपनी वाणी पर नियंत्रण करें क्योंकि कर्कश बोली के कारण शांत हुआ झगड़ा पुनः उभर सकता है. सीने में दर्द और भारीपन महसूस हो सकता है, जिस वजह स्वास्थ्य नरम लग सकती है.

webmorcha.com
वृषभ

वृषभ राशि Weekly Horoscope 2024

इस सप्तारह ग्रहों का सहयोग मिलने से इस राशि के लोग कार्यस्थल पर आकर्षण का केंद्र बनेंगे, दफ्तर के कई लोग आप जैसा बनने की कोशिश करेंगे. 17  दिसंबर तक कारोबार की स्थिति सामान्य रहेगी लेकिन इसके बाद से व्यापार में गति देखने को मिलेगी. युवा वर्ग को सोशल नेटवर्क पर एक्टिव रहना है क्योंकि इस सप्ताह करियर के लिए नए द्वार खुलने की संभावना है. भविष्य को सुरक्षित करने के उद्देश्य से म्युचुअल फंड, शेयर मार्केट या भूमि में निवेश कर सकते हैं. सेहत में सुधार होगा, अभी तक आप जिन स्वास्थ्य समस्याओं से परेशान थे, उसमें राहत मिलती दिखाई दे रही है.

webmorcha.com
मिथुन

मिथुन राशि Weekly Horoscope 2024

मिथुन राशि के जातकों को बुद्धि में बढ़ोत्तरी अर्थात  कि कुछ नए कौशल सीखने का अवसर मिलेगा. कारोबारी वर्ग को निवेश के लिए कोई बढ़िया प्रोजेक्ट मिलने की संभावना है, जिसमें आप अपनी जमा पूंजी भी खर्च कर सकते हैं . युवा वर्ग की पढ़ाई के प्रति दिलचस्पी बढ़ेगी, जिन लोगों की पढ़ाई बंद हो चुकी है वह फिर से एक नई शुरुआत करेंगे. अपने से बड़े सभी लोगों का यथोचित मान सम्मान करें और अपने से छोटों को स्नेह दें. जरूरत से अधिक आराम आपकी शारीरिक और मानसिक सेहत के लिए घातक हो सकता है, इसलिए आराम करने के बजाय काम में लगे रहने का प्रयास करें.

webmorcha.com
कर्क

कर्क राशि Weekly Horoscope 2024

इस राशि के जातकों को बुद्धिमान लोगों की संगति में रहने का अवसर मिलेगा, जो आपके विचारों में एक नया और सकारात्मक परिवर्तन लाने का काम कर सकते हैं.  व्यापारिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए किए गए प्रयास सार्थक साबित होंगे. युवा वर्ग इस सप्ताह अपना पूरा वक्त और फोकस करियर को बनाने पर खर्च करें, दोस्ती यारी, प्रेम संबंध को सीमित समय दें. जो लोग सिंगल है, उनका रिश्ता तय होने की संभावना है लेकिन ऐसे मामले में आपको जल्दबाजी दिखाने से बचना है. मां का सहयोग और सानिध्य प्राप्त होगा  जिससे आप आसानी से अपनी समस्याओं का निस्तारण कर सकेंगे. हल्का फुल्का सिर दर्द और कंधों में दर्द बना रहने की आशंका है.

webmorcha.com
सिंह

सिंह राशि Weekly Horoscope 2024

सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह अधीनस्थों को नेतृत्व करने का अवसर मिल सकता है.  कारोबारी वर्ग को कार्यों को कल के लिए छोड़ने की गलती नहीं करनी है, अन्यथा आप अवसरों से चूक सकते हैं. सप्ताह की शुरुआत में आत्मविश्वास कम होगा, आत्मविश्वास में वृद्धि के लिए सूर्य नमस्कार से दिन की शुरुआत करें और अपने गुरु से विचार विमर्श भी करते रहें.  गुरु और पिता का आशीर्वाद आत्मबल में बढ़ोत्तरी करने में मदद करेगा. अंधविश्वास, बुरी नजर और तंत्र-मंत्र जैसे जाल में फंसने की आशंका है क्योंकि कुछ लोग आपको भ्रमित करने की कोशिश कर सकते हैं. माइग्रेन पेशेंट की सेहत इस सप्ताह कुछ नरम रहने वाली है.

webmorcha.com
कन्या

कन्या राशि Weekly Horoscope 2024

इस राशि के मीडिया के क्षेत्र से जुड़े जातकों को सजग रहना है, मेल और मैसेज पर नजर बनाए रखें. कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्ति की संभावना है, जो आपके करियर के लिए काफी लाभदायक साबित हो सकती है. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए इस सप्ताह तेजी से  माल की खपत बढ़ेगी इसलिए व्यापार करने के साथ-साथ स्टॉक मेंटेनेंस पर भी फोकस रखें. युवा वर्ग विचारों को प्राथमिकता दें और अपने लक्ष्य को लेकर स्पष्ट रहें. सप्ताह के मध्य से बेफिजूल के कार्यों में समय खर्च होने की आशंका है, जिससे आपको बचना है. खर्चों की अधिकता रहेगी, सुख-सुविधाओं में भी विस्तार होने की संभावना है. मानसिक थकावट से बचने के लिए खुद की देखभाल और आराम के लिए वक्त निकालें.

webmorcha.com
तुला

तुला राशि Weekly Horoscope 2024

तुला राशि के जातकों को दूसरे के मामले में हस्तक्षेप करने से बचना है. कारोबारी वर्ग आर्थिक मामलों में सतर्क रहें, कोई भी बड़ा लेनदेन एक साथ करने से बचें. व्यक्तिगत विकास, रिश्तो में सामंजस्य और प्रेम की भावना को बढ़ावा देने के लिए यह सप्ताह काफी अनुकूल रहने वाला है. घरेलू समस्याओं को लेकर कुछ चिंतित हो सकते हैं, जिसके विषय में घर के बड़े बुजुर्गों से बातचीत करें. वाहन के रखरखाव पर खर्च करें क्योंकि खराब वाहन के कारण दुर्घटना होने की आशंका है.

webmorcha.com
वृश्चिक

वृश्चिक राशि Weekly Horoscope 2024

इस राशि के जातकों को इस सप्ताह कार्यस्थल की ओर से नई जिम्मेदारियां मिलने की संभावना है, जो आपको शुरुआती दौर में तो थोड़ी कठिन प्रतीत होगी लेकिन धीरे-धीरे आप इसमें निपुण हो जाएंगे. आपका सपोर्ट जीवनसाथी को निर्णय लेने और जटिल परिस्थितियों से आसानी से निपटने में मदद करेगा. जरूरतमंद लोगों की मदद करने का प्रयास करें कोशिश करें कि आप दूसरे लोगों के ज्यादा से काम आ सकें. पारिवारिक मुद्दे की चर्चा बाहरी व्यक्ति से करने से बचना है क्योंकि वह इसे आग की तरह फैलाने का काम कर सकते हैं. पौष्टिक और संतुलित भोजन का सेवन करें क्योंकि रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने की आशंका है.

webmorcha.com
धनु

धनु राशि Weekly Horoscope 2024

धनु राशि के जो जातक किसी फाइनेंस का काम करते हैं, वह अच्छी तरह से करें और पढ़े इसलिए इस सप्ताह आपसे कोई बड़ी चूक होने की आशंका है. जो  लोग दवा, सर्जरी इक्विपमेंट आदि का काम करते हैं, उन्हें अच्छा लाभ होता हुआ दिखाई दे रहा है.  लव पार्टनर के साथ अधिक बात करने के अवसर मिलेंगे, प्रेम संबंध और गहरा होगा. जीवनसाथी के साथ बाहर घूमने जाने का मौका मिलेगा लेकिन यात्रा के दौरान आपको पुरानी बातों की चर्चा करने से बचना है अन्यथा आप दोनों के बीच झगड़े होने के कारण पूरा ट्रिप खराब हो सकता है. सेहत के मामले में यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रहेगा, सप्ताहांत आप रोगों से मुक्त होंगे.

webmorcha.com
मकर

मकर राशि Weekly Horoscope 2024

इस राशि के नौकरी करने वाले जातकों के लिए सप्ताह लाभकारी है, आपके अटके हुए काम बनेंगे और जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं उन्हें योग्यतानुसार रोजगार मिलेगा. दूसरे लोगों के लिए रोल मॉडल बनेंगे, अपने आस पास के सभी लोगों से प्रशंसा  और मान सम्मान बटोरने वाले हैं. बिजनेस पार्टनर हो या लव पार्टनर दोनों ही लोगों से झूठ बोलने या बातें छुपाने से बचना है, संबंध को तरोताजा और जीवन भर चलाने के लिए रिश्ते में पारदर्शिता बनाए रखें. जीवनसाथी की सेहत नरम  होने के कारण थोड़ा परेशान हो सकते हैं. तो वहीं जिन दंपति की संतान कामना की इच्छा है, उनकी इच्छा पूरी होती हुई नजर आ रही है. सेहत इस सप्ताह आपका अच्छा रहने वाला है.

webmorcha.com
कुंभ

कुंभ राशि Weekly Horoscope 2024

कुंभ राशि वाले अपने कामों को लेकर अलर्ट रहें अन्यथा कार्यस्थल की ओर से आपके खिलाफ कोई कठोर निर्णय कदम उठाया जा सकता है. फुटकर कारोबारियो के मुनाफा कमाने के लिए यह सप्ताह उपयुक्त रहेगा. विपरीत परिस्थितियां होने पर युवा वर्ग उत्तेजित न हों, बल्कि धैर्य से काम लें. परिवार में भाई के साथ अनबन होने की आशंका लग रही है, इसलिए सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांत मन से बात करें, उत्तेजना न करें. चोट चपेट से बचकर रहने की जरूरत है, वाहन दुर्घटना अथवा रास्ते में किसी पत्थर की ठोकर या फिर घर में ही फर्श पर स्लिप होने से चोट लग सकती है.

webmorcha.com
मीन

मीन राशि Weekly Horoscope 2024

इस राशि जातकों  को इस सप्ताह कार्यों के त्वरित फल प्राप्त होने वाले हैं इसलिए किसी भी कार्य के प्रति लापरवाही और आलस्य न करें. बर्तन, लोहा और धातु का काम करने वाले लोगों को बढ़िया फायदा होने की संभावना है. युवा वर्ग अनावश्यक खर्चों से बचें और बेकार की दिखावेबाजी से दूर रहें. संतान को वाहन चलाने देने से रोकना है क्योंकि उसे चोट लगने की आशंका है.  स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को लेकर परेशान हो सकते हैं, चिंता के कारण सेहत और बिगड़ सकती है, जिससे आपको बचना है.

 (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. WebMorcha इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

होम पेज पर जाइए

https://webmorcha.com/google-launches-genie-in-india-now-it-works/

हमसे जुडिए

फेसबुक पर जाइए

ये भी पढ़ें...

Edit Template